जब हम इन्वर्टर खरीदते है तो उस समय इन्वर्टर के साथ एक अच्छी ब्रांड बैटरी का भी चयन करना होता है. बता दे, अगर आप अच्छी ब्रांड का इन्वर्टर खरीदते है, साथ में बेहतर क्वालिटी की बैटरी भी लेना होगा. इन्वर्टर बैटरी के रूप में Exide Battery एक विकल्प होगा, जो लंबे समय तक चलती है. अगर आप एक्साइट बैटरी का चयन कर रहे है तो आपको इसे खरीदने से पहले एक बार इसकी कीमत का पता जरूर कर लेना चिहिए.
जब भी आप एक्साइट बैटरी खरीदने जाए तो बैटरी खरीदने से पहले इसकी कीमत जरूर पता करे. आपकी जानकारी के लिए हमने Exide Battery लिस्ट के साथ विभिन्न जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जिसके बारे में आपको जानना बेहद आवश्यक है. आइए एक्साइड इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट का विवरण देखते है:
एक्साइड इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट 2024
Battery and Model Name | Price |
Exide IPST1500 150AH Tubular Battery | 9200 रूपये |
EXIDE INVA TUBULAR IT500 150AH Battery | 13499 रूपये |
Exide Inva Master IMST1500 150AH Tubular Battery | 10499 रूपये |
Exide Inva Gold IGST 1500 150Ah Tubular Inverter Battery | 9199 रूपये |
Exide Insta Brite IBTT1500 150Ah Tall Tubular Battery | 9200 रूपये |
Exide Inva King IKST1500 150AH Tubular Battery | 8199 रूपये |
EXIDE INVA MASTER IMTT1800 180AH TALL TUBULAR BATTERY | 13499 रूपये |
EXIDE EL150L 150AH TUBULAR BATTERY | 8499 रूपये |
Exide Boss BTT1500 150Ah Tall Tubular Inverter Battery | 8999 रूपये |
Exide InvaHomz IHST1500 TubularInverter Battery | 7999 रूपये |
एक्साइड 100Ah इन्वर्टर बैटरी प्राइस
एक्साइट ब्रांड बैटरी में यह सबसे कम Capacity वाली बैटरी है परंतु यह लंबे समय तक चलती है. अगर इसकी कीमत की बात करे तो आमतौर पर Exide 100 Ah Inverter Battery आपको भारतीय बाजार में लगभग 8 से 9 हजार रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. Exide 100 Ah Inverter Battery की विस्तार जानकारी नीचे Table में दी गई है.
Battery Brand | Exide Battery Brand |
Capacity | 100 Ah |
Voltage | 12 V |
Type Of Battery | Short Tubular |
Warranty | 48 Months Warranty |
Inverter Support | All Brands & All Types of Inverter |
Dimension (L X B X H) In mm | 555 X 250 X 350 mm |
Update Price In Rs. | 8,000 To 9,000 Rs. |
एक्साइड 135Ah इन्वर्टर बैटरी प्राइस
Exide 135 Ah inverter Battery घरेलू इन्वर्टर सिस्टम के लिए तथा उच्च बैकअप क्षमता के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. बता दे, यह बैटरी ब्रांड टिकाऊ है और इसे कई वर्षो तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस बैटरी की सबसे अच्छी खासियत यह है की यह तेजी से चार्ज होती है जिससे बिजली की खपत भी कम होती है. इसके चलते इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको बैटरी डीलर से या फिर किसी Battery Shop से 12,000 से 13,500 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी.
Battery Brand | Exide Battery Brand |
Capacity | 135 Ah |
Voltage | 12 V |
Type Of Battery | Tubular Battery |
Warranty | 42 Months Warranty |
Inverter Support | All Types of Inverter Support |
Dimension (L X B X H) In mm | 505 X 222 X 257 mm |
Charging Current | 10.5 Ampere |
Battery Price | 12,000 To 13,500 Rs. |
एक्साइड 150Ah इन्वर्टर बैटरी की कीमत
एक्साइड 150Ah इन्वर्टर बैटरी की कीमत विभिन्न मॉडल्स के आधार पर भिन्न हो सकते है. इसके चलते यह बैटरी आपको भारतीय बाजारों में लगभग 16,300 से 18,100 रुपए तक बाड़ी आसानी में मिल जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में इसकी कीमत में थोड़ा सा अंतर आ सकता है. इसकी कीमत आप इसकी Official Website से भी पता कर सकते है.
Battery Brand | Exide Battery Brand |
Capacity | 150Ah |
Battery Types | Tubular Long Life Battery |
Warranty | 48 Months |
Voltage | 12 V |
Price Range | 16,300 से 18,100 Rs. |
एक्साइड 180Ah इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट
एक्साइड 180Ah इन्वर्टर बैटरी की कीमत की बात करे तो यह आपको 20 हजार से 21 हजार रुपए में मिल जाएगी और इसके चलते यदि इसकी मुख्य विशेषता की बात करे तो इसमें चार्जिंग और डिस्चार्ज की लगभग 1000 से भी अधिक cycles दी है. जिससे की यह सिद्ध होता है की यह एक प्रकार की Long Life बैटरी है.
Battery Brand | Exide Battery Brand |
Category | Inverter Battery |
Battery Capacity | 180 Ah |
Battery Types | Tall Tubular Plate |
Price Range | 20,000 To 21,000 Rs. |
एक्साइड 200Ah इन्वर्टर बैटरी की वारंटी और कीमत
एक्साइड 200Ah इन्वर्टर बैटरी की वारंटी की बात करे तो इस बैटरी में 60 माह यानी पूरे 5 वर्ष की बैटरी वारंटी होती है और इसकी कीमत की बात करे तो यह बैटरी आपको बाजार में लगभग 25 से 28 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी.
Battery Brand Name | Exide Battery Brand |
Material | Plastic |
Warranty | 60 Months (42 Months Full Replacement + 18 Months Pro Rata) |
Battery Capacity | 200 Ah |
Voltage | 12 V |
Price Range | 25,000 To 28,000 Rs. |
FAQs: Exide Inverter Battery Price List
आपकी जानकारी के लिए बता दे, एक्साइट बैटर भारत का नंबर वन ब्रांड है. इसके चलते यदि इसके जीवनकाल की बात करे तो यह 6 से 7 वर्ष तक तो आसानी से चल जाएगी.
एक्साइट ब्रांड बैटरी की कीमत बैटरी की कैपेसिटी पर निर्भर होती है यह बैटरी आमतौर पर 100 से 200 Ah कैपेसिटी की होती है जिसकी कीमत लगभग 8 हजार से 28 हजार तक की हो सकती है.
अगर आप एक्साइट ब्रांड बैटरी में 80 एंपीयर का चयन करते है तो यह आपको लगभग 6,000 रुपए में मिल जाएगी.
Related Posts: