ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी भारत की टॉप ब्रांड बैटरीयों में से एक है. यह बैटरी थोड़ी महंगी होती है परंतु यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है. इसलिए लोग इस बैटरी को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. जब आप ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी खरीदते है तब आपको ल्यूमिनस कंपनी इस पर वारंटी देती है. ताकि अगर बैटरी में कोई समस्या आती है, तो इसका नुकसान आपको न उठाना पड़े. परंतु वारंटी की एक तिथि होती है जो आपको इन्वर्टर बैटरी खरीदने पर दी जाती है तथा वह तिथि आपके इन्वर्टर बैटरी के बिल में लिखी होती है.
अगर आपके पास इन्वर्टर बैटरी का बिल नही है या बिल कही घूम हो गया है तो आप बैटरी वारंटी की जांच ऑनलाइन माध्यम से या डायरेक्ट बैटरी डीलर से संपर्क कर पता सकते है. इसके अलावा भी ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने के कई तरीके होते है. लेकिन इस पोस्ट में ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने की कुछ आसान तरीके बताए गए जिसे फॉलो कर आप भी वारंटी चेक कर सकते है.
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी ऑनलाइन कैसे चेक करे
ऑनलाइन ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करना चाहते है, तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.
- इन्वर्टर बैटरी की वारंटी ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा.
- Home Page खुलने के बाद यहां Battery Warranty / Help का ऑप्शन दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको Warranty Section में आपको अपने उत्पादन की वारंटी जांच के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या वारंटी की जांच का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब आपसे बैटरी से जुडी जानकारी पूछी जाएगी जैसे की बैटरी का Model Number, Registration Number और खरीदी की तारीख आदि.
- जब आप यह सभी जानकारी यहां दर्ज करेंगे तब आपको अपनी बैटरी की वारंटी की स्थिति यहां बताई जाएगी.
- इस प्रकार से आप ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी ऑफलाइन कैसे चेक करे
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी के ऊपर एक लेबल होता है जिसमे वारंटी की जानकारी होती है. इस पर बैटरी का मॉडल और वारंटी की जानकारी होती है. अगर आपको इसके ऊपर लिखी गई जानकारी नही समझ आए तो फिर आप अपने बैटरी बिल में वारंटी की जानकारी देख सकते है.
इसके बाद भी यदि आपको वारंटी की जानकारी न मिले तो फिर आप सीधे डीलर के पास चले जाए, जहा से आपने बैटरी खरीदी थी वह डीलर आपको वारंटी से जुड़े सभी जानकारी मिल जाएगा. इसके साथ वारंटी से सम्बंधित तरीके भी मिल सकते है.
मोबाइल नंबर से बैटरी की वारंटी चेक करे
यदि आप मोबाइल नंबर से ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ल्यूमिनस केयर से संपर्क करना होगा. आप टोल फ्री नंबर 1800 103 3039 या मोबाइल नंबर 91 7042-833-989 पर कॉल कर सकते है. इस नंबर से आप अपनी बैटरी की वारंटी आसानी से चेक कर सकते है तथा बैटरी से जुडी समस्या आए तो भी आप इस नंबर पर कॉल कर सकते है.
इसके अलावा आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी भी contact details प्राप्त कर सकते है. वहा भी आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी की जानकारी मिल जाएगी. जिससे की आप ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी का पता कर सकते है.
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने के लिए दस्तावेज
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ सकती है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
- इन्वर्टर बैटरी का बिल
- मॉडल नंबर
- खरीदने की तिथि
- सीरियल नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आदि दस्तावेज की भी आवश्यकता हो सकती है.
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करना क्यो आवश्यक है
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करना इसलिए आवश्यक है. क्योंकि यह आपको बैटरी की लाइफ और वारंटी की शर्तों के बारे में जानकारी देता है. यदि किसी समस्या का सामना होता है, तो वारंटी के अंतर्गत सेवा प्राप्त करने में मदद मिल सकती है. वारंटी के समय सीमा का भी पता चलता है जिससे आप उसके लाभ उठा सकते है.
उदहारण के लिए यदि आपके बैटरी में चार्जिंग प्रॉब्लम, बैकअप प्रॉब्लम या अन्य कोई समस्या है, तो वारंटी के अंतर्गत फ्री में बैटरी का मरम्मत करा सकते है. या इससे जुड़े सर्विस प्राप्त कर सकते है, जो बैटरी के लिए आवश्यक होगा.
ल्यूमिनस बैटरी की वारंटी जुड़े समस्या हेतु संपर्क विवरण
अपने ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी से जुड़े समस्या के लिए आप डायरेक्ट टोल फ्री नंबर या एड्रेस पर संपर्क कर सकते है.
ईमेल आईडी: | Buy Luminous products connect@luminousindia.com For after-sales support care@luminousindia.com |
टोल फ्री नंबर | Sales support +91-8906008008 Toll free number 18001033039 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.luminousindia.com |
FAQs: ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक
आमतौर पर ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी लगभग 2 वर्ष की होती है. परंतु यह समय के अनुसार बदल भी सकती है. वारंटी की जानकारी आपको बैटरी खरीदते समय मिल जाएगी.
इन्वर्टर बैटरी में टर्बो मोड एक प्रक्रिया है, जिसका उपयोग बैटरी को तेज़ी से हीटिंग या कूलिंग के लिए किया जाता है. टर्बो मोड बैटरी के लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि, बैटरी को सुरक्षित रखने में यह मदद करता है.
यदि आपके पास ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी है और यदि आप इसे एक बार पूरा चार्ज कर लेते है तो यह लगभग 7 से 8 घंटे तक तो आराम से चल जाता है.
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की लाइफ लगभग 7 वर्ष तक होती है. यदि आप इसकी अच्छी देखरेख रखते है तो यह 7 वर्ष से भी अधिक समय तक चल सकती है.
Related Posts: