बैटरी बाइक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि बाइक में बैटरी का उपयोग कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है. बाइक बैटरी मुख्य रूप से स्टार्टिंग सिस्टम, हैडलाइट्स, लाइट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऊर्जा देती है. अमरोन ब्रांड की बैटरी लंबे समय तक के साथ उचित प्राइस में आ जाती है. आपको बाइक बैटरी खरीदने से पहले बैटरी प्राइस की जानकारी होना चाहिए ताकि आप बैटरी की कीमत का अंदाजा लगा सके.
यदि आपकी बाइक की बैटरी खराब हो गई है और आप किसी अच्छी ब्रांड बाइक बैटरी की तलाश में है, तो अमरोन ब्रांड की बैटरी नंबर वन बैटरी है. अमरोन ब्रांड की बैटरी का प्राइस अन्य बैटरी से ज्यादा है परंतु इस बैटरी में चार्जिंग व डिस्चार्ज साइकल की संख्या ज्यादा होती है जिसके कारण से लगभग 4 से 5 वर्ष तक आसानी से चल सकती है. अमरोन ब्रांड बैटरी की कीमत बैटरी की Capacity, Ah और Voltage पर निर्भर होती है. अमरोन ब्रांड बैटरी की प्राइस रेंज की बात करे तो यह आपको लगभग 1,200 से 2,500 रुपए में आसानी से मिल जाती है, आइए अमरोन बाइक बैटरी प्राइस लिस्ट जानते है.
Top 5 Amaron Bike Battery Price List
Amron Bike Battery Model Brand (Ah) | Price Range |
Amron AP-BTZ4L ( 2.5 Ah) | 800 – 950 रूपये |
Amron AP-BTZ5 ( 3 Ah ) | 1000 – 1100 रूपये |
Amron AP-BTX5 ( 4 Ah ) | 1200 – 1350 रूपये |
Amron AP-BTZ7 ( 5 Ah ) | 1400 – 1510 रूपये |
Amron AP-BTX9 ( 9 Ah ) | 1600 – 1950 रूपये |
Amron Pro Rider बाइक बैटरी की कीमत और उसकी वारंटी
बता दे, अमरोन प्रो राइडर बाइक बैटरी एक प्रीमियम बैटरी है जो मुख्य रूप से Two-Wheeler वाहनों के लिए डिजाइन की गई है. इसके चलते यदि इसकी कीमत की बात करे तो यह भारतीय बाजारों में लगभग 1600 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी.
परंतु कई बार क्षेत्र के अनुसार इसके प्राइस कम ज्यादा भी होते है और यदि हम इसकी वारंटी की बात करे तो अमरोन ब्रांड इस मॉडल पर 48 माह की वारंटी प्रदान करता है जिसमे 24 माह की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी भी शामिल है.
Amron Beta बाइक बैटरी प्राइस लिस्ट
यदि Amron Beta बाइक बैटरी की बात करे तो यह अमरोन ब्रांड का ऐसा मॉडल है जो की काफी लंबे समय तक चल सकता है तथा यह मॉडल अच्छा परफॉमेंस वाली अमरोन बैटरी ब्रांड मॉडल है. इसकी कीमत की बात करे तो यह लगभग 1400 रुपए में मिल जाएगी परंतु बैटरी की क्षमता और वारंटी के अनुसार इसकी प्राइस में थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
Amaron AP-BTX9R (9 Ah) बाइक बैटरी प्राइस और विशेषता
Amaron AP-BTX9R मॉडल की बात करे तो यह उच्च प्रदर्शन और कम मेंटेनेंस वाली बैटरी होती है. इस बैटरी का उच्च प्रदर्शन के कारण यह लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है. अगर हम इसकी विशेषता की बात अरे तो इसमें चार्जिंग व डिस्चार्ज साइकिल की संख्या अधिक होती है जिसके कारण से यह लंबे समय तक चल सकती है.
इस मॉडल की बैटरी आपको बाजार में बड़ी आसानी से मिल जाएगी जो की आपको लगभग 1750 रुपए के आसा-पास पड़ सकती है.
Amaron AP-BTX5 (5 Ah) बाइक बैटरी की कीमत और वारंटी
Amaron AP-BTX5 बैटरी ब्रांड की कीमत में प्रति माह थोड़ा बहुत बदलाव आता ही है परंतु यह बैटरी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी जो की अन्य बैटरी से थोड़ी महंगी है और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी है. यह बैटरी बाजार में आपको लगभग 1900 से 2100 रुपए में बड़ी सानी से मिल जाएगी. इस ब्रांड मॉडल की वारंटी के लिहाज से शुरुआती 24 माह की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी होती है जबकि 24 माह की वारंटी प्रोराटा आधार पर होती है.
Amaron ABR-PR-APBTZ7R (7 Ah) बाइक बैटरी की कीमत और वारंटी
Amaron ABR-PR-APBTZ7R मॉडल ब्रांड भारतीय लोगो के बीच काफी प्रचिलित ब्रांड मॉडल है तथा यह भरोसमंद मॉडल है क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला बैटरी ब्रांड है. यदि Amaron ABR-PR-APBTZ7R कीमत की बात करे तो यह भारतीय बाजारों में लगभग 2000 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी परंतु कई इसके प्राइस कम ज्यादा भी हो सकता है और यदि हम इसकी वारंटी की बात करे तो अमरोन ब्रांड इस मॉडल पर 48 माह की वारंटी प्रदान करता है तथा जिसमे 24 माह की फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी भी है.
FAQs: Amaron Bike Battery Price
अगर आपकी बाइक की बैटरी लोकल ब्रांड की है तो फिर वह 1 से 2 वर्षो में ही खराब हो जाएगी और वही यदि बाइक की बैटरी ब्रांड अच्छी हो तो लगभग 4 वर्ष तो बैटरी बड़ी आसानी से चल सकती है.
बाइक के लिए यदि आप अच्छी ब्रांड की बैटरी का चयन करना चाहते है तो फिर आपको अमरोन ब्रांड बैटरी का ही चयन करना चाहिए क्योंकि यह लंबे समय तक चलती है परंतु यह थोड़ी महंगी होती है.
यदि बाइक की बैटरी के वाट की बात करे तो बाइक की बैटरी आमतौर पर 12V की होती है परंतु कुछ बाइक में 6V बैटरी भी लगती है जो की 12 V बैटरी से सस्ती होगी.
अमरोन बाइक बैटरी का चार्जिंग टाइम लगभग 3 से 4 घंटे होते है परंतु यह चार्जिंग के समय बाइक के चार्जिंग सिस्टम और उपयोग के आधार बदला जा सकता है.
Related Posts: