दिन प्रति दिन शहरों एवं गाँवो में रिक्शा की संख्या पड़ती ही जा रही है. क्योंकि, डीजल रिक्शा से इलेक्ट्रिक रिक्शा सस्ता है. यही कारण है की लोग आज के समय इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदना ज्यादा पसंद करते है. यदि आप भी इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने का मन बना रहे है तो फिर आपको इसकी कीमत की जानकारी आवश्य होना चाहिए.
इलेक्ट्रिक रिक्शा खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको किसी प्रकार की गैस, पेट्रोल या डीजल डालने की जरूरत नही होती है. इलेक्ट्रिक रिक्शा को केवल आपको चार्ज कर के चलाना होता है. इसमें आपका बिजली बिल थोड़ा ज्यादा आ सकता है. आइए 2024 में बैटरी रिक्शा का कीमत जानते है.
नया बैटरी रिक्शा कितने का है?
यदि आप नया बैटरी रिक्शा ले रहे है तोइसकी कीमत अलग-अलग शहरों और ब्रांड्स पर निर्भर करती है. परंतु आमतौर पर बैटरी रिक्शा की कीमत लगभग 1,50,000 से 1,80,000 रुपए तक हो सकती है. यदि आप रिक्शा किस्तों पर लेते है या रिक्शा फाइनेंस करवाते है तो उसका ब्याज देना पड़ सकता है. लेकिन बैटरी रिक्शा का कीमत इस प्रकार है.
Ricksha Brand Name | Ricksha Price Range |
Atul Elit Plus | 1.10 से 1.20 लाख रुपए तक |
YC Electric Yatri Super | 1.60 से 1.70 लाख रुपए तक |
Mahindra Treo | 1.70 से 2 लाख रुपए तक |
Mayuri Deluxe E-Rickshaw | 1.40 से 1. 45 लाख रुपए तक |
Piaggio Ape E-City | 2 से 2.5 लाख रुपए तक |
5 बैटरी वाला रिक्शा कितने का है?
यदि आप 5 Seater वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा लेना चाहते है तो फिर आपको इसकी कीमत की जानकारी होना चाहिए. नीचे टेबल में इसकी कीमत बताई गई है.
Ricksha Brand Name | Ricksha Price Range |
5 seater Speego Electric Battery Rickshow | 1,30,000 से 1,40,000 रुपए तक |
5 Seater Jessun Battery Rickshow | 1.2 से 1.3 लाख रुपए तक |
SSB Auto E Rickshaw | 1,55,000 से 1,60,000 रुपए तक |
ई रिक्शा लोडिंग की कीमत कितनी है?
अगर आपका लोडिंग का कम है तो आपके लिए ई रिक्शा लोडिंग एक अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत टेबल में दे रखी है.
E- Rickshaw Loading Brand Name | E- Rickshaw Loading Price Range |
Mahindra Treo Zor | 2.5 लाख से 2.6 लाख रुपए तक |
Mahinda Alpha Plus | 2.7 लाख से 2.85 लाख रुपए तक |
Piyajiyo Aape Extra LDX | 2.45 से 2.50 लाख रुपए तक |
Bajaj Maxico C | 2.80 से 2.90 लाख रुपए तक |
बजाज ई रिक्शा की कीमत
बजाज ई रिक्शा की कीमत इसकी बैटरी क्षमता, ब्रांड और मोटर के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है.
Ricksha Brand Name | Ricksha Price Range |
Bajaj Compact RI | 2.30 से 2.45 लाख रुपए तक |
Bajaj Maxima Z | 1.90 से 2.05 लाख रुपए तक |
Piyajiyo Aape e city | 2 से 2.10 लाख रुपए तक |
FAQs – बैटरी रिक्शा कितने का है
सबसे अच्छा बैटरी रिक्शा Mahindra Treo है जिसकी कीमत 1,70,000 के आस-पास है, इसकी बैटरी पिकअप और मोटर काफी अच्छी है जिसके कारण लोग इसे पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, यदि आपके रिक्शा की बैटरी लैड की हो तो फिर यह लगभग 60 से 65 किलोमीटर चल सकती है. वही अगर बैटरी लिथियम की हो तो इसकी क्षमता बढ़ जाती है और ये 70 से 80 किलोमीटर तक चल सकती है.
एक रिक्शा को चार्ज करने के लिए लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है इस हिसाब से लगभग 9 यूनिट बिजली आती है.
भारत में ऑटो रिक्शा निर्माता में बजाज ऑटो, अतुल ऑटो लिमिटेड, ओकुलस ऑटो, केरल ऑटो मोबाइल लिमिटेड, फोर्स मोटर्स, महिंद्रा और खालसा ऑटो शामिल है.
ई रिक्शा शोरूम लेने के लिए 25 हजार रूपये तथा ई-रिक्शा के लिए कुल कीमत की 5 परसेंटेज राशि डाउन पेमेंट के रूप में करना होगा. ध्यान दे, अलग-अलग बैंक के अनुसार डाउन पेमेंट अलग हो सकता है.
Related Posts: