इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण – जाने बैटरी खराब होने का कारण एवं बचने का उपाय

Inverter Battery Kharab Hone ka Lakshan: बैटरी इलेक्ट्रोनिक उपकरण चलाने के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है, जिसका उपयोग लगभग प्रत्येक जगह होता है. देश के जिस क्षेत्र में बिजली की समस्या होती है, वहां इन्वर्टर बैटरी का उपयोग ज्यादा होता है. लेकिन बैटरी चलने की भी एक समयसीमा होती है, अर्थात, एक निश्चित समय के बाद बैटरी काम करना बंद कर देता है, जिसके बारे में हमें पता नही होता है. हालाँकि इन्वर्टर बैटरी खराब होने के भी कुछ लक्षण होते है, जिन्हें समझ कर यह सुनिश्चित कर सकते है कि बैटरी खराब हो रहा है या नही.

आज की इस पोस्ट में इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण के बारे में जानेंगे, जो बैटरी खराब होने से बचाने में मदद भी करेगा, और उचित समय के अनुसार निर्णय लेने में भी. साथ ही कुछ ऐसे तरीके भी है, जो बैटरी के लाइफ को बढ़ाने में भी मदद करते है. हालाँकि इस आर्टिकल में इन्वर्टर बैटरी खराब होने के सभी लक्षण के बारे विस्तार से जानेंगे, जिससे बैटरी खराब हो सकता है.

इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण: 5+ लक्षण जाने

इन्वर्टर की बैटरी यदि खराब हो जाती है तो इसका पता लगाना उपभोक्ता के लिए काफी आसान है. इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण यह बताता है कि आपका बैटरी खराब होने के कारण क्या है, किस प्रकार आप इसे ठीक कर सकते है. हालाँकि, यदि आपको निम्न में कोई भी लक्षण मिलता है, तो समझ लीजिए की आपका बैटरी खराब हो रहा है.

बैटरी का फूलना

इन्वर्टर बैटरी चाहे वह किसी भी प्रकार की हो यदि वह फूल गई है, तो इसका मतलब आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बैटरी खराब हो गई है. आमतौर पर इन्वर्टर बैटरी साइड की तरफ से फूल जाती है. कई बार बैटरी पूरी तरह से भी फूल जाती है और यदि ध्यान ना दिया गया तो यह समय के साथ फट भी सकती है. इसीलिए फूली बैटरी के लक्षण दिखते ही उपभोक्ता को उस बैटरी को बदल देना जरूरी है.

इन्वर्टर की ग्रेविटी गिर जाना

हाइड्रोमीटर की मदद से आप इन्वर्टर की बैटरी की ग्रेविटी चेक करें तो आप यह देख सकेंगे की इन्वर्टर की ग्रेविटी गिर रही है. यदि इन्वर्टर की ग्रेविटी गिरने के संकेत दे रही है तो यह भी इन्वर्टर बैटरी के खराब होने के लक्षण है. बैटरी की ग्रेविटी वैल्यू 11 00 के आसपास रहना ग्रेविटी की वैल्यू खराब होने का इशारा करती है. ऐसे समय उपभोक्ता के लिए यह जरूरी है कि वह समय रहते ही बैटरी को बदल दे.

लोड डालते ही इन्वर्टर का बंद हो जाना

कई बार इन्वर्टर के लगातार प्रयोग की वजह से उसके अंदर की प्लेट गल जाती है और उसमें एसिड की मात्रा कम हो जाती है . ऐसे समय इन्वर्टर की बैटरी लोड डालने पर एकदम से बंद हो जाती है यदि आपको ऐसा महसूस होता है कि इन्वर्टर बैटरी पर थोड़ा लोड डालते ही वह करंट लेना बंद कर दे रही है और ऐसा यदि बार-बार हो रहा है तो इसका मतलब इन्वर्टर की बैटरी खराब हो चुकी है.

लगातार चार्ज होते रहना

यदि इन्वर्टर का उपयोग आप थोड़े समय के लिए कर रहे हैं लेकिन वह चार्ज होने में काफी लंबा समय ले रही है तो ऐसे में यह साफ दिखाई दे जाता है किबैटरी खराब हो रही है और वह ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगी.

जल्दी डिस्चार्ज हो जाना

यदि आप यह नोटिस कर रहे हैं कि बैटरी काफी कम समय में ही खाली हो जा रही है और जबकि चार्जिंग होने में उसे काफी लंबा समय लग रहा है तो यह भी इन्वर्टर की बैटरी के खराब होने के लक्षण है.

ज्यादा गर्म हो जाना

यदि इन्वर्टर की बैटरी जल्दी गर्म हो जा रही है या बैटरी के अंदर से स्पार्किंग शुरू हो जाती है तो ऐसे में उपभोक्ता के लिए जरूरी है कि वह समय रहते ही बैटरी को बदल दें.

बैटरी से गंध आना

यदि आपकी बैटरी से गंध आ रही है, तो इसका मतलब है कि बैटरी खराब हो सकती है. बैटरी से आने वाली गंध अक्सर अमोनिया या सल्फर की तरह होती है. गंध वाली बैटरी को तुरंत बदलें या किसी बैटरी के जानकार इलेक्ट्रीशियन से सुझाव प्राप्त कर सकते है.

इन्वर्टर की बैटरी खराब होने के क्या कारण हो सकते हैं

इन्वर्टर की बैटरी खराब होने के कई सारे कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ मुख्य कारण हैं, जिसकी विस्तार जानकारी नीचे दी गई है.

इन्वर्टर की बैटरी में पानी की कमी होना

इन्वर्टर बैटरी में समय-समय पर पर पानी डालना जरूरी होता है. यदि समय पर पानी ना डाला जाए तो इन्वर्टर में लगी बैटरी के सेल समाप्त हो जाते हैं जिससे समय के साथ बैटरी खराब होने लगती है. इन्वर्टर बैटरी में पानी कब डालना है यह देखने के लिए बैटरी के ऊपर वाटर लेवल चेक करने के साइन लगाए जाते हैं.

आप समय-समय पर इस वाटर लेवल को चेक कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो समय रहते ही इन्वर्टर को बंद कर इसमें पानी भरना जरूरी हो जाता है ऐसा कर आप बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं.

कैपेसिटी से ज्यादा इन्वर्टर का इस्तेमाल करना

कई बार हम लोग यह देखते हैं की घरों में लोग इन्वर्टर पर ही किचन के अन्य उपकरण इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में इन्वर्टर पर यदि मिक्सर या जूसर ,आटा चक्की जैसे उपकरणों को चलाने पर इन्वर्टर बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे कि इन्वर्टर जल्दी खराब हो जाता है.

इस्तेमाल में ना लाना इन्वर्टर

बैटरी खराब होने का एक और कारण यह भी होता है कि लंबे समय तक इन्वर्टर की बैटरी का इस्तेमाल न किया जाए. यदि आप इन्वर्टर की बैटरी का इस्तेमाल काफी लंबे समय से नहीं कर रहे हैं और आपने उसे बंद करके छोड़ दिया है तो ऐसे समय में भी इन्वर्टर की बैटरी खराब हो सकती है.

ऐसे में उपभोक्ता के लिए यह जरूरी है कि वह समय-समय पर इन्वर्टर बैटरी का इस्तेमाल करता रहे .यदि काफी लंबे समय से आपने इन्वर्टर बैटरी को बंद करके छोड़ दिया है तो शुरू करने से पहले आप कंपनी द्वारा बैटरी को निश्चित रूप से चेक करवाए और इसके बाद में ही उसे शुरू करें.

ओवरलोड कनेक्शन

घर में कई बार हम गलती से इन्वर्टर के कनेक्शन के साथ ओवरलोड मशीनों के कनेक्शन जोड़ देते हैं जैसे कि गीजर या पानी की मोटर या बोरवेल इत्यादि ,ऐसे में यदि इन्वर्टर बैटरी पर आप इन ओवरलोड अप्लायंसेज को चलाएंगे तो इन्वर्टर की बैटरी खराब हो जाती है. इसीलिए कनेक्शन देते समय ओवरलोड चलने वाले स्विच में इन्वर्टर का कनेक्शन देने से बचना चाहिए.

इन्वर्टर बैटरी का खराब होने का पता कैसे लगाएं?

बैटरी के खराब होने के कुछ लक्षण है, जो बताते है कि बैटरी खराब हो रहा है, या हो गया है.

  • बैटरी का फूलना
  • बैटरी का पानी सूखना
  • बैटरी का चार्ज नहीं लेना
  • बैटरी का गर्म होना
  • बैटरी से गंध आना

यदि आपके बैटरी के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो समझ लीजिए की आपका बैटरी खराब हो रहा है.

इन्वर्टर बैटरी के खराब होने से बचने के उपाय

बैटरी खराब होने के कुछ कारण है, लेकिन कुछ उपाय को फॉलो कर अपने बैटरी को लम्बे समय के लिए सुरक्षित रख सकते है.

  • बैटरी को अच्छी तरह से हवादार जगह पर रखें.
  • बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करें और फिर इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं.
  • बैटरी को नियमित रूप से जांचें और रखरखाव पर विशेष ध्यान दे.
  • बैटरी को उसके निश्चित समय के अनुसार बदलें.

FAQs – बैटरी खराब होने के लक्षण

Q. क्या लिथियम आयन बैटरी भी गर्म होती है?

जी हां, लिथियम आयन बैटरी भी खराब होने के बाद जल्दी गर्म हो जाती है और गर्म होने के कुछ समय के बाद खराब हो जाती है.

Q. इनवर्टर की बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इनवर्टर की बैटरी में डिस्टिल्ड पानी डालना चाहिए, जिससे बैटरी की लाइफ बड़ी रहे. यदि आपके इन्वर्टर बैटरी में पानी कम है तो आपको इन्वर्टर बैटरी का उपयोग नही करना चाहिए.

Q. क्या लिथियम आयन बैट्री से भी एसिड लिक होता है ?

जी नहीं लिथियम आयन बैट्री से एसिड लीक नहीं होता वह फूल जाती है.

Q. हाइड्रोमीटर से ग्रेविटी किस प्रकार चेक की जाती है ?

हाइड्रोमीटर की नॉट को इनवर्टर के होल वाले हिस्से में एसिड और पानी के मिश्रण में डुबो देना पड़ता है और हाइड्रोमीटर में बैटरी की ग्रेविटी वैल्यू डिस्प्ले होती है.

Q. इन्वर्टर बैटरी खराब होने का सबसे आम लक्षण क्या है?

इन्वर्टर बैटरी खराब होने का सबसे आम लक्षण फूलना है. फूली हुई बैटरी को जल्द से जल्द बदल देना चाहिए, क्योंकि फटने की संभावना अधिक होता है.

Q. क्या इन्वर्टर बैटरी का पानी सूखना खराब होने का संकेत है?

हां, इन्वर्टर बैटरी का पानी सूखना खराब होने का संकेत हो सकता है. क्योंकि, इससे बैटरी का चार्ज जल्दी गिर जाता है, और बार-बार चार्ज करना पड़ता है, जिससे खराब होने की संभावना बढ़ जाता है.

Q. क्या इन्वर्टर बैटरी का चार्ज नहीं लेना खराब होने का संकेत है?

हां, इन्वर्टर बैटरी का चार्ज नहीं लेना खराब होने का संकेत है. यदि आपकी बैटरी चार्ज नहीं ले रही है, तो इसे बदलना सभी निर्भय होगा.

Q. इनवर्टर की बैटरी खराब होने का कैसे पता चलता है?

यदि इन्वर्टर बैटरी बैकअप देना बंद कर देता है, तो इससे पता चलता है की बैटरी खराब हो रहा है, इसके और भी कई कारण जैसे अधिक गर्म होना, बैटरी से बदबू आना आदि है, जो बताता है कि बैटरी खराब हो गया है.

सम्बंधित पोस्ट:

इन्वर्टर की बैटरी फटने के कारण
200 Ah बैटरी की कीमत
बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी
इन्वर्टर बैटरी की कीमत – All Inverter Battery Price

Leave a Comment