बैटरी एक ऐसा उपकरण है जो ऊर्जा को लंबे समय तक स्टोर कर रख सकता है तथा इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उपकरण को चलाने के लिए उपयोगों किया जाता है. इसका उपयोग उत्पादन ऊर्जा भंडारण, गाड़ी की बैटरी, सोलर सिस्टम और इन्वर्टर जैसी जगहों पर किया जाता है. उच्च उर्जा वाले उपकरण यानि मशीन को चलाने के लिए 50ah बैटरी का उपयोग होता है, जिसका बैकअप 10 घंटे से लेकर 2 दिन तक होता है.
अगर आप भी यही बैटरी खरीदने का मन बना रहे है तो फिर आपको इसकी भी जानकारी होना चाहिए की इस बैटरी का बैकअप कितना है. या बैटरी कितने समय तक चल सकती है? तथा यह कितने समय में चार्जिंग होती है? 50ah Battery कितने समय तक चलती है? आदि की जानकारी आपको होना चाहिए.
50ah बैटरी की लाइफ कितनी होती है
50ah बैटरी का चलने का समय आपके द्वारा उपयोग किए जाए वाले विभिन्न उपकरणों पर निर्भर करता है जैसे 50ah बैटरी को लगभग 3 से 5 हजार चक्र प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगभग 10 से 12 वर्ष तक तो आसानी से चल सकती है. इसके अलावा यदि आप इसकी अच्छी देखरेख करते है तो यह इससे भी अधिक समय तक भी चल सकती है.
इस बैटरी यानी 50ah बैटरी को कई कंपनीया बनाती है परंतु अच्छी ब्रांड वाले बैटरी लंबे समय तक चलती है. जैसे Luminuous और Exite बैटरी सबसे ज्यादा चलते है. इसलिए यदि आप बैटरी लेने जाए तो आपको अच्छी ब्रांड वाली बैटरी ही खरीदना है.
50ah बैटरी को चार्ज करने मे कितना समय लगता है
इस बैटरी को चार्ज करने का समय बैटरी की क्षमता, चार्जिंग करने का तरीका, चार्जिंग करने वाले उपकरण की शक्ति और अन्य कारणों पर भी यह निर्भर होता है. परंतु इसे पूरा चार्ज होने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लग सकता है. यदि आपकी बैटरी नई है तो फिर यह 5 घंटे में भी चार्ज हो सकती है.
ध्यान दे, यदि बैटरी की चार्जिंग समय कम रखने के लिए इसे नियम के अनुसार चार्ज करना बेहद आवश्यक है. जैसे, बैटरी को चार्ज में लगाने से पहले यह सुनिश्चित करे की वह पूरी तरह डिस्चार्ज न हो. तथा चार्ज करने वाले स्थान बैटरी के अनुकूल है, आदि. इस प्रकार 50ah बैटरी की चार्जिंग को कम नियंत्रित कर सकते है.
50ah बैटरी कितने समय तक चल सकती है
50ah बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 8 से 10 घंटे तक तो आसानी से चल सकती है. परंतु यदि आप इसके साथ ज्यादा विद्युत उपकरण जोड़ देते है, तो यह कम समय में ही वापिस डिस्चार्ज होने लगेगी. आप जितने ज्यादा उपकरण जोड़ेंगे उतना ही जल्दी आपका बैटरी डिस्चार्ज होगा.
अगर आप इस बैटरी को इन्वर्टर के साथ उपयोग कर रहे है, तो आपको ज्यादा उपकरण नही जोड़ना चाहिए. आपको केवल 3 से 4 उपकरण ही जोड़ना चाहिए. इससे यह बैटरी लगभग 7 घंटे आसानी चल जाएगी. यदि आप इस बैटरी का उपयोग कार या फिर किसी अन्य वाहन में करते है, तो यह वाहन के चलने पर निर्भर होता है. यानी जितना ज्यादा आप गाड़ी चलाएंगे उतना ही बैटरी खत्म होगा. परंतु वाहन में ऑटोमैटिक चार्जिंग होती है, जो बैटरी के बैकअप को लम्बे समय तक बनाए रखने में मदद करती है.
ध्यान दे: यदि 50Ah बैटरी का इस्तेमाल लाइट बल्ब के लिए किया जा रहा है, तो 50Ah बैटरी एक घंटे में 50 लाइट बल्ब जला सकती है. वही केवल कुछ बल्ब को जलाते है, तो उसके हिसाब से 1 दिन या इससे अधिक चल सकता है.
बैटरी पर 50ah का क्या मतलब होता है
50ah का मतलब होता है की यह एक घंटे तक 50 एम्पियर की धारा के साथ काम कर सकती है. इसका मतलब है की यदि आप 50ah की बैटरी का उपयोग करते है, तो इससे लगातार 50 एम्पियर की धारा से विद्युत प्राप्त किया जा सकता है. अर्थात, इस बैटरी से 1 एम्पियर के लगभग 50 बल्ब को आसानी से जला सकते है.
यह उच्च बोल्ट प्रदान करती है, जिससे कार या अन्य इसके जैसे वाहन चलाने में मदद करती है. इसलिए, इस प्रकार के बैटरी को 50ah की बैटरी कहा जाता है.
Related Posts:
क्या गर्मी से कार की बैटरी खराब होती है | गर्म मौसम के लिए अच्छी कार बैटरी |
एक्साइट बैटरी की वारंटी चेक करने की तरीके | नंबर 1 कार की बैटरी |
FAQs: 50ah बैटरी कितने समय तक चल सकती है
50ah बैटरी के लिए अधिकतम चार्ज करेंट 14V है जिसमे 10.5 डिस्चार्ज कट-ऑफ वोल्टेज है. अधिकतम चार्ज करेंट 50Amps है. अर्थात, 50ah बैटरी से आप वाहन चलाने के लिए पॉवर दे सकते है.
हाँ, 50ah की बैटरी रिचार्जेबल बैटरी है. अर्थात, आप इसे डिस्चार्ज होने पर पुनः चार्ज कर सकते है. जिसमे 4 से 6 घंटे तक का समय लग सकता है.
इस बैटरी को कई कंपनी बनाती है, जैसे ल्यूमिनियस, हैवेल्स, एक्साइड आदि. बैटरी का चयन करते समय हमेशा अच्छे कंपनी के साथ जाना चाहिए.
50ah की बैटरी लगभग 7 से 10 घंटे चलती है. ध्यान दे, बैटरी के साथ जितना अधिक उपकरण का उपयोग करेंगे बैटरी उतना ही कम चलेगी. इसलिए, आवश्यकता के अनुसार बैटरी का उपयोग करे, बैटरी अच्छी चलेगी.
50ah बैटरी को चार्ज करने में लगभग 4 से 6 घंटे का समय लगता है. यदि 10-एम्पी चार्जर से बैटरी को चार्ज करते है,तो 6 घंटे और इससे कम एम्पिएर का उपयोग करते है, तो 6 घंटे से अधिक लगेगा.