वर्तमान समय में आईफोन सबसे अच्छा मोबाइल है, क्योंकि इसमें कई स्पेशल फीचर्स है जो की आमतौर पर Android Mobiles में नही होते है. इसीलिए कई लोगो का आईफोन खरीदने का सपना होता है परंतु आईफोन मोबाइल काफी महंगा होता है जिसके कारण हर कोई इसे खरीद नही सकता है. अगर आपने आईफोन खरीद रखा है, तो अपने आईफोन मोबाइल का बैटरी हेल्थ समय समय पर चेक करना आवश्यक है. क्योंकि इससे आपको आइडिया होता है की आपकी बैटरी का हेल्थ स्टेटस क्या है?
मोबाइल की बैटरी एक समय के बाद खत्म होने लग ही जाती है. यह समस्या आपके साथ साथ न हो इसलिए आपको अपने आईफोन मोबाइल में बैटरी हेल्थ चेक करते रहना चाहिए. यदि लगे की बैटरी बैकअप कम हो रहा है, तो उसे बचाने का विकल्प खोज सकते है, जिससे उसकी लाइफ बढ़ सकती है. यदि आपको आईफोन में बैटरी हेल्थ चेक करने की प्रक्रिया नही पता है, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.
आईफोन मोबाइल में बैटरी हेल्थ कैसे चेक करे
अपने आईफोन मोबाइल में बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो करे;
- सबसे पहले अपने आईफोन मोबाइल को चालू कर लेना है, इसके बाद आपको अपने Mobile Home Screen पर Setting Application दिखाई देगा.
- Setting Appliction Open करने के बाद आपको नीचे Scroll करना है और सबसे नीचे आना है.
- सबसे नीचे आपको Battery Health का Option दिखाई देगा, यहां आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको यहां अपनी बैटरी हेल्थ के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे की Maximum Capacity, Battery Performance & Peak Performance Capacity आदि की स्थिति आप यहां आसानी से देख सकते है.
Note: यदि आईफोन हेल्थ स्टेटस में बैटरी की कैपसिटी 80% से अधिक है, तो इसका मतलब है कि बैटरी की हेल्थ ठीक है. और यदि बैटरी कैपेसिटी 80 से कम है, तो इसका मतलब है कि बैटरी ख़राब हो रही है.
आईफोन बैटरी हेल्थ कम होने की संकेत
यदि आपकी आईफोन मोबाइल बैटरी की हेल्थ 80 से कम होता है, तो बैटरी निम्न प्रकार का संकेत देता है, जिससे पता कर सकते है कि बैटरी ख़राब हो रहा है.
- iPhone एक बार चार्ज करने पर उसका बैटरी समय तक नहीं चलता है.
- मोबाइल की बैटरी चार्ज होने में सामान्य से अधिक समय लेती है.
- आईफोन चलाने में विभिन्न प्रकार के परेशानी होना, जैसे, ऐप रुक रुक कर चलना, एप्लीकेशन को ओपन होने में समय लगना आदि.
- मोबाइल आवश्यकता से अधिक गर्म होना, आईफोन बैटरी की हेल्थ कम होने का संकेत है.
आईफोन में कमजोर बैटरी की पहचान कैसे करे
आईफोन मोबाइल में कमजोर बैटरी की पहचान करने के लिए कई संकेत हो सकते है. पहले, बैटरी की स्थिति को जांचने के लिए सैटिंग्स में बैटरी विकल्प पर जाए और बैटरी हेल्थ का उपयोग करे. यहां आप बैटरी की स्थति को देख सकते है और क्या विशेष समस्या हो सकती है इसे जान सकते है.
इसके चलते यदि आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह एक संकेत हो सकता है की आपकी मोबाइल बैटरी में कुछ समस्या हो सकती है. इस सम्बन्ध में अपने आईफोन मोबाइल की बैटरी को सर्विस सेंटर में जांचने का विचार करना चाहिए.
आईफोन मे बैटरी हेल्थ चेक करना क्यो जरूरी है
आईफोन में बैटरी हेल्थ चेक करना जरूरी है क्योंकि यह आपके डिवाइस को लंबे समय तक चलाने में मदद है. एक स्वास्थ बैटरी आपको अधिक बैटरी लाइफ प्रदान करती है और इससे आप अपने डिवाइस को ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते है. बैटरी हेल्थ चेक करने से आप यह भी जान सकते है की क्या आपकी बैटरी ने अपनी क्षमता की कमी की है और क्या आपको उसे बदलने की आवश्यकता है.
बैटरी मोबाइल का महत्वपूर्ण भाग है, जिसके बारे में पूरी जानकारी रखना आवश्यक है. बैटरी हेल्थ केवल बैटरी को ठीक रखने में मदद नही करता है, बल्कि यह पुरे मोबाइल को अच्छे से चलाने में मदद करता है. क्योंकि, अगर मोबाइल का बैटरी ख़राब होता है, तो वह पुरे मोबाइल को फंक्शन करने में परेशानी क्रिएट करता है. इसलिए, आवश्यक है की आईफोन बैटरी की हेल्थ समय पर चेक कर उसे ठीक कराए.
आईफोन मे 2 साल के बाद बैटरी हेल्थ पर क्या प्रभाव पड़ता है
आईफोन में 2 वर्ष के बाद बैटरी के हेल्थ पर कई प्रभाव पड़ सकते है, पहले आईफोन मोबाइल की बैटरी क्षमता में गिरावट हो सकती है, जिससे आपके फोन की चार्जिंग क्षमता कम हो सकती है और आपको इससे अधिक बार चार्ज करने की आवश्यकता होती है.
इसके अलावा मोबाइल का अधिक उपयोग के कारण से बैटरी का तापमान बढ़ सकता है जो इसकी लाइफ को प्रभावित कर सकता है. इन समस्याओं का समाधान करने के लिए बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से फोन को ठीक से चार्ज किया जाना चाहिए और उपयुक्त सावधानियों का पालन करना चाहिए.
फोन की बैटरी खराब हो जाए तो क्या करें | फोन को रातभर चार्ज करने से क्या होगा |
जियो फोन की बैटरी फूल जाए तो क्या करे | मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाए तो क्या करे |
FAQs
आईफोन में बैटरी हेल्थ 80 से 100 तक होना जरुरी है. मोबाइल बैटरी का हेल्थ जितना अधिक होगा, आईफोन उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगा. तथा बैटरी की लाइफ भी बनी रहेगी, जिससे मोबाइल बहुत दिनों तक चलेगा.
एक रिसर्च के अनुसार आईफोन मोबाइल की बैटरी हेल्थ प्रति महीने औसतन 1 प्रतिशत गिरती है. यदि 1 साल यानी 12 महीने में बैटरी हेल्थ 12 प्रतिशत गिरती है, तो 1 वर्ष के बाद 88 प्रतिशत हो जाएगी.
एप्पल आईफोन की बैटरी लगभग 15 से 18 घंटे तक चलती है. यदि आपने हाली में नया आईफोन मोबाइल लिया है तो यह ओर भी अधिक समय तक चल सकती है.
जब आईफोन मोबाइल की बैटरी पुरानी होने लगती है तब इसमें रासायनिक प्रक्रिया कम होती जाती है यही कारण है की मोबाइल बैटरी हेल्थ धीरे धीरे कम हो जाती है.
आईफोन मोबाइल को चार्ज होने में लगभग 1.5 से 2 घंटे का समय लग सकता है. यदि मोबाइल पुराना है तो इससे अधिक समय भी लग सकता है.
सेटिंग्स में जाए > बैटरी पर टैप करें, फिर बैटरी हेल्थ और चार्जिंग पर टैप करें. अब आपकी iPhone बैटरी की क्षमता, अधिकतम प्रदर्शन, तथा बैटरी की सर्विसिंग की आवश्यकता है दिखाई देगा.