आज के इस तकनीकी समय में लगभग सभी लोग मोबाइल फोन का उपयोग तो करते ही है. लेकिन ज्यादातर मोबाइल के उपयोग से बैटरी डैमेज होने का डर होता है तथा कई बार तो बैटरी फटने की खबर सुनने को मिलती है. इसीलिए यह लेख खास आपके लिए लाए ताकि आपको अपने मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण की जानकारी हो सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी मोबाइल की बैटरी के खराब होने से पहले कुछ संकेत मिलते है जिससे यह तय करने में आसानी होती है की आपके मोबाइल बैटरी खराब है या फिर नही है. वर्तमान समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते ही है. इसमें बैटरी उसका एक बेहद अहम हिस्सा माना जाता है. यदि आप समझ नही पा रहे है कि आपके मोबाइल फोन की बैटरी सही है या नही है तो फिर आपको यह लेख अंतर तक पूरा आवश्यक पढ़ना चाहिए.
कैसे पता चलेगा की मोबाइल की बैटरी खराब हो रही है
मोबाइल फोन की बैटरी की कमजोरी को पहचानने के लिए कई संकेत हो सकते है. बता दे, यदि आपका मोबाइल अचानक से बंद हो जाता है या फिर बैटरी का प्रतिशत दर तेजी से घने लगे तो यह एक संकेत हो सकता है की बैटरी खराब है. अनुप्रयोगों को चलाने पर भी गर्मी का अनूठा उत्सर्जन हो सकता है जो बैटरी के अस्तित्व को दिखा सकता है. इसके अलावा यदि मोबाइल बैटरी बदलने की अवधि समाप्त हो गई है या अनैतिकता दिख रहा है तो बैटरी का योग्यता कम हो सकती है.
बता दे, मोबाइल बैटरी जब खराब होने लगती है तो वह कुछ इस प्रकार के संकेत देती है जैसे की मोबाइल अचानक से बंद हो जाना और फोन का अपने आप रिस्टार्ट होना, फोन का गर्म होना तथा आदि कुछ लक्षण और संकेत है. यदि आपको ऐसे संकेत मिलते है तो बेहतर होगा की आप एक तकनीशियन से सलाह ले और आवश्यकता अनुसार नई बैटरी का विचार करे.
मोबाइल बैटरी खराब कैसे होती है
मोबाइल फोन की बैटरी की खराबी कई कारणों से हो सकती है, पहले तो बैटरी का आयतन समय के साथ कम हो जाता है जिससे उसकी क्षमता घटित होती है और चार्ज कम समय तक टिकता है. दूसरा, अधिक गर्मी या ठंडक जैसे अत्यधिक तापमान में बैटरी को असर पड़ सकता है जिससे उसका प्रदर्शन कम हो जाता है.
तीसर, बार बार मोबाइल को चार्ज पर लगाने से भी मोबाइल बैटरी खराब हो सकती है, इससे बचने के लिए आपको 20 से 80% के बीच चार्ज रखना चाहिए. बैटरी को धूप या नमी से बचाए और अनियमित चार्ज करने से भी बचे क्योंकि इससे मोबाइल बैटरी की उम्र कम होती है.
कमजोर मोबाइल बैटरी की पहचान कैसे करे
यदि आप कमजोर मोबाइल बैटरी की पहचाना नही कर पा रहे है तो फिर आपको बता दे की कमजोर मोबाइल बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है तथा जल्दी से खत्म हो जाती है. इसके अलावा यह मोबाइल को बार-बार रिस्टार्ट करती है क्योंकि यह इसमें से करेंट सप्लाई रुक रुक कर होता है इसलिए यह मोबाइल को बार-बार रिस्टार्ट करती है.
इसके अलावा अगर आपके मोबाइल की बैटरी में से अजीब स्मेल आ रही है या फिर जलने की स्मेल आ रही है तो फिर यह भी एक कमजोर बैटरी की पहचान हो सकती है तथा यदि कम मोबाइल उपयोग पर भी बैटरी अधिक गर्म होती है तो फिर यह भी एक कमजोर मोबाइल बैटरी की पहचान हो सकती है.
मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण
दोस्तो, यदि आपको नीचे दिए गए लक्षण अपने मोबाइल बैटरी में देखने को मिलते है तो फिर आपको जल्द ही बैटरी बदलवा लेना है क्योंकि जिस बैटरी को आप खराब बैटरी बोल रहे है वह एक समय के बाद आपको नुकसान पहुंचा सकती है तथा बैटरी फुट भी सकती है. मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण कुछ इस तरह के है.
- बार बार मोबाइल की बैटरी खत्म होना.
- मोबाइल को चार्ज करने में ज्यादा समय लगना.
- देरी से मोबाइल का चालू होना.
- अचानक से मोबाइल फोन का बंद होना.
- फोन का ज्यादा गर्म होना.
- मोबाइल की बैटरी का फूल जाना
- चार्ज में लगाने पर ही काम करना.
- Automatic Restart
मोबाइल बैटरी खराब होने से बचाने के लिए जरुरी तथ्य
अपनी मोबाइल बैटरी को खराब होने से बचाने के लिए निम्न उपाय कर सकते है.
- बैटरी को 0% तक डिस्चार्ज होने ही न दें.
- कोशिश करें कि बैटरी को 30% से ऊपर रहे और आप उसे चार्जर से कनेक्ट कर दे.
- अपनी बैटरी को 100% तक न चार्ज करके बल्कि उसे 80% से 90% के बीच चार्ज करें.
- बैटरी को कभी भी गर्म जगह पर न रखें.
- मोबाइल को किसी भारी वस्तु के निचे न रखे, क्योंकि, इससे बैटरी खराब होने का डर रहता है.
सबसे महत्वपूर्ण यदि आपके मोबाइल का बैटरी खराब हो गया है, तो उसे तुरंत बदल दे. नही तो बैटरी फट सकता है, जिससे नुकसान होने की संभावना हो सकता है.
FAQs
यदि आप अपने मोबाइल में अच्छी ब्रांड की बैटरी डाला रहे है तो ठीक है अन्यथा कोई फायदा नही है. इससे तो अच्छा है की आप एक नया मोबाइल फोन ले लेवे क्योंकि बदलाई हुई बैटरी कुछ समय के बाद फिर खराब हो सकती है.
अगर आप अपने मोबाइल फोन को 100% चार्ज करते है तो इससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है तथा आपके मोबाइल फोन की लाइफ भी कम हो जाएगी.
यदि आपके मोबाइल फोन की बैटरी कम चल रही है तो इसका मतलब है की आपके मोबाइल बैटरी में कुछ खराबी है. कम चलने की स्थिति में आपको बैटरी मोबाइल शॉप पर जाकर दिखा देना है. अगर ज्यादा प्रोब्लम आए तो फिर बैटरी को चेंज ही करवा ले.
अगर आपके मोबाइल में चार्जिंग कम है तो आप ज्यादा समय तक बैटरी चलाना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको बैटरी को Saving Mode में डालना पड़ेगा और Background Application को बंद करना पड़ेगा.
जानकारी के लिए बता दे, मोबाइल की बैटरी के चलने का एक समय होता है. बैटरी लगभग 3 से 4 साल में खराब हो ही जाती है. जब आपकी बैटरी में आपको खराब होने के लक्षण दिखाई देने लगे तो फिर आपको तुरंत ही बैटरी को बदलवा लेना चाहिए या फिर फोन ही चेंज कर देना सही होगा.
सम्बंधित पोस्ट: