कार में बैटरी सबसे अभिन्न अंग होता है, यह कार का इंजन शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा कार में सभी विद्युत उपकरणों को नियंत्रित करता है. जब आपको अपनी कार को चालू करने में कोई समस्या आए तो आपको एक बार बैटरी पर जरूर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि हो सकता है की आपकी बैटरी ही खराब हो और आपकी इस पर नजर ही नही हो. आपको ऐसा इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि जब आपकी कार स्टार्ट न हो रही है तो फिर आपको लगता है की कार के इंजन में काम आ गया होगा परंतु ऐसा नही आपको एक बार बैटरी पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए.
यदि कार रखते है परंतु आपको जानकारी नही है की कार की बैटरी कितने दिनों में बदलना चाहिए? तो फिर यह पोस्ट खास आपके लिए ही तैयार किया है. क्योंकि कई लोग ऐसे होते है जिन्हे कार की बैटरी बदलने का समय नही पता होता है. यहाँ कार की बैटरी बदलने का सही समय बताया गया है.
कार की बैटरी बदलने का सही समय कब है?
कार की बैटरी को बदलने की आवश्यकता उसकी अवस्था पर निर्भर करती है. परंतु सामान्य तौर पर कार की बैटरी की लाइफ 3 से 5 वर्ष के बीच होती है.
जब कार की बैटरी में गाड़ी स्टार्ट न होना, लाइट्स कमजोर पड़ना आदि जैसे समस्या होने लगती है, तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब हो रही है. इसलिए आपको समय-समय पर बैटरी की जांच करवाना और चार्ज स्टेटस की निगरानी रखना जरुरी है ताकि आप कार की बैटरी में आने वाली समस्या से बच सके. यदि आपको लगता है कि बैटरी खराब हो रही है, तो मिस्त्री से सुझाव ले सकते है.
हमें कार की बैटरी कब बदलनी चाहिए
आपको आपकी कार की बैटरी तब बदलवाना चाहिए जब आपकी कार चालू होने में समय लगाए तथा आपकी कार के इंडिकेटर्स और बल्ब थोड़े धीमे हो जाए. या ऐसी स्थिति में आपको एक बार ऑटो गैरेज पर जाकर बैटरी की जांच करवा लेना है. अगर बैटरी में कुछ खराबी निकलती है तो आपको बैटरी तुरंत ही बदलवा लेना चाहिए. क्योंकि बैटरी कार का महत्वपूर्ण अंग है इसके बिना तो कार को चालू करना भी बड़ा मुश्किल है.
यदि आप कार की नई बैटरी लगवा रहे है, तो आपको अच्छी ब्रांड वाले बैटरी का ही चयन करना चाहिए. क्योंकि अच्छी ब्रांड वाले बैटरी थोड़े महंगे जरूर हो सकती है परंतु यह लंबे समय तक चलती है. इसके अलावा बैटरी नई हो या फिर पुरानी आपको बैटरी में पानी का लेवल बनाए रखना है जिससे आपकी बैटरी खराब भी नही होगी और बैटरी लंबे समय तक चलेगी.
मुझे कैसे मालूम पड़ेगा की मेरे कार की बैटरी बदलने की जरूरत है या नही
यदि आप पता करना चाहते है की आपको बैटरी बदलने की आवश्यकता है या नही है, तो फिर इसके लिए आपको अपनी बैटरी की स्थिति जाननी पड़ेगी.
यदि आपकी बैटरी की चार्जिंग नही चल रही है या फिर इग्निशन सिस्टम में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो यह भी एक बैटरी खराब होने का संकेत हो सकता है तथा यदि आपकी कार चालू नही हो रही है और बैटरी में से किसी तरह की आवाज आ रही है तो यह भी एक बैटरी खराब होने का संकेत हो सकता है.
इसके अलावा आप बैटरी की स्थिति को मीटर या बैटरी टेस्टर के साथ जांचने के लिए भी जा सकते है. यदि बैटरी ठीक से चार्ज नही हो रही है या किसी भी विफलता का पता लगाने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लेना उपयुक्त होगा.
यदि आप समय पर कार की बैटरी नही बदलते है तो क्या होता हैं
समय पर कार बैटरी नही बदलते है तो इसके कई संभावित परिणाम हो सकते है, इससे बैटरी की क्षमता कम हो जाती है, जिससे आपकी कार को उच्च ताकत और स्थिरता की जरूरत होती है. यह आपकी कार के इंजन को सही से चालित करने में कठिनाई डाल सकता है और उच्च तापमान और उच्च शक्ति डिमांड की भी स्थितियों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.
अगर आप समय से अपनी कार की बैटरी नही बदल पाते है तो फिर इससे आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यदि आप लंबी यात्रा पर जाते है और आधी दूरी के बाद अचानक से कार बंद हो जाए और बैटरी खराब होने की स्थति में कार भी स्टार्ट नही होगी और कई क्षेत्र तो ऐसे होते है जहा दूर-दूर तक ऑटो गैरेज भी नही होते है फिर आपको इस समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको समय पर बैटरी बदलवा लेना है.
कार की बैटरी बदलने का सही समय निर्धारित कैसे करे?
एक कार की बैटरी बदलने का सही समय आमतौर पर 4 से 5 साल होता है. लेकिन यदि बैटरी का रखरखाव सभी से नही करते है, तो इस समय से पहले ही बैटरी बदलना पड़ सकता है. इसलिए, निम्न बिंदु को ध्यान में रखकर बैटरी बदलने का सभी समय का चयन कर सकते है.
- यदि बैटरी का वोल्टेज सही प्रकार से नही मिल रहा है, तो इसका मतलब है की आपका बैटरी खराब हो रहा है. अर्थात, इसे बदलने की जरुरत हो सकती है.
- कार यदि सही से स्टार्ट नही हो रहा है, तो यह संकेत देता है कि बैटरी उचित मात्रा में वोल्टेज प्रदान नही कर रहा है.
- यदि कार की बैटरी फुल गई है, तो आप बैटरी को बदल सकते है. ऐसा होने पर बैटरी का बैकअप सही से नही होता है.
FAQs – कार की बैटरी बदलने का सही समय
कार के लिए सबसे अच्छी बैटरी लिथियम आयन बैटरी होती है और ल्यूमिनस ब्रांड की बैटरी सबसे टॉप बैटरी है. इसलिए लोग इस बैटरी को लेना ज्यादा पसंद करते है.
बता दे, कार की बैटरी की क्षमता लगभग 48 Amp Hrs होती है, पूरी तरह चार्ज होने पर यह 48 Hrs के लिए 1 एम्पियर 24 घंटे के लिए प्रदान करता है.
कार की बैटरी खत्म होने पर इंजन को स्टार्ट होने में थोड़ा समय लगता है और साथ ही कार में लगे इंडिकेटर्स की रोशनी भी कम दिखाई देने लगती है.
यदि आप अच्छी ब्रांड की बैटरी खरीदते है तो फिर यह बैटरी लगभग 4 से 5 वर्ष तो आसानी से ही चल सकती है और बाकी आपकी देख-रेख पर भी निर्भर होता है तथा अपको समय-समय पर बैटरी में पानी डालना आवश्यक होता है.
यदि आपकी बैटरी 6 सालो तक अच्छा चलती है, तो आपको बिल्कुल 6 साल बाद कार की बैटरी बदलना चाहिए. यदि बैकअप अच्छा नही होता है, तो समय के पूर्व ही अपना बैटरी बदल ले.
सम्बंधित पोस्ट: