दिन-प्रतिदिन बैटरी का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में यह ओर भी ज्यादा होने वाले है. इसके चलते हम आपने दैनिक उपयोग के लिए नई बैटरी तो खरीद लेते है परंतु हम इसका समय पर मेंटेनेंस नही कर पाते है. जी हां, बैटरी के मेंटेनेंस में ज्यादा कुछ नही होता है केवल इसमें आपको उचित समय अंतराल में पानी ही डालना होता है. क्या आपको पता है की बैटरी में कौनसा पानी डाला जाता है? अगर नही तो आइए, जानते है की बैटरी में कौनसा पानी डाला जाता है?
यदि आप चाहते है की आपकी बैटरी लंबे समय तक चले तो फिर आपको अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का ही उपयोग करना है परंतु आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की बैटरी ब्रांडेड हो या नही आपको इसमें समय पर पानी तो डालना ही होगा. अगर पानी समय पर नही डालते है तो इससे आपकी बैटरी पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है.
बैटरी में कौन सा पानी डाले?
हमेशा बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर ही डाले, क्योंकि डिस्टिल्ड वाटर में कोई अशुद्धियाँ नहीं होती हैं, जो बैटरी के लिए अच्छा होता है. डिस्टिल्ड वाटर का पीएच मान (pH) 7 के आसपास होता है, जो अन्य पानी के मुकाबले बेहतर होता है. बैटरी में अन्य प्रकार के पानी डालने से बैटरी को नुकसान हो सकता है.
उदाहरण के लिए, नल का पानी में अशुद्धियाँ होती हैं, जो बैटरी की प्लेटों पर जम कर बैटरी की क्षमता को कम कर सकती हैं, जिससे उसका बैकअप कम होने के साथ उसे खराब भी कर सकता है.
बैटरी में पानी डालते समय निम्न बातों का ध्यान रखे:
- पानी डालने से पहले बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर लें.
- बैटरी के ढक्कन को खोलने से पहले, बैटरी को धातु के किसी भी भाग को न छुए.
- बैटरी के ढक्कन को खोलने और बंद करने के लिए साफ और सूखे कपड़े का उपयोग करें.
- पानी डालने के बाद, बैटरी के ढक्कन को ठीक से बंद कर दें.
Note: बैटरी में सही प्रकार के पानी डालने से बैटरी की लाइफ और उसका बैकअप बढ़ सकता है.
बैटरी में पानी क्यों डाला जाता है?
बैटरी में पानी डालने की प्रक्रिया एक तरह का मेंटेनेंस तकनीक है जिसमे बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट में पानी डाला जाता है. यह प्रक्रिया बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट की गुणवत्ता को बनाए रखना तथा बैटरी लंबे समय तक चले. इसके अलावा बैटरी में पानी इस लिए भी डाला जाता है ताकि बैटरी को सही तापमान पर रखन में मदद मिले, जिससे इसका प्रदर्शन बना रहे.
बैटरी में ऐसा पानी डालना चाहिए जिसका पी.एच मान लगभग 5 हो और TDP Value 50 से कम हो लेकिन फिर भी आपको बता दे की ऐसा पानी तो केवल डिस्टिल्ड वाटर ही होता है. बैटरी निर्माता कंपनी के अनुसार बैटरी के लिए सबसे सुरक्षित पानी Distilled Water ही होता है जो बैटरी की प्लेट्स पर गलत प्रभाव नही डालता है और इससे बैटरी की Life कम भी नही होती है.
बैटरी का पानी कितने दिन में बदलना चाहिए?
बैटरी के पानी को लगभग 22 से 25 दिनों के अंतराल पर चेक कर लेना चाहिए तथा बैटरी में पानी डाल देना चाहिए. बैटरी का पानी उचित समय पर बदलना आवश्यक होता है लेकिन यह आपके उपयोग पर निर्भर होता है की आपकी बैटरी कितना चलती है तथा उपयोग के अनुसार ही आपको पानी डालना चाहिए.
अगर आप किसी कारण से उचित समय पर पानी नही डालते है और लगातार बैटरी का उपयोग करते रहते है तो फिर आपको इसका प्रभाव बैटरी पर जरूर दिखाई देगा और इससे आपकी बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगेगी तथा बैटरी की लाइफ कम होती चले जाएगी.
इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने का तरीका
इन्वर्टर बैटरी में पानी डालने के कई तरीके हो सकते है परंतु हम आपको सरल तरीके से बैटरी में पानी डालना बताएंगे, जो की बेहद सरल है. इस विधि में आपको केवल एक छोटी बोतल की जरूरत होगी.
- सबसे पहले आपको अपने इन्वर्टर बैटरी को बंद कर देना है और यदि आपकी इन्वेंटर बैटरी गर्म है तो फिर ठंडे होने का इंतजार करे.
- इसके बाद जब आपकी इन्वर्टर बैटरी पूरी तरह से ठंडी हो जाए तब आपको बैटरी के टॉप पर लगे 3 से 4 बोल्ट को प्लायर की मदद से खोल देना है.
- फिर आपको एक छोटी पानी की बोतल लेनी है जिसका मुंह थोड़ा छोटा हो.
- उस बोतल में आपको लगभग आधी से थोड़ी कम बोतल Distilled Water से भर लेनी है.
- फिर आपको हल्के हाथों से तथा पतली धार से पानी बैटरी में डाल देना है ध्यान रखे आवश्यकता अनुसार बोतल को धीरे-धीरे टेढ़ा करे ताकि पानी लगातार धार में जा सके.
- इन्वर्टर बैटरी में पानी भरते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की बैटरी में इतना ही पानी डाले की पानी बहार न आए.
- यदि आप थोड़ा कम पानी डालते है तो चलेगा पर पानी बहार नही निकलना चाहिए.
क्या बारिश का पानी बैटरी में डाल सकते है?
कई लोगो का ऐसा मानना है की बारिश का पानी एक दम साफ सुथरा होता है, तो हम इसका उपयोग बैटरी में कर सकते है परंतु ऐसा नही है. जी हां, बारिश का पानी बैटरी में डालना सही नही है क्योंकि यह शुद्ध पानी नही होता है. सबसे शुद्ध पानी डिस्टिल्ड वाटर ही होता है क्योंकि इसका पीपीएम 5 होता है और वही वर्षा का पानी 20 पीपीएम तक होता है.
ऊपर दिए गए आंकड़े से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की वर्षा का पानी बैटरी में उपयोग नही करना चाहिए, क्योंकि डिस्टिल्ड पानी के एक दम शुद्ध पानी होता है वही वर्षा के पानी को फिल्टर करके भी इस्तेमाल नही किया जा सकत है.
क्या AC का पानी बैटरी में डाल सकते है?
लोगो का मानना है की AC का पानी बैटरी में डाल सकते है क्योंकि इस पानी की TDP लगभग 40 से 45 के आस-पास होती है. इसके चलते यदि हम इस पानी के पी.एच मान की बात करे तो, AC से निकलने वाले पानी का पी.एच मान 6 से अधिक होता है और बैटरी में डालने वाले पानी का पी.एच मान 5 होना चाहिए है.
यानी AC से निकलने वाला पानी बैटरी के लिए उपयुक्त नही है इसलिए हमे AC वाला पानी बैटरी में नही डालना चाहिए. यदि आप AC पानी का बैटरी में डालते है तो इससे आपकी बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी और बैटरी भी कम समय में ही डिस्चार्ज हो जाएगी.
Related Post:
बैटरी के पानी से सम्बंधित FAQs
आपको बैटरी के अंतर केवल Distilled Water ही डालना है, यानी पानी बैटरी के लिए उपयुक्त है. समय-समय पर बैटरी में पानी डालने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है.
जी हां, बैटरी का पानी हमारी त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि इसमें सल्फ्यूरिक एसिड जैसे कुछ खतरनाक रासायनिक तत्व होते है जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होते है.
जी नही, बैटरी में नॉर्मल पानी डाल सकते है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में अशुद्धियां हो सकती है जो की आपकी अच्छी-खासी बैटरी को भी खराब कर देती है.
बैटरी एक एनोड और एक कैथोड से मिलकर बनी होती है, जब एनोड और कैथोड तीसरे पदार्थ से जुड़े होते है जो बिजली का संचालन करता है.
बैटरी में आरो का पानी बिलकुल नही डाल सकते है, क्योंकि इससे बैटरी की बैकअप में कमी होती है. इसलिए, हमेशा डिस्टिल्ड वाटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
बैटरी का पानी सल्फ्यूरिक एसिड है जिसे पीना खतरनाक हो सकता है. क्योंकि इसमें विषाप्त रसायन होते है. यदि आप इसका सेवन गलती से भी कर लेते है तो इससे आपके शरीर के आंतरिक अंग प्रभावित होते है.