डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट: Double Battery Inverter Price

यदि आपके घर, दुकान या ऑफिस में ज्यादा इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग होता है, तो आपको डबल बैटरी वाले इनवर्टर का ही उपयोग करना होगा. आगर आप सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सिंगल बैटरी इनवर्टर से चलाते है, तो इससे बैटरी और इनवर्टर दोनो पर ज्यादा लोड हो सकता है जिससे की बैटरी तथा इनवर्टर जल्द ही खराब होने लगते है. इसीलिए जब भी आप नया इनवर्टर खरीदे तो आपको इस बात पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए की आपको इनवर्टर से कितने उपकरण चला सकते है. यदि उपकरणों की संख्या ज्यादा हो तो फिर आपको डबल बैटरी वाले इनवर्टर का ही चयन करना चाहिए.

डबल बैटरी इनवर्टर का उपयोग करने का एक मुख्य कारण यह भी है की डबल बैटरी इनवर्टर में दो बैटरी के साथ इनवर्टर लंबे समय तक बिजली का बैकअप दे सकता है तथा यह बिजली की खपत को बेहतर तरीके से मैनेज करता है जिससे उपकरणों को स्थिर वोल्टेज मिलता रहता है. इसलिए, आइए डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट जानते है कि कौन, कितना में बेहतर है.

टॉप 5 डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट

अगर आप अच्छी ब्रांड के डबल बैटरी इनवर्टर का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आप नीचे दिए गए टॉप 5 डबल बैटरी इनवर्टर में से किसी एक का चयन कर सकते है. यह सभी अच्छी ब्रांड वाले बैटरी इनवर्टर है.

Double BatteryCapacityPrice Range
Luminous Double Battery Inverter1500 – 1800 VA10,000 – 15,000 Rs.
Microtek Double Battery Inverter1500 – 2000 VA9,000 – 14,000 Rs.
Exide Double Battery Inverter1500 – 2000 VA11,000 – 16,000 Rs.
V-Guard Double Battery Inverter1500 – 2000 VA12,000 – 17,000 Rs.
Amaron Double Battery Inverter1500 – 2000 VA10,000 – 15,000 Rs.

लुमिनिस डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत

लुमिनस भारत की टॉप ब्रांड बैटरी इनवर्टर में से एक है जिसकी कीमत और जीवनकाल विभिन्न मॉडल और क्षमता के आधार पर बदल सकती है. परंतु आमतौर पर लुमिनस ब्रांड का डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत 10 से 15 हजार रुपए के बीच हो सकती है. इस प्राइस रेंज में यह बैटरी इनवर्टर आपको बाजारों में बड़ी आसानी से मिल जाएगा.

इसके अलावा यदि इसके जीवनकाल की बात करे तो, एक अच्छी गुणवत्ता वाला डबल बैटरी इनवर्टर लरभग 5 से 7 वर्ष तक चल सकता है, अगर उसे सही से मेंटेन कर के रखा जाए. अगर आप अच्छे से मेंटेन कर के रखते है जैसे की समय समय पर बैटरी में पानी डालना, वेल्टीलेशन, समय समय पर बैटरी के टर्मिनल को साफ करना और उचित तापमान का ध्यान रखते है, तो आपका यह इनवर्टर लगभग 7 वर्ष तक तो आसानी से चल ही जाएगा.

मायक्रोटेक डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत?

मायक्रोटेक डबल बैटरी इनवर्टर की खासियत यह है की यह बैटरी लंबे समय तक बिजली प्रदान कर सकती है तथा इसमें कई अतरिक्त फीचर्स भी है जैसे की Digital Display, Sine Wave Output & Other Advance Technology का उपयोग भी कीमत को प्रभावित करती है. इसकी कीमत की बात करे तो मायक्रोटेक ब्रांड की यह डबल बैटरी इनवर्टर आपको बाजारों में लगभग 9 से 14 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी.   

वी-गार्ड डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत क्या है?

वी-गार्ड डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत विभिन्न मॉडल ब्रांड और उसके फीचर्स के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. परंतु आमतौर पर वी-गार्ड डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत लगभग 12 से 17 हजार रुपए हो सकती है. नीचे कुछ प्रमुख मॉडल्स और उनकी संभावित किमते दी गई है.

  • V-Guard Double Battery Prime 1150/1350 Sine Wave Inverter:-  इसकी कीमत 12,000 से 14,000 रुपए के बीच है तथा इसकी कैपेसिटी 1150 VA से 1350 VA होती है.
  • V-Guard Double Battery Smart Pro 1200 Sine Wave Inverter:- इसकी कीमत 13,000 से 16,000 रुपए के बीच है तथा इसकी कैपेसिटी 1200 VA होती है.
  • V-Guard Double Battery 1800 S Sine Wave Inverter:- इसकी कीमत 13,000 से 15,000 रुपए के बीच है तथा इसकी कैपेसिटी 1800 VA की होती है.

एक्साइट डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट

एक्साइट डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत मॉडल और क्षमता के आधार अलग-अलग हो सकती है. नीचे टेबल में एक्साइट ब्रांड के कुछ मॉडल कीमत दी गई है.

Exide BrandCapacityPrice Range
Exide Inva Tubular IT500150 Ah13,000 – 15,000 Rs.
Exide Inva Tubular IT550165 Ah14,000 – 16,000 Rs.
Exide Inva Master IMTT500150 Ah13,500 – 15,500 Rs.
Exide Inva Master IMST1500150 Ah13,000 – 14,000 Rs.
Exide Inva Red IR500150 Ah12,000 – 14,000 Rs.

अमरोन डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत

अमरोन भारत की सबसे बेहतर बैटरी कंपनियों में से एक है और इसकी बैटरी अपनी गुणवत्ता, लंबी लाइफ के लिए जानी जाती है. अमरोन डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत लगभग 10,000 से 15,000 हजार रुपए तक होती है.

FAQs: Double Battery Inverter Price

Q. डबल बैटरी इनवर्टर क्या है?

डबल बैटरी इनवर्टर 24 वोल्ट सिस्टम पर काम करते है जिसमे 2 बैटरी 12 वोल्ट की बैटरी होती है. इसके अलावा बता दे इन दोनो बैटरी को सीरीज में जोड़ा जाता है. इसे डबल बैटरी इनवर्टर कहा जाता है.

Q. क्या सिंगल बैटरी पर डबल बैटरी इनवर्टर चल सकता है?

जी हां, सिंगल बैटरी पर भी डबल बैटरी इनवर्टर चल सकत है परंतु आवश्यकता पड़ने पर समानांतर कनेक्शन में बैटरी लगाया जा सकती है.

Q. डबल बैटरी का इनवर्टर कितने का आएगा?

डबल बैटरी इनवर्टर की कीमत ब्रांड और कैपेसिटी पर निर्भर होती है, यदि आप अच्छी ब्रांड और अच्छी कैपेसिटी का डबल बैटरी इनवर्टर खरीदते है तो वह थोड़ा महंगा आएगा. आमतौर पर डबल बैटरी इनवर्टर लगभग 10 से 15 हजार रुपए में आ जाएगा.

Related Posts:

लुमिनिस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट
एक्साइड बैटरी डीलरशिप
घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर
इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण क्या है
12 वोल्ट की बैटरी चार्जर कीमत
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी कैसे चेक करें
इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें

Leave a Comment