12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें – जाने सबसे आसान प्रक्रिया

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर काम अधिकतर बिजली से ही होता है। यानी इलेक्ट्रिसिटी से ही होता है। चाहे आपको घर पर किसी मशीन या घर पर लाइट का इस्तेमाल करना हो, पंखे का इस्तेमाल करना हो या फिर कोई अन्य कार्य। हर जगह बिजली का ही इस्तेमाल होता है। बड़ी फैक्ट्री और कंपनियों में भी बिजली की खपत काफी ज्यादा है। ऐसे में बढ़ती बिजली के रेट आपको परेशान तो जरूर कर सकते हैं।

लेकिन मार्केट में 12 वोल्ट की बैटरी भी उपलब्ध है। जिसे आप चार्ज करके इलेक्ट्रिसिटी की खपत को पूरा कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पूरी जानकारी देने वाले हैं कि 12 वोल्ट की बैटरी क्या होती है और आप इसे आसानी से बिल्कुल कम खर्चे पर कैसे चार्ज कर सकते हैं और चार्ज करके कैसे बिजली की कमी को पूरा कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख के अंत तक जरूर बन रहे, ताकि पूरी जानकारी आपको समझ आ जाए।

12 वोल्ट की बैटरी क्या है?

12 वोल्ट की बैटरी एक काफी अच्छी बैटरी है,जिसे आप चार्ज करने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बैटरी की खास बात यह है कि इसे चार्ज करने के लिए काफी कम खर्च आता है और आप इस उत्पादित बिजली का इस्तेमाल अपने घर के लिए या फिर ऑफिस या कंपनी के लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: इन्वर्टर बैटरी खराब होने के कारण

12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें

देखिए यह बात तो हम समझ गए हैं कि 12 वोल्ट की यह बैटरी आपके बड़े काम की है। इस बैटरी को आप चार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन 12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें, इससे पहले आपको कुछ सावधानी भी बरतनी होगी।

बहुत लोग ऐसे होते हैं,जो 12 वोल्ट की इस बैटरी का इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन उन्हें चार्ज करना नहीं आता है। चार्ज करते समय वह कुछ गलतियां कर देते हैं। चलिए हम एक-एक करके बताते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना है।

12 वोल्ट की बैटरी जब भी चार्ज करें, तो ध्यान रहे कि आप इस बैटरी के लिए बने विशेष चार्जर का ही इस्तेमाल करें। बहुत लोग गलत चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। उससे बैटरी तो चार्ज होने लगती है, लेकिन धीरे-धीरे आपकी बैटरी खराब हो सकती हैl

जब आपकी बैटरी चार्ज हो जाए,तो आपको इसे चार्जिंग से हटाना होगाl बहुत लोग बहुत बड़ी गलती कर देते हैं। चार्जिंग होने के बाद भी बैटरी को चार्जिंग पर लगा छोड़ देते हैं कि और ज्यादा चार्जिंग हो जाएगी। लेकिन इससे बैटरी पर गलत प्रभाव पड़ता है और आपकी बैटरी डेड भी हो सकती है।

  • बैटरी को आग या गर्म स्थान से दूर रखें।
  • बैटरी के माइनस और प्लस पॉइंट को न छुएं।
  • बैटरी को चार्ज करते समय, इसे सूर्य की रोशनी दूर रखें।
  • माइनस और प्लस पॉइंट रखे, ताकि चार्ज समय पर हो

12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें?

12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए आप दो तारीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दोनों ही तरीके आपके लिए सुरक्षित भी है और अच्छे भी है।

12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए एक तो आप स्पेशल चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं । चार्जर की सहायता से आप इस बैटरी को चार्ज करें। अगर आप बिजली की सहायता से इस बैटरी को चार्ज नहीं करना चाहते हैं, तो आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है ।

आप सोलर पैनल की सहायता से अपनी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज करने में खर्चा कम आएगा। चार्जर की मदद से आप आसानी से बैटरी को चार्ज कर सकती है। चलिए अब हम आपको यह जानकारी देते हैं कि सोलर पैनल की मदद से आप कैसे अपनी बैटरी को चार्ज करें।

सोलर पैनल का इस्तेमाल करके बैटरी चार्ज करें

12 वोल्ट की बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने की प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं। ध्यान से पढ़ने के बाद ही अपनी बैटरी को चार्ज करें।

सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज करने के लिए आपके पास लगभग 50 वॉट तक का सोलर पैनल होना चाहिए और आपके पास 12 वोल्ट की बैटरी होनी चाहिए। इसके बाद आप चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

12 वोल्ट की बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने के लिए सोलर पैनल के पॉजिटिव टर्मिनल को बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ दें और सोलर पैनल के नकारात्मक टर्मिनल को बैटरी के नकारात्मक टर्मिनल से जोड़ दें।
बैटरी को सुरक्षित चार्ज करने के लिए वोल्टेज का भी इस्तेमाल करें। इससे 12 वोल्ट की बैटरी सुरक्षित चार्ज हो जाएगी।
ध्यान रहे सोलर पैनल को उसी जगह पर रखें, जहां पर सीधी धूप आती है।

जिस जगह पर ज्यादा धूप आती है। उसी जगह पर सोलर पैनल को फिट करना ताकि ज्यादा से ज्यादा धूप सोलर पैनल पड़े और आपकी बैटरी जल्दी और तेजी से चार्ज हो।

Read More: 12 वोल्ट की बैटरी की कीमत

12 वोल्ट की बैटरी चार्ज हो चुकी है या नहीं कैसे पता चलेगा?

देखें जब आप बैटरी को चार्जिंग पर लगा देंगे, तो निरीक्षण करना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। बहुत लोग बैटरी को चार्जिंग पर लगी रहने देते हैं,बैटरी  फिर बाद में खराब हो जाती है। आप बिल्कुल भी ऐसा ना करें।

आप वोल्टेज और करंट रीडिंग के माध्यम से अपनी बैटरी की चार्जिंग को चेक कर सकते हैं। जैसे-जैसे बैटरी चार्ज होती जाएगी,वैसे-वैसे वोल्टेज बढ़ती जाएगी। अगर सर्दियों का मौसम है, तो बैटरी थोड़ी देरी से चार्ज होगी। क्योंकि सर्दियों में धूप कम निकलती है। अगर गर्मी का मौसम है, तो बैटरी सोलर पैनल से बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगी और आप की बैटरी सुरक्षित भी होगी।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी समझ में आ गई होगी। अन्य लोगों के साथ भी इस पोस्ट को शेयर करना ताकि उन्हें भी 12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें यह जानकारी प्राप्त हो सके। अगर आपको बैटरी के बारे में कोई भी प्रश्न पूछना है,तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करें।

सामान्य प्रश्न FAQs

Q. 12 वोल्ट की बैटरी में कितना चार्ज होता है?

सामान्य 12 वोल्ट की बैटरी लगभग 40-100AH तक होता है. लेकिन कुछ टाइप बैटरी है, जो इतना चार्ज होता है. जैसे;
>> कार बैटरी: 40-100AH
>> मोटरसाइकिल बैटरी: 2-30AH
>> UPS बैटरी: 7-150AH
>> सोलर पैनल बैटरी: 20-200AH
>> ट्रक बैटरी: 100-2000AH

Q. आपको कैसे पता चलेगा कि 12v की बैटरी कब फुल चार्ज होती है?

12v की बैटरी लगातार 12 या 24 घंटे चार्ज होने पर फुल होता है. यदि आपको ऐसे पता नही चलता है, तो 12 वोल्ट की बैटरी को मल्टीमीटर में मापे, यदि उसका रीडिंग 12.6 वोल्ट है, तो इसका मतलब है कि बैटरी फुल चार्ज है.

Q. 12 वोल्ट की बैटरी में कितना करंट होना चाहिए?

12v की बैटरी में लगभग 5.0 ऐम्पियर , 2.4 ओम करंट होना चाहिए.

Q. 12v बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती है?

एक 12v की बैटरी को चार्ज होने में न्यूनतम समय 2 घंटा होता है, पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 2 से 4 घंटा का समय लगता है. यदि आपकी बैटरी पूरी तरह से सही है, तो इससे कम समय में भी चार्ज हो सकता है.

Q. 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए कितना समय लगता है?

12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए अधिकतर 10 एंपियर चार्जर का उपयोग किया जाता है। इस चार्जर का उपयोग करना सुरक्षित भी है और इसका रिजल्ट भी बढ़िया है‌। इस चार्जर से बैटरी को चार्ज करने के लिए लगभग 4 घंटे से 5 घंटे का समय लग सकता है।

Leave a Comment