लिवगार्ड बैटरी भारत की टॉप बैटरी ब्रांड में से एक है. लिवगार्ड बैटरी कंपनी की सबसे अच्छी बात है की यह अपने कॉस्टोमर्स का विशेष ध्यान रखती है. यह कंपनी अपने कॉस्टोमर्स को कई सर्विस देती है जैसे की वारंटी सर्विस, रिप्लेक्मेंट,रिपेयर सर्विस, 24 X 7 कस्टमर सर्विस, फ्री इंस्टॉलेशन सर्विस आदि. यदि हम वारंटी सर्विस की बात करे तो, आप अपनी लिवगार्ड बैटरी की वारंटी ऑनलाइन घर बैठे ही चेक कर सकते है. नीचे लिवगार्ड बैटरी की वारंटी चेक करने के 4 मुख प्रक्रिया बताई गई है जो की आसान और सरल प्रक्रिया है.
अगर लिवगार्ड बैटरी वारंटी अवधि के दौरान अगर बैटरी में कोई खराबी आ जाती है, तो कंपनी उस खराबी को मुफ्त में ठीक करेगी. और अगर बैटरी में कोई बड़ी खराबी है तो फिर कंपनी आपकी बैटरी को रिप्लेस कर आपको नई बैटरी देगी. यदि आपकी बैटरी खराब हो रही है तो फिर आप भी अपनी बैटरी की वारंटी चेक कर के उसे फ्री में रिपेयर करवा सकते है. आइए इस पोस्ट में लिवगार्ड बैटरी की वारंटी चेक करने की पूरी प्रक्रिया देखते है.
लिवगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बैटरी की वारंटी कैसे चेक करे?
यदि आपके पास लिवगार्ड ब्रांड की बैटरी है और आप अपनी बैटरी की वारंटी ऑनलाइन घर से ही चेक करना चाहते है, तो इसके लिए एक प्रक्रिया होती है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप अपनी बैटरी की वारंटी बड़ी आसानी से चेक कर पाएंगे परंतु इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले लिवगार्ड बैटरी की ऑफिसियल वेबसाइट livguard.com पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Upper Left Side में Three Horizontal Line दिखाई देगी, यहां पर आपको क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप Three Horizontals Line पर क्लिक करेंगे यहां आपको नीचे Owners का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको यहां 2 Option दिखाई देंगे, Service और Warranty Registration.
- इसमें से आपको Warranty Registration वाला विकल्प चयन कर के इस पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर देना है.
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Check Warranty Button पर क्लिक कर देना है.
- जैसे ही आप Check Warranty Button पर क्लिक करेंगे आपको अपनी बैटरी की वारंटी स्थिति दिख जाएगी.
- इस प्रकार से आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपनी बैटरी की वारंटी चेक कर सकते है.
लिवगार्ड कस्टमर केयर से संपर्क करके बैटरी की वारंटी का पता करे?
अगर आप अपनी लिवगार्ड बैटरी की वारंटी देखना चाहते है तो फिर आप लिवगार्ड कस्टमर केयर से संपर्क करके बैटरी की वारंटी का पता कर सकते है.
बता दे, यह विकल्प भी आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है क्योंकि लिवगार्ड बैटरी कंपनी कस्टमर केयर की 24 X 7 अच्छी सर्विस देती है. कस्टमर केयर से सपर्क करने के लिए आप +91 18001025551 पर कॉल कर के या फिर livserv@sar-group.com पर E-mail करके भी आप अपनी शिकायत या वारंटी की जानकारी ले सकते है.
लिवगार्ड बैटरी के सीरियल नंबर से वारंटी देखे
यदि आपके पास बैटरी का सीरियल नंबर है तो फिर आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी बैटरी की वारंटी आसानी से निकाल सकते है परंतु इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- बैटरी के सीरियल नंबर द्वारा वारंटी चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम इसकी Official Website पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको वेबसाइट के मेनू में जाना होगा.
- इसके बाद आपको Warranty Check के ऑप्शन का चयन कर लेना है.
- अब आपके सामने एक New Form खुलेगा, यहां आपको अपनी Battery Details के रूप में Battery का सीरियल नंबर दर्ज कर देना है.
- फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके इसे सबमिट कर देना है.
- आपकी लिवगार्ड बैटरी की वारंटी आपके सामने दिखाई देगी, इस तरह से आप अपनी इन्वर्टर बैटरी की वारंटी सीरियल नंबर द्वारा पता कर सकत है.
Note:- आपकी जानकारी के लिए बता दे, यदि आपके पास बैटरी खरीदी की रसीद या फिर Battery Bill है तो आप उस बैटरी बिल की मदद से भी अपनी बैटरी की वारंटी का पता कर सकते है.
लिवगार्ड इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
लिवगार्ड इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक करने के लिए अपको बहुत ही कम दस्तावेज की आवश्यकता होती है. बता दे, आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होना चाहिए अन्यथा आप अपने बैटरी की वारंटी चेक नही कर पाएंगे.
- Battery Serial Number
- Battery Model
- Battery Invoice Bill
- Battery Warranty Card
FAQs: Livguard Battery Warranty Check
लिवगार्ड इन्वर्टर बैटरी की वारंटी आपके बैटरी मॉडल पर निर्भर होती है परंतु आमतौर पर लिवगार्ड बैटरी कंपनी अपने कस्टमर को लगभग 2 वर्ष की वारंटी देती है.
लिवगार्ड बैटरी ब्रांड की वारंटी में कई समस्या कवर होती है जैसे की – बैटरी की सामग्री दोष, बैटरी के निर्माण दोष और बैटरी में तकनीकी समस्या आपने पर भी वारंटी काम आती है.
लिवगार्ड बैटरी की वारंटी चेक करने के लिए आपके पास दो विकल्प है या तो आप ऑनलाइन माध्यम से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से वारंटी चेक कर सकते है या फिर आप लिवगार्ड बैटरी डीलरशिप तथा लिवगार्ड बैटरी शॉप पर जाकर भी आप अपनी बैटरी की वारंटी का पता कर सकते है.
Related Posts: