12 Volt Battery Price: बैटरी अलग-अलग प्रकार की होती है और उनका उपयोग भी अलग-अलग होता हैं. 12 वोल्ट की बैटरी एक सामान्य बैटरी का ही प्रकार है जिसका उपयोग ऑटोमोबाइल और मोटर गाड़ियों में किया जाता है. बाजार में 12 वोल्ट की बैटरी अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है.
अक्शर लोग अपने लिए वैसे बैटरी का ही चयन करते है, जिसकी उन्हें जरुरत है. लेकिन बैटरी के अनुसार ही कीमत भी तय होता है. इसलिए, 12 वोल्ट की बैटरी की कीमत खरीदने से पहले सुनिश्चित अवश्य करे, ताकि आपको जरुरत के अनुसार बैटरी मिले. 2024 में 12 वोल्ट की बैटरी की कीमत में Up एंड डाउन हुआ है. इसलिए, निचे पोस्ट में सभी प्रकार के बैटरी की कीमत दिया गया है.
12 वोल्ट की बैटरी की प्राइस लिस्ट
12 वोल्ट की बैटरी की कीमत की बात करें तो यह दाम बैटरी के क्षमता पर निर्भर करता है ,जितने ज्यादा amp hr की बैटरी होगी उतना ज्यादा उसका दाम होगा। हम इस लेख के माध्यम से बैटरी के दाम की लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं जिससे उपभोक्ता को बैटरी की क्षमता और उसके दाम का अनुमान आसानी से हो पाएगा.
लेटेस्ट 12 वाल्ट बैटरी प्राइस लिस्ट 2024:
12 वोल्ट बैटरी की क्षमता | Price Range |
7 Ah | 1000 से 1050 Rs तक |
9 Ah | 1330 से 1450 Rs तक |
12 Ah | 1900 से 1970 Rs तक |
18 Ah | 2600 से 2700 Rs तक |
42 Ah | 6000 से 6050 Rs तक |
75 Ah | 8000 से 9000 Rs तक |
84 Ah | 1250 से 1290 Rs तक |
100 Ah | 15000 से 16000 Rs तक |
130 Ah | 16500 से 17000 Rs तक |
150 Ah | 16000 से 1750 Rs तक |
160 Ah | 20000 से 21500 Rs तक |
200 Ah | 25000 से 26500 Rs तक |
Note: अलग-अलग बैटरी कंपनी के अनुसार इसके प्राइस में थोड़ा बहुत उपर-निचे हो सकता है. इसलिए, कंपनी के अनुसार बैटरी प्राइस अवश्य चेक करे.
12 वोल्ट की बैटरी कैसे चुने?
आमतौर पर सही बैटरी चुनने का कोई तरीका नहीं होता है, हर व्यक्ति अपनी पसंद ना पसंद और फायदे नुकसान को देखते हुए बैटरी चुनता है। परंतु यदि उपभोक्ता की जेब को ध्यान में रखते हुए बैटरी की बात करें तो लिथियम आयन बैटरी लीड एसिड बैटरी की तुलना में महंगी होती है.
परंतु लिथियम आयन बैटरी की क्षमता लीड एसिड बैटरी की तुलना में काफी अधिक होती है वही लिथियम आयन बैटरी के रखरखाव पर उपभोक्ता को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है.
12 वोल्ट की बैटरी की क्षमता कितनी होती है?
12 वोल्ट की बैटरी की क्षमता की बात करें तो हम आसान भाषा में यह कह सकते हैं की बैटरी की क्षमता को amp hrs में मापा जाता है। प्रत्येक बैटरी की क्षमता अलग होती है उदाहरण के लिए यदि हम 50ah की क्षमता वाली 12 वोल्ट की बैटरी की बात करें तो यह बैटरी 50 घंटे के लिए एक एंपियर जितना करंट दे सकती है।
12 वोल्ट की बैटरी चार्ज करने में कितना समय लेती है?
12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए समय उस बैटरी की क्षमता पर निर्भर करता है। बैटरी जितने amp hr की होगी वह चार्ज होने में उतना ही समय लेगी. बैटरी जितनी ज्यादा पुरानी हो जाती है बैटरी चार्ज होने में उतना ही अधिक समय लेती है.
इसके अलावा 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने में चार्जर का भी बहुत बड़ा महत्व होता है, क्योंकि अलग-अलग चार्जर अलग-अलग amp के होते हैं जिससे बैटरी चार्ज होने की स्पीड पर प्रभाव पड़ता है। जितने ज्यादा एंपियर का चार्जर होगा बैटरी चार्ज होने में उतना ही कम समय लेगी।
चार्जर का प्रकार | चार्जिंग समय |
2 Amp Charger | 24 से 48 Hrs |
4 Amp Charger | 12 से 24 Hrs |
10 Amp Charger | 3 से 6 Hrs |
20 Amp Charger | 2 से 4 Hrs |
40 Amp Charger | 30 Min से 1 Hrs |
12 वोल्ट की बैटरी से क्या-क्या चल सकता है?
12 वोल्ट की बैटरी से उपभोक्ता 3600 वाट प्राप्त कर सकता है। एक 12 वोल्ट की बैटरी की औसत क्षमता 4000 से 8000 के बीच में हो सकती है । 12 वोल्ट की बैटरी से विभिन्न उपकरणों को चलाया जा सकता है.
आमतौर पर 12 वोल्ट की बैटरी से rv नौकाएं और अन्य वाहन चलने चलाए जाते हैं। कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां 12 वोल्ट की बैटरी को विभिन्न वाहनों में इस्तेमाल करती है ।वहीं 12 वोल्ट की फास्ट चार्जर बैटरी की बात करें तो इससे कार, बाइक ,ट्रक इत्यादि ऑपरेट किए जा सकते हैं.
12 वोल्ट बैटरी प्राइस – FAQs
जी हां ओवर चार्जिंग की वजह से बैटरी गर्म हो जाती है और धीरे-धीरे लीक होने की वजह से वह खराब भी हो सकती है।
जी हां बैटरी केस यदि फूल जाता है या बैटरी से अजीब सी बदबू आती है तो ऐसे में समय रहते ही बैटरी बदल लेनी चाहिए।
पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी को वोल्टमीटर से नापने पर आम तौर पर 12.6 वोल्ट का वोल्टेज मिलता है।
जी हां, धीमी चार्जिंग बैटरी के लिए फायदेमंद मानी जाती है।
भारत में, 12 वोल्ट की बैटरी की कीमत 1500 से 5,000 रूपये तक है. 12 वोल्ट बैटरी की कीमत बैटरी की क्षमता, प्रकार और निर्माता पर निर्भर करता है. यदि बैटरी की क्षमता अधिक है, तो कीमत भी अधिक होगा.
Related Post: