एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ कितनी होती है

यदि आप भी नया एंड्रॉयड मोबाइल खरीदन चाहते है तो फिर आपको अच्छी बैटरी लाइफ वाला मोबाइल ही खरीदना चाहिए. बता दे, एंड्रॉयड मोबाइल में लोगों को अभी तक केवल बैटरी में ही परेशानी नजर आई है. “Android User का कहना है की एंड्रॉयड फोन में इसकी बैटरी जल्दी खराब होने लग जाती है.

यह समस्या आपके साथ न हो इस लिए आपको ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल का चयन करना है जिसकी बैटरी लाइफ ज्यादा हो. कृपया आप इस लेख को एक बार अंत तक आवश्य पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको एंड्रॉयड मोबाइल की बैटरी लाइफ से जुडी विस्तार जानकारी देंगे.

एंड्रॉयड फोन की बैटरी कब बदलनी चाहिए?

एंड्रॉयड फोन की लाइफ तो अच्छी होती है परंतु इसकी बैटरी की लाइफसमय के साथ कम होती जाती है जिसके कारण Android User को अपने फोन की बैटरी 2 से 4 वर्ष के बाद बदलवानी पड़ती है. जब नया एंड्रॉयड फोन लेते है तब इसकी बैटरी काफी अच्छी चलती है परंतु जैसे-जैसे यह पुराना होता जाता ,है इसकी बैटरी धीरे धीरे खराब होने लग जाती है ऐसे में एंड्रॉयड मोबाइल चलते चलते ही कई बार बंद भी होने लग जाता है.

आपको अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी तब बदलना चाहिए जब आपके मोबाइल की बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय ले रही हो, कम समय में ही डिस्चार्ज हो रही हो या फिर मोबाइल बार-बार बंद हो रहा हो. इसके अलावे, यदि आपका फोन गर्म हो जाता है, तो भी मोबाइल का बैटरी बदल लेना चाहिए. क्योंकि, इससे बैटरी फटने का डर लगा रहता है.

एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ कितनी होती है

एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ की बात करे तो, यह कई तथ्यों पर निर्भर करती है. जैसे की फोन का मॉडल, बैटरी क्षमता, बैटरी किस्म, बैटरी को चार्ज करने की विधि आदि. एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ लगभग 3 से 4 वर्ष या फिर इससे अधिक भी हो सकती है. परंतु कई बार बैटरी 1 से 2 वर्ष में ही खराब होने लग जाती है क्योंकि बैटरी की केयर नही कर पाते है.

अगर आप मोबाइल की देखरेख अच्छे से करते है तो फिर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन को लगभग 5 से 7 वर्षो तक भी उपयोग कर सकते है. इसके अलावा भी बैटरी लाइफ बढ़ाने की भी कई विधि होती है जिसकी निचे उपलब्ध है.

एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाए?

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते है तो फिर आपको नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करना होगा.

  • एंड्रॉयड मोबाइल को हमेशा 30% से 85% के बीच में ही चार्ज रखे, यानी आपको बैटरी को न तो 30% से कम या फिर 85% से ज्यादा चार्ज नही रखना है.
  • अच्छी बैटरी लाइफ के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की कभी भी बैटरी को Overflow Charge नही होने दे.
  • जब भी आप मोबाइल चार्ज पर लगाए तब आपको अपने मोबाइल की अनआवश्यक फीचर्स को बंद कर लेना है जैसे की Mobile Data और Hotspot आदि.
  • अगर ज्यादा समय तक मोबाइल की बैटरी चलाना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका है की बैटरी को Saving Mode में डाल दो.
  • इसके अलावा मोबाइल को समय-समय पर Update भी करते रहे क्योंकि अपडेट न करने से भी बैटरी कमजोर हो सकती है.  

एंड्रॉयड फोन में कौन से मोबाइल बैटरी की लाइफ सबसे ज्यादा होती है

एंड्रॉयड फोन में संभवतः XIAOMI, REDMI, NOTE 11 PRO PLUS स्मार्ट फोन है, जिसमे 5000 MAH की बैटरी है जो की लंबे समय तक चल सकती है. यह मोबाइल इसकी लंबी बैटरी लाइफ के लिए काफी लोग इसे पसंद करते है. और यह इस वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल भी है. इस मोबाइल में आपको 67 Watt का Fast Charging दिया जाता है जो की आपके फोन को लगभग 40 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकता है. 

Related Posts:

FAQs

Q. एंड्रॉयड फोन की बैटरी खराब कैसे होती है?

यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन को बार-बार चार्ज पर लगाते है तो फिर इससे मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हों सकती है. इसी लिए मोबाइल को कभी भी बार बार चार्ज पर नही लगाना चाहिए.

Q. एंड्रॉयड मोबाइल को रात भर चार्ज करने से क्या होता है?

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन को रात भर चार्ज पर रखते है तो फिर इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है क्योंकि रात भर मोबाइल चार्ज पर रखन से मोबाइल Over Flow चार्ज होने लगेगा और इससे बैटरी जल्दी खार हो जाएगी.

Q. एंड्रॉयड फोन की बैटरी बदलने में कितना खर्चा आता है?

यदि आपके एंड्रॉयड फोन की बैटरी खराब हो गई है और आप बैटरी बदलवाना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको कम से कम 2500 से 3000 रुपए तक का खर्च आएगा. खर्चा आपके फोन मॉडल पर भी निर्भर करता है.

Q. क्या एंड्रॉयड मोबाइल को बंद रखन से बैटरी की बचत होती है?

जी हां, अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल को बंद रखते है तो बैटरी लंबे समय तक चलेगी क्योंकि मोबाइल बंद करने से इसके सभी फीचर्स भी बंद हो जाएंगे जिसके कारण बैटरी की बचत होगी.

Leave a Comment