घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर: जाने आपके घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर कौन रहेगा

इन्वर्टर का उपयोग ज्यादातर घर, दुकान और ऑफिस में होता है इन जगहों पर इन्वर्टर का होना भी जरूरी है ताकि बिजली की कटौती के समय हमारा किसी भी तरह का काम न रूके. बिजली कटौती की समस्या ज्यादातर बारिश के मौसम में ही आती है. यदि आप भी अपने घर, दुकान या फिर ऑफिस के लिए नया इन्वर्टर खरीदने की सोचा रहे है, तो आपको ऐसे इन्वर्टर का चयन करना चाहिए, जो अच्छे ब्रांड का हो क्योंकि, यह इन्वर्टर लंबे समय तक चलते है.

इन्वर्टर मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में उपयोगी होते है जहां बिजली की कटौती ज्यादा होती है. इसलिए, इन्वर्टर चुनते समय उसकी क्षमता, बैटरी के प्रकार और बैटरी की क्षमता पर भी आवश्य रूप से ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा इन्वर्टर की चार्जिंग समय और स्विचिंग टाइम भी महत्वपूर्ण है. आइए जानते है कि घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर पता करने की तरीका

घर के लिए सबसे अच्छे इनवर्टर का चयन कैसे करे?

अगर आप अपने घर के लिए सबसे अच्छे इन्वर्टर का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा. जिससे की आप अपने घर के लिए अच्छे इन्वर्टर का चयन कर सके.

  • नया इन्वर्टर खरीदने से पहले आपको यह पता कर लेना है की आपके घर में कितने उपकरण है जो की आप इन्वर्टर से चलाना चाहते है और इसका कुल वोल्टेज कितना होगा.
  • इसके बाद ही आपको कुल लोड के आधार पर सही क्षमता वाले इन्वर्टर का चयन करना है.
  • आपको अच्छी ब्रांड वाला इन्वर्टर का ही चयन करना चाहिए ताकि वह लंबे समय तक चल सके और इसके साथ आपको अच्छी क्षमता वाली बैटरी का ही चयन करना है.
  • इसके अलावा आपको इन्वर्टर खरीदते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की इसमें Overload, शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन जैसे फीचर हो. 

घर के लिए टॉप 5 इनवर्टर कौन से है ?

यदि आप किसी कारण से अपने घर के लिए टॉप इन्वर्टर का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आप नीचे दिए गए टॉप 5 इन्वर्टर को भी खरीद सकते है क्योंकि यह अच्छे ब्रांड वाला इन्वर्टर है जो की बहुत ही कम मेंटेनेंस से लंबे समय तक चल सकते है.

Luminous Red Charge Tubular Inverter Battery:-

इस इन्वर्टर की कैपेसिटी की बात करे तो यह लगभग 200 Ah की है तथा इसमें 6 Water Level Indicator दिए गए है. इसकी मुख्य विशेषता यह की इसमें Adoptive Battery Charging Controls Technology दी गई है जिससे की यह बैटरी को Fast Charge करता है. इस इन्वर्टर की कीमत लगभग 18 से 22 हजार रूप की है बता दे क्षेत्र के अनुसार इसकी कीमत में उतार चढ़ाव हो सकता है.

Luminous Zelio + 1100 Home Pure Sinewave Inverter:-

अगर आप अच्छी क्वालिटी वाला इन्वर्टर खरीदना चाहते है तो फिर आप यह इन्वर्टर खरीद सकते है. इसमें कई Advance Features शामिल है जिसके कारण से लोग इसे खरीदना अधिक पसंद कर रहे है.

इसकी खासियत यह है की इसमें आपको Normal Fuse की जगह MCB देखने को मिलेगी जो किसी तरह की शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली सप्लाई बंद कर देगा. यह आपको 16 से 18 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा इसके साथ ही इसमें 2 वर्ष की वारंटी भी मिलेगी.

वी गार्ड साइन वेव इन्वर्टर :-

आपकी जानकारी के लिए बता दे, भारतीय परिवारों के बीच में V-gaurd ब्रांड काफी प्रचिलित है जो बिजली के उपकरण बनाता है. वी गार्ड साइन वेव इनवर्टर की क्षमता लगभग 100 से 230 Ah तक की हो सकती है. यह एक ऐसा इनवर्टर जिससे की आपको कोई भी किसी भी प्रकार का खतरा नही है और इसके साथ ही इसमें बैटरी में पानी भरने का रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी है. जिसके कारण यह थोड़ा महंगा है. यह आपको बाजार मे लगभग 22 से 25 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगा.

Exide 150 Ah Insta Brite Inverter:-

यह इन्वर्टर एक High Perfomance वाला इन्वर्टर है. इसमें Spark Orester फिट किया गया है जो इस्तेमाल के दौरान Fume और Acide को निकलने से रोकता है. तथा इसकी मुख्य विशेषता यह है की इसमें Electrolite Level की जानकारी के लिए Indicator भी दिया है. इस इन्वर्टर पर कंपनी आपने कस्टमर को 36 माह की वारंटी देती है जो की आपको 20 से 24 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा.

Microtek Inverter Super Power 700 :-

यह डिजिटल 600 V / 12 V इन्वर्टर है. इस इन्वर्टर को आप अपने घर, ऑफिस और दुकान के लिए उपयोग कर सकते है. यह ब्रांड अपने कस्टमर को इन्वर्टर पर 2 से 3 साल की वारंटी देता है तथा यह आपको 15 से 17 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगा.

घर के लिए कितने वाट का इनवर्टर चाहिए?

अगर आप ज्वाइंट फेमिली में रहते है और आपके यहां उपकरण ज्यादा है तो फिर आपको ज्यादा वाट वाला इन्वर्टर ही खरीदना चाहिए. यदि आप 4 पंखे 70 वाट के चलाते है, 4 LED 10 वाट के चलाते है, 1 TV 60 वाट और 1 फ्रिज 100 वाट का चलाते है तो इस हिसाब से आपका कुल वोल्टेज 410 वाट हुआ तथा इसमें आपको थोड़ा और अधिक जोड़कर ही 500 वाट का इन्वर्टर खरीदना चाहिए.

इसके चलते यदि आप कम उपकरण चलाना चाहते है तो फिर आपको कम वोल्ट वाला इन्वर्टर का ही चयन करना चाहिए. आपकी जानकारी लिए बता दे, कम वोल्टेज वाला इन्वर्टर आपको थोड़ा सस्ता पड़ेगा. इसीलिए अपने उपयोग के अनुसार ही इन्वर्टर का चयन करे.

FAQs: घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर

Q. घर के लिए कितने वाट का इन्वर्टर चाहिए?

घर के लिए 3000 वाट का इनवर्टर सबसे अच्छा होता है परंतु यदि आप इससे कम उपकरण चाहना चाहते है तो आप इससे कम वाट का इन्वर्टर भी खरीद सकते है.

Q. घर में नया इन्वर्टर लगाने में कितना खर्चा आता है?

इन्वर्टर का खर्चा आपके इनवर्टर पर निर्भर होगा अगर आप बड़ा इनवर्टर लेंगे तो ज्यादा खर्चा आएगा. परंतु इसमें आपको लगभग 20 से 28 हजार रुपए का खर्चा आ सकता है. 

Q. सबसे छोटा इनवर्टर कितने रुपए का आता है?

अगर हम सबसे छोटे इनवर्टर की कीमत की बात करे तो यह लगभग 10000 रुपए तक का आ सकता है. इसमें आप कुछ लिमिटेड उपकरण ही उपयोग कर सकते है.

Related Posts:

इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण क्या है
12 वोल्ट की बैटरी चार्जर कीमत
लिथियम आयन बैटरी एम्पीयर चेक
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी कैसे चेक करें
इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें
बैटरी चार्ज करने का तरीका
लिथियम बैटरी की गारंटी कितनी होती है

Leave a Comment