लुमिनिस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट: देखे 2024 में लुमिनिस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट का पूरा विवरण

वर्तमान समय में सोलर बैटरी का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है. क्योंकि सोलर बैटरी को चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता नही होती है. इस बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी. भारत में सोलर बैटरी की मांग काफी ज्यादा है. अगर सोलर बैटरी की सबसे अच्छी ब्रांड की बात करे तो लुमिनियस सोलर बैटरी एक अच्छी ब्रांड की बैटरी है. सभी लुमिनियस बैटरी ब्रांड की कीमत और विशेषता नीचे लेख में दी गई है.

अगर आप अच्छी ब्रांड की सोलर बैटरी लेना चाहते है, तो आप लुमिनिस सोलर बैटरी ब्रांड का चयन कर सकते है. क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाली सोलर बैटरी में से एक बैटरी है जिसके कारण लोग इस बैटरी को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. बता दे, लुमिनिस सोलर बैटरी खरीदने से पहले आपको एक बार इसकी प्राइस लिस्ट लेख लेना है ताकि आपको इसकी कीमत का अंदाजा हो जाएगा. अलग अलग Ah (Ampere Hour) सोलर बैटरी की कीमत अलग-अलग होती है जो की आपको नीचे नीचे दी गई है.

लुमिनिस 60 Ah सोलर बैटरी की कीमत

यदि आपको लुमिनिस ब्रांड में छोटी सोलर बैटरी चाहिए तो फिर आप 60 Ah की बैटरी ले सकते है. इसके चलते यदि हम इसकी कीमत की बात करे तो भारत में 60 Ah की लुमिनिस सोलर बैटरी की कीमत लगभग 7 से 10 हजार रुपए के बीच होती है.

इस बैटरी की मुख्य विशेषता है की यह बैटरी तेजी दे चार्ज होती है और सोलर पैनल से अधिकतम ऊर्जा को स्टोर करती है. इस बैटरी की विस्तार जानकारी नीचे टेबल में दी गई है, जिससे की आपको बैटरी खरीदते समय मदद मिल सके.

Battery BrandLuminous Solar Battery
Capacity12 V
Battery TypeTubular Battery
Weight28.9 Kg Approx.
Warranty2 to 3  Years
Price7,000 – 10,000 Rs.

लुमिनिस 100 Ah सोलर बैटरी कितने की है?

लुमिनिस 100 Ah सोलर बैटरी खरीदना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि लुमिनिस सोलर ब्रांड लंबे समय तक चलने वाला बैटरी ब्रांड है. इसकी कीमत की बात करे तो, 100 Ah की बैटरी ब्रांड आपको लगभग 12,000 से 15,000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी. इस बैटरी की विस्तार जानकारी आपको नीचे टेबल में दी गई है.

Battery BrandLuminous Solar Battery
Battery Capacity100 Ah
Battery Price12,000 से 15,000
Weight50 Kg Aprox.
Height Up To Terminal44 CM
Length50 Cm
Breadth19 Cm

लुमिनिस 150 Ah सोलर बैटरी का price?

लुमिनिस 150 Ah सोलर बैटरी की कीमत वर्तमान समय में 16,000 से 19,000 रुपए के बीच में आपको आसानी से मिल जाएगी तथा इसकी कीमत बैटरी के मॉडल पर भी निर्भर होती है. यह बैटरी विशेष रूप से लंबी बैकअप और उच्च क्षमता के लिए डिजाइन की गई है और इसमें मेंटेनेंस भी कम ही है. जानकारी के लिए बात दे, यह बैटरी उच्च तापमान को भी सहन कर सकती है जिससे इसकी जीवनकाल लंबी होती है तथा इस बैटरी का न्यूनतम जीवन 1200 चक्र है. इसके अलावा इस बैटरी की विस्तार जानकारी नीचे टेबल में दी गई है.

Battery BrandLuminous Solar Battery
TechnplogyTall Tubular
Voltage12 Volt
Capacity150 Ah
Repacement Warranty3 – 4 Year
Battery Price16,000 से 19,000 Rs.

लुमिनिस 200 Ah सोलर बैटरी कितने की है?

लुमिनिस 200 Ah सोलर बैटरी की कीमत की बात करे तो, इसकी कीमत विभिन्न क्षेत्रों, विक्रेताओं और डिस्काउंट के आधार पर इसकी कीमत बदल सकती है परंतु आमतौर पर इस ब्रांड की बैटरी आपको भारतीय बाजारों में लगभग 20,000 से 25,000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी. यह बैटरी खासतौर पर सोलर इन्वर्टर सिस्टम के लिए डिजाइन की गई है और यदि इसके जीवनकाल की बात करे तो इसका जीवनकाल लगभग 3 से 5 वर्ष का होता है इसके चलते यदि इसे ठीक से मेंटेन किया जाए तो इस बैटरी का जीवनकाल बड़ सकता है.

इसका जीवनकाल बड़ाने लिए आपको इसे नियमित रूप से चार्ज और डिस्चार्ज करना चाहिए तथा पानी के स्तर को भी समय-समय पर चेक करना आवश्यक है. इसके अलावा बैटरी का जीवनकाल तापमान, उपयोग के तरीके और रखरखाव की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है.

Battery BrandLuminous Solar Battery
Model NameZelio+ 1100_RC25000_Trolley
Wattage756 Watts
Battery Capacity200 Ah
Battery Price20,000 से 25,000 Rs.

लुमिनिस 250 Ah सोलर बैटरी Price और विशेषता

इस सोलर बैटरी की कीमत की बात करे तो यह बैटरी बाजार में लगभग 27,000 से 30,000 रुपए में मिल जाएगी, जो जगह और विक्रेता के आधार पर इसकी कीमत थोड़ी कम या ज्यादा हो सकती है. बता दे, यह बैटरी खासतौर पर सोलर सिस्टम के लिए डिजाइन की गई है और इसे डीप साइक्लिंग क्षमताओं के लिए जाना जाता है.

इसकी विशेषता यह की इसमें शॉर्ट सर्किट और ओवरचार्जिंग से बचाने के लिए सुरक्षा तंत्र होते है. यह बैटरी उच्च तापमान पर भी अच्छा प्रदर्शन करती है और विभिन्न मौसम की परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से कार्य करती है.

Battery BrandLuminous Solar Battery
Model NameILTT 28060 Lead Acid Storage Battery
Battery TypeTubular (Technology)
Warranty4 Year
Voltage12 volot
Weight55 Kg
Price27,000 से 30,000 Rs.

FAQs: Luminous Solar Battery Price List

Q. सोलर पैनल की बैटरी कितने साल चलती है?

अगर आप सोलर पैनल की बैटरी खरीद रहे तो फिर अपको अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का चयन करना चाहिए क्योंकि अच्छी ब्रांड वाली सोलर बैटरी लंबे समय तक चलती है. बता दे, लुमिनिस ब्रांड की सोलर बैटरी लगभग 6 से 8 वर्ष तक तो आसानी से चल जाएगी.

Q. सोलर बैटरी में कौनसा पानी डालता है?

अगर आपके पास सोलर बैटरी है तो फिर आपको उसमे डिस्टिल्ड वाटर ही डालना चाहिए. इसमें आप सिंपल वाटर का उपयोग नही कर सकते है.

Q. सोलर के लिए कौनसी बैटरी बेस्ट है?

सोलर के लिए सबसे बेस्ट बैटरी की बात करे तो वहा है लिथियम आयन बैटरी है. यह बैटरी लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है.

Q. सोलर बैटरी कितने प्रकार की होती है ?

सोलर बैटरी मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है लेड एसिड, लिथियम आयन, निकल कैडमियम और फ्लो बैटरी परंतु लिथियम बैटरी बेस्ट बैटरी में से एक है.

Related Posts:

एक्साइड बैटरी डीलरशिप
घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर
इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण क्या है
12 वोल्ट की बैटरी चार्जर कीमत
लिथियम आयन बैटरी एम्पीयर चेक करने के 3 आसान तरीका जाने
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी कैसे चेक करें
इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें
लिथियम बैटरी की गारंटी कितनी होती है

Leave a Comment