यदि आपको लंबी यात्रा तय करना हो, तो कार एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि, कार से यात्रा करना एक दम सुरक्षित है. कई लोगो का नई कार खरीदने का सपना भी होता है. यदि आपके पास भी कार है तो फिर आपको कभी न कभी इस समस्या का सामना करना पड़ होगा की आपकी कार की बैटरी बहुत कम समय में ही खत्म हो जाती होगी. या फिर जल्दी बैटरी डाउन हो जाती होगी, बैटरी जल्दी डाउन होने के कारणों तथा इससे जुडी अन्य सभी जानकारी आपको इस लेख में ही मिलेगी.
क्या आपको पता है की कार की बैटरी एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो वाहन को चलाने के लिए आवश्यक है. यह वाहन को शुरू करने और इसे चलाने के लिए आवश्यक ऊर्जा प्रदान करती है. इसके चलते यदि हम इलेक्ट्रिक वाहनों में कार की बात करे, तो इसमें इसकी मोटर और बैटरी महत्वपूर्ण उपकरण है, क्योंकि इसके बिना इलेक्ट्रिक कार चलना संभव नही है. इलेक्ट्रिक कारों में कार का एवरेज भी बैटरी के ऊपर ही निर्भर करेगा जितनी अच्छी बैटरी का आप उपयोग करेंगे उतना अच्छा एवरेज आपको कार देगी.
कार की बैटरी जल्दी डाउन क्यो होती है
कार की बैटरी जल्दी डाउन होने के कई कारण हो सकते है. पहला, यदि आप अपनी कार को लंबे समय तक उपयोग नही करते है तथा लंबे समय तक नही चलाते है तो फिर कार की बैटरी की स्थिति बिगड़ सकती है. इसीलिए बैटरी को नियमित रूप से चार्ज करना और नियमित रूप से कार का उपयोग भी करना महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा यदि कार की बैटरी जल्दी डाउन होने के दूसरे कारण पर चर्चा करे तो, यह कुछ इस प्रकार से है. यदि आपकी कार में इलेक्ट्रिकल सिस्टम में कोई समस्या है तो बैटरी जल्दी डाउन हो सकती है या फिर सही तरीके से चार्ज न होने पर भी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसके चलते यदि आपकी कार बैटरी की उम्र समाप्त होने पर भी इसकी क्षमता कम हो सकती है, जिससे वह जल्दी डाउन हो सकता है.
कार की बैटरी डाउन हो जाए तो क्या करें
कार यात्रा के दौरान यदि आपकी कार की बैटरी डाउन हो जाती है तो फिर आपके किसी नजदीकी ऑटो-गैरेज पर जाकर उसे दिखा दे और यदि आपकी बैटरी ज्यादा पुरानी है फिर ऐसी समस्या पहले भी आ गई है तो फिर आपको अपने कार की बैटरी बदलवा लेना है. इसके अलावा यदि आपके साथ यह पहली बार हुआ है तो फिर आपके अपनी कार की बैटरी चार्ज करवा लेना है.
जब आप किसी अच्छे ऑटो-गैरेज पर जाएंगे तो वह आपको बेस्ट सुझाव देगा, यदि उसके अनुभव के हिसाब से लगा की बैटरी बदलवा लेना चाहिए है तो फिर आपके लिए बैटरी बदलवा लेना ही उचित होगा.
परंतु नई बैटरी लेते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की नई बैटरी का चयन आपको अच्छे से करना है अर्थात बैटरी अच्छी ब्रांड की ही खरीदन चाहिए क्योंकि यदि अपनी कार की बैटरी अच्छे ब्रांड वाली खरीदते है तो फिर यह बैटरी बिना समस्या के लंबे समय एक चलेगी.
यदि कार की बैटरी डाउन हो गई है, तो निम्न तरीका को फॉलो कर सकते है.
जंप स्टार्ट करे
किसी भी कार की बैटरी डाउन दोने पर उसे स्टार्ट करने का यह सबसे आम तरीका है. इसके लिए एक दूसरी कार की चार्ज की हुई बैटरी और जंपर केबल की आवश्यकता होती है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- दोनों कारों को एक-दूसरे के नजदीक खड़ा करे.
- जंपर केबल के एक सिरे को दूसरी कार की चार्ज की हुई बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें.
- अब जंपर केबल के दूसरे सिरे को अपनी कार की चार्ज की हुई बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें.
- इसी प्रकार जंपर केबल के तीसरे और चौथे सिरे को कार की डाउन बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें.
- दूसरी कार को स्टार्ट करें और कुछ मिनट तक चलने दें.
- अब अपने कार को स्टार्ट करे, हो जाएगा, क्योंकि, इससे आपकी कार की बैटरी चार्ज हो जाएगी.
बैटरी को चार्ज को चार्ज करे
यदि आपके पास जंप स्टार्ट करने के लिए दूसरी कार नहीं है, तो निम्न प्रकार से अपने कार की बैटरी चार्ज कर सकते है.
- बैटरी चार्ज में कनेक्ट करने से पहले दोनों टर्मिनल को क्लीन करें
- चार्जर को बैटरी के पॉजिटिवऔर नेगेटिव टर्मिनल से कनेक्ट करें.
- चार्जर को चालू करें और बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने तक वेट करे.
कार की बैटरी बदलने
कार की बैटरी को बदलने का समय निर्धारित करने में कई कारकों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. बैटरी का उम्र सीमित होता है और इसकी क्षमता समय के साथ कम हो जाती है. आमतौर पर कार की बैटरी को 4 से 5 वर्ष में बदलना उचित होता है.
परंतु यदि आप अपनी कार को अधिक उपयोग करते है तो फिर बैटरी की क्षमता जल्दी ही कम हो सकती है. इस स्थिति में बैटरी की स्थिति की निगरानी रखना और यदि आवश्यक हो तो इसे जल्दी ही बदल देना उचित होता है.
अगर आपकी कार की बैटरी कमजोर है या फिर आपको कुछ समस्याएं आ रही है जैसे की कार देरी से चालू होना, बैटरी जल्दी खत्म होना जैसे समस्याएं आ रही है तो फिर यह समय आपके बैटरी बदलने का उचित समय हो सकता है. ऐसे में स्थानीय मैकेनिक से सलाह लेना और एक बैटरी की पेशेवर जांच करवाना उचित हो सकता है ताकि सही समय पर नई बैटरी लगाई जा सके और आपकी कार का चलना सुरक्षित रहे.
कार की बैटरी डाउन होने से बचाने के लिए क्या करे?
अपने कार की बैटरी को पूरी तरह से डाउन होने से बचाने के लिए निम्न उपाय कर सकते है.
- कार को लंबे समय तक खड़ी न छोड़ें
- कार को स्टार्ट करने से पहले, कार सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें.
- अपने कार की बैटरी को नियमित रूप से चेक करें
सम्बंधित पोस्ट:
कार की बैटरी डाउन होने पर क्या करे से जुड़े FAQs
कार की बैटरी डाउन होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे:
>> कार की लाइट या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होना
>> वायरिंग में गड़बड़ी होना
>> बैटरी की खराब होना
यदि आप कार बैटरी को तेज धूप में रखते है तो इससे बैटरी खराब हो सकती है और बैटरी का भी पूरी तरह ए सुख सकता है, इसीलिए जितना हो सके बैटरी को धूप में नही रखना चाहिए.
आपकी कार की बैटरी जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते है जैसे की बिजली के उपकरण या लाइटे चालू रहना, दोषपूर्ण चार्चिंग सिस्टम का उपयोग करने से भी बैटरी जल्दी डाउन हो सकती है.