इन्वर्टर की बैटरी फटने के कारण – जाने बैटरी फटने के 6 से अधिक कारण

आज के इस तकनीकी समय में सभी अपने घर में इन्वर्टर बैटरी का उपयोग करते है. परंतु क्या आपको जानकारी है की सही तरह से बैटरी की देखरेख नही करने पर बैटरी फट भी सकती है. जी हां, बिलकुल इन्वर्टर बैटरी की सही से देखरेख नही करने पर आपकी इन्वर्टर बैटरी फट सकती है. हमारे दैनिक जीवन में आए दिन हमे बैटरी फटने की खबर सुनने को मिलती ही है जो की इस बात को सिद्ध करती है की इन्वर्टर बैटरी की सही से देख-रेख नही करने से बैटरी फट सकती है. 

इन्वर्टर बैटरी का फटना बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि इसमें कई लोगो की जान भी जा सकती है. इसलिए आपको इस विषय पर आवश्यक रूप से गौर करना चाहिए. इसके चलते आपको इन्वर्टर बैटरी फटने के कारणों की जानकारी होना चाहिए? तथा आपको इस बात की भी जानकारी होना चाहिए की बैटरी की देखरेख कैसे करे जिससे की आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े.

क्या इन्वर्टर की बैटरी फट सकती है?

जी, हां बिलकुल इन्वर्टर बैटरी फट सकती है तथा बैटरी का फटना अक्सर उसके उपयोग और उम्र के आधार पर होता है क्योंकि जब इन्वर्टर बैटरी में अधिक बार Discharging और Charging की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो जिसके कारण से इसकी क्षमता कम होने लगती है और फिर एक समय के बाद यह पूरी तरह से खराब हो जाती है. बता दे, अगर आपका इन्वेंटर बैटरी भी ज्यादा आवाज कर रहा है, कम समय में ही अत्यधिक गर्म हो जाता हो या फिर गैस निकल रही हो तो यह बैटरी फटने के लक्षण हो सकते है.   

इसले अलावा कई बार ऐसा भी होता है की हम पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता काम चलाऊ इन्वर्टर खरीद लेते है जो की कुछ समय के बाद ही खराब हो जाता है तथा कई बार किसी से फटने की भी स्थिति बन जाती है. इसलिए आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की आपको इन्वर्टर बैटरी अच्छी ब्रांड का ही खरीदना चाहिए जो की टिकाऊ हो और लंबे समय तक चल सके.

इन्वर्टर बैटरी फटने के प्रमुख कारण

इन्वर्टर बैटरी के फटने के कई कारण हो सकती है परंतु हमने नीचे 4 प्रमुख कारणों की विस्तार जानकारी दी है, जो की कुछ इस तरह से है.

  • इन्वर्टर बैटरी में पानी होना:-  आपको कभी भी अपने इन्वर्टर बैटरी को बिना पानी से नही चलाना चाहिए, यदि आपकी बैटरी सुखी ही चलेगी तो फिर इससे आपकी बैटरी में गैस बन जाती है. यही कारण है की बिना पानी डाले इन्वर्टर बैटरी को चलाने से इन्वर्टर बैटरी फट सकती है.
  • Overcharging :- यह परिस्थिति कई बार इन्वर्टर में देखने को मिलती है, इस स्थिति में इन्वर्टर ज्यादा चार्ज होगा जिसकी वजह से बैटरी का पानी जल्दी से सूखने लगेगा और यदि बैटरी में पानी सुख जाएगा तो फिर गैस बनने लगेगी और इससे बैटरी फट भी सकती है.
  •  इन्वर्टर बैटरी का ढक्कन ढीला रखे:- पानी डालते समय बैटरी का ढक्कन ढीला रखे क्योंकि जब हम इसमें पानी डालते है तो बैटरी चार्ज के दौरान यह पानी उबलता है जिसकी कारण से इसमें गैस बनने लगती है. इसलिए ढक्कन ढीला रखे ताकि इसमें बनी गैस बाहर निकल सके.
  • इन्वर्टर बैटरी को गर्म स्थान पर न रखे:- यदि आप इन्वर्टर बैटरी का उपयोग करते है तो आपको बैटरी को किसी ठंडे स्थान पर रखना चाहिए. यदि आप किसी गर्म स्थान पर रखते है तो इससे आपकी बैटरी फट भी सकती है.

इसके अलावे, निम्न कारण भी हो सकते है.

  • बैटरी का अधिक इस्तेमाल होना
  • बैटरी का डीप डिस्चार्ज होना
  • बैटरी की नियमित देखभाल न करना
  • बैटरी के टर्मिनलों पर जंग लगना
  • बैटरी के वेंट में गड़बड़ी
  • बैटरी का अधिक आर्द्रता के संपर्क में आना
  • बैटरी में खराब गुणवत्ता वाला चार्जर इस्तेमाल करना
  • बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट रिसाव
  • बैटरी का अधिक लोड पर काम करना
  • बैटरी में समय-समय पर एसिड लेवल चेक न करना
  • बैटरी को ओवर लोड चार्ज करना, आदि.

इन्वर्टर बैटरी फटने पर क्या करे?

इन्वर्टर बैटरी फटने के बाद आपको अपनी सुरक्षा के लिए सबसे पहले अपने इन्वर्टर बैटरी का स्विच बंद कर देना है और यदि आग लगने की स्थिति हो तो आग को भुजा देना है.

इसके बाद आपको इन्वर्टर के फटने का कारण खोजना होगा इसमें आप किसी इन्वर्टर बैटरी के विशेषज्ञों से सलाह ले सकते है. कारण जानने के बाद आपको यह गलती दोबारा नही करना है. 

बैटरी की देख-रेख कैसे करे, जिससे की बैटरी न फटे

अगर आप भी चाहते है की आपका इनवर्टर बैटरी नही फटे तो इसके लिए आपको इन्वर्टर बैटरी की देख-रेख अच्छे से करनी चाहिए, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • इन्वर्टर बैटरी को हमेशा हवादार स्थान पर रखे, इससे इनवर्टर बैटरी अत्यधिक गर्म नही होगा.
  • इन्वर्टर बैटरी में पानी के लेवल का विशेष ध्यान रखे.
  • बैटरी के Terminals को समय समय पर साफ करे.
  • बैटरी टर्मिनलों को धूल-मुक्त रखें
  • बैटरी के वेंट की जांच करें कि कोई बंद तो नहीं है
  • बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करें
  • बैटरी में तीन महीने के अंतराल पर पानी चेक करें
  • बैटरी को सूखा न होने दें
  • बैटरी पर स्टील या धातु के बर्तन न रखें
  • बैटरी को प्लास्टिक बॉडी में कवर रखें
  • बैटरी की तारों पर भी प्लास्टिक या रबड़ का कवर चढ़ाएं

FAQs

Q. इन्वर्टर बैटरी की लाइफ कितनी होती है?

इन्वर्टर बैटरी की लाइफ बैटरी ब्रांड पर निर्भर होती है यदि आप किसी अच्छे ब्रांड वाला इन्वर्टर बैटरी खरीदते है तो इसकी लाइफ लगभग 7 से 8 साल तक की हो सकती है.

Q. इन्वर्टर की बैटरी सबसे अच्छी कौन सी है?

यदि हम सबसे अच्छे इन्वेंटर बैटरी की बात करे तो, इनमे से ल्यूमिनस, एक्साइड और जीनस बैटरी सबसे अच्छी बैटरी मानी जाती है.

Q. इन्वर्टर बैटरी क्यों फट जाती है?

इन्वेंटर बैटरी फटने के कई कारण हो सकते है परंतु बैटरी में पानी की कमी के करना बैटरी का फटना यह एक साधारण करण हो सकता है. 

सम्बंधित पोस्ट:

200 Ah बैटरी की कीमत
बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए
बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए
इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण क्या है

Leave a Comment