अगर आपके पास जियो फोन है और आपके फोन की बैटरी फूल जाती है तो इस परिस्थिति में आपको सावधान रहने की जरूरत है. जियो फोन की बैटरी फूलने पर आपको सबसे पहले देखना है की आपके फोन के सेटिंग्स में बैटरी की उपयोग स्थिति कैसी है. यदि कोई एप्लिकेशन बैकग्राउंड में चल रही है तो उसे बंद करें.
यदि ये उपाय आपकी मदद नही करती है, तो फोन को रिस्टार्ट करे. ऐसा करने से फोन बैकग्राउंड में चल रहे एप्लीकेशन को बंद हो जाते है, तो बैटरी सामान्य रूप से चलने लगता है. यदि ये तरीका काम नही करता है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर बैटरी फूलने की समस्या से बच सकते है.
जियो फोन बैटरी के फूलने का कारण
आपकी जानकारी के लिए बता दे, जियो फोन की बैटरी फूलने के कई कारण हो सकते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है:
- जियो फोन को लंबे समय तक चार्ज पर रखना अर्थात बैटरी पूरी चार्ज होने के बाद भी मोबाइल को चार्ज पर रखन से बैटरी फूल सकती है.
- मोबाइल को ज्यादा समय तक धूप में रखने से भी बैटरी फूलती है क्योंकि इसमें रिएक्शन की गति बड़ जाती है जिससे बैटरी फूलने लगती है.
- जियो के मोबाइल को आपको हमेशा उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करे अन्यथा आपके मोबाइल की बैटरी खराब या फिर फूल सकती है.
- ज्यादा वाट वाले चार्जिंग से मोबाइल चार्ज न करे, यह भी बैटरी फूलने का एक कारण हो सकता है.
- जियो मोबाइल को चार्ज करते समय नही चलाना चाहिए क्योंकि इससे बैटरी जल्दी खराब होती है.
जियो फोन की बैटरी फूल जाए तो क्या करना चाहिए?
जियो मोबाइल की बैटरी फूलना एक गंभीर समस्या है जिससे बैटरी फटने की संभावना बनी रहती है. इससे आग लगने या चोट लगने का खतरा हो सकता है. इसलिए, यदि जियो फोन की बैटरी फूल जाए तो निम्न तरीका कर सकते है.
- पहले बैटरी को फोन से निकालें
- फोन की फुल जाने के बाद उसे ठंडे और सुखे स्थान पर रखें
- ध्यान दे, बैटरी को कुचलने, छेद करने या किसी भी अन्य तरह से नुकसान पहुंचाने से बचें. क्योंकि, इससे शारीरिक नुकसान कर सकता है.
जियो फोन की बैटरी को फूलने से कैसे बचाएं
यदि मोबाइल की बैटरी का ध्यान सही से न रखा जाए, तो बैटरी फूलना एक सामान्य समस्या है, जिससे हर कोई परेशान है. उसे बचाने के लिए निम्न तरीका को अपना सकते है.
- बैटरी को समय-समय पर बदलें: बैटरी के पुराने होने के साथ-साथ इसमें मौजूद रसायन खराब होने लगते हैं, जिससे बैटरी फूलने की समस्या बन जाती है. इसलिए, इसे समय से बदले.
- जियो फोन बैटरी का उपयोग सावधानी से करे: अपने मोबाइल का उपयोग लगातार न करे, जिससे आपका मोबाइल गर्म हो.
- बैटरी आवश्यकता से अधिक चार्ज न करे: मोबाइल को चार्जर में लगा कर न छोड़े. क्योंकि, इस प्रक्रिया से बैटरी चार्ज होकर गर्म हो जाता है, और बैटरी फुल जाती है.
जियो फोन बैटरी चार्जिंग टिप्स
आपको नीचे बताए गए Tips Follow करना है जिसे आप अपने जियो फोन के चार्जिंग स्पीड तथा मोबाइल को सुरक्षित चार्ज कर कर सकते है, टिप्स कुछ इस प्रकार के है.
- चार्जिंग करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की चार्ज के दौरान आपको मोबाइल फोन को बंद कर दे.
- चार्ज करते समय आपको मोबाइल का उपयोग नही करना है.
- मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको Orignal Charger का ही उपयोग करना है.
- चार्ज करते समय आपको Aroplane Mode Feature का इस्तेमाल करे.
- जियो मोबाइल को कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप से चार्ज न करे.
- इसके अलावा आपको चार्ज करते समय अपने मोबाइल का डेटा, वाईफाई, जीपीएस लोकेशन और ब्लूटूथ बंद कर देना है.
जियो फोन चार्जिंग प्रॉब्लम्स रिसोल्यूशन
जियो फोन चार्जिंग समस्याएं कई कारणों से हो सकती है परंतु इसका समाधान आमतौर पर कुछ सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकता है, जो इस प्रकार है:
- पहले तो आपको सुनिश्चित कर लेना है की चार्जिंग केबल तथा चार्जर सही है और जांच करे, फोन की चार्जिंग पोर्ट को साफ करे कोई धूल या कचरा नही होना चाहिए.
- फोन को Switch Off करके फिर से चार्ज करे क्योंकि कई बार सामान्य सॉफ्टवेयर गड़बड़ी की वजह से भी कुछ ऐसी समस्या आ सकती है.
- यदि फिर भी आपको इन कदमों को फॉलो करने के बाद भी समस्या बनी रहे तो फिर आपको जियो कॉस्ट्यूमर या फिर किसी जानकारी व्यक्ति से संपर्क करे.
जियो फोन में बैटरी जल्दी खत्म होने का समाधान
- जियो फोन की बैटरी सेटिंग में जाकर एप्लिकेशन को प्रबंधित करे और अनावश्यक एप्लिकेशन को बैकग्राउंड में चलने से रोके. इससे आपकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी.
- जियो मोबाइल में Battery Saver Appliction का उपयोग करे जो बैटरी का उपयोग कम करने में मदद करता है.
- जब फोन का उपयोग न हो तो इसे Silent कर ले, इससे भी बैटरी ज्यादा समय तक चल सकती है.
- इसके अलावा मोबाइल और मोबाइल एप्लिकेशन को समय पर Update करे.
Related Posts:
FAQs
बता दे, जियो के मोबाइल में लिथियम आयन बैटरी होती है जो की ज्यादा पुरानी हो जाने के कारण बैटरी की सारी क्षमता खत्म हो जाती है तथा इसके कारण मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
जियो मोबाइल की बैटरी के चलने का समय इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने जियो मोबाइल का उपयोग कितना करते है. यदि आपने हाली में जियो का नया मोबाइल लिए है तो फिर इसकी बैटरी 2 दिन आराम से चल सकती है.
जियो मोबाइल की बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आपको मोबाइल में बैटरी सेवर का फीचर का उपयोग करना होगा इसके अलावा आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की अनावश्यक एप्लिकेशन को बैकग्राउंड में चलने से रोके.
जियो मोबाइल की बैटरी की लाइफ की बात करे तो, यदि आप मोबाइल की अच्छी देखरेख करते है तो फिर इसकी बैटरी कम से कम 4 से 5 साल तक तो चल ही जाएगी.