वर्तमान समय में लोग अपना समय सबसे ज्यादा मोबाइल पर गुजारते है जिससे बैटरी पर आवश्यकता से अधिक जोड़ पड़ता है, और बैटरी जल्द खत्म हो जाता है. ऐसे में सुबह जल्द मोबाइल चलाने के लिए लोग अपने मोबाइल को रात में ही चार्ज में लगा डेट है. इस प्रक्रिया से आपके मोबाइल पर विभिन्न प्रकार के प्रभाव पड़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
यदि अपने मोबाइल फोन को रातभर चार्ज पर रखते है, तो इससे मोबाइल ओवरचार्जिंग होगा और इसका प्रभाव आपकी मोबाइल बैटरी पर पड़ता है. इसके अलावा मोबाइल ओवरहिट हो सकता है और इससे मोबाइल बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है. इसीलिए कभी भी लंबे समय तक मोबाइल को चार्ज पर नही रखना चाहिए. इस पोस्ट में फोन को रातभर चार्ज करने से होने वाले नुकसान के बारे में पूरी चर्चा करेंगे.
मोबाइल फोन को रात भर चार्ज करने से नुकसान
जानकारी के लिए बतादे कि मोबाइल फोन की बैटरी एक लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो रिचार्जेबल बैटरी है. यदि इस बैटरी को 100% तक चार्ज करते है, तो यह गर्म होती है. ऐसे में यदि से रातभर चार्ज में लगा कर छोड़ डेट है, तो बैटरी गर्म होकर खराब भी हो सकती है. यदि आपका मोबाइल 100% चार्ज होकर बंद भी हो जाता है, तो भी इसका प्रभाव बैटरी पर पड़ेगा. इसके अलावे, मोबाइल को रातभर चार्ज करने से होने वाले नंबर इस प्रकार है:
- बैटरी की लाइफ कम होती है: यदि मोबाइल को रातभर चार्ज करने है, तो लिथियम-आयन बैटरी की बैकअप देने की क्षमता कम धीरे-धीरे कम होती है.
- बैटरी खराब हो सकती है: मोबाइल बैटरी ओवरचार्जिंग से बैटरी खराब हो सकता है. इसलिए, मोबाइल के चार्जिंग capacity के अनुसार 1 या दो घंटे ही चार्ज करे.
- मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने का खतरा: रातभर चार्ज करने से बैटरी गर्म होकर ब्लास्ट भी हो सकता है, जिससे शारीरिक नुकसान होने का संभावना बढ़ सकता है.
क्या मोबाइल को रात भर चार्ज पर लगाना सही है
जी नही, मोबाइल को रात भर चार्ज पर लगाना सही नही है. क्योंकि इससे आपके मोबाइल की बैटरी खराब होती है परंतु अब जितने भी लेटेस्ट मोबाइल लॉन्च हुए है उनमें एक ऐसी टेक्नोलॉजी आई है जिससे की आपके मोबाइल को लंबे समय तक चार्ज करने पर बैटरी ओवरचार्ज नही होगी. लेकिन, इससे मोबाइल बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे मोबाइल के अन्य पार्ट्स खराब हो सकते है.
इसलिए, मोबाइल को सुबह जल्द ही चार्ज पर लगा दे, ताकि आपके उपयोग करने के समय मोबाइल अच्छे से चार्ज हो सके. और ध्यान दे, अपने मोबाइल को 80 से 90% तक ही चार्ज करे, ताकि आपकी बैटरी की बैकअप लम्बे समय के लिए बना रहे.
मोबाइल ओवरचार्जिंग से कैसे बचें?
आजकल नए स्मार्टफोन्स में काफी स्मार्ट फीचर आ रहे है, जो आपके मोबाइल को ओवरचार्जिंग की समस्या बचाने में मदद करते है. मोबाइल में मौजूद एक्स्ट्रा प्रोटेक्टिव चिप्स बैटरी को ओवरचार्ज होने से बचाते है. जैसे मोबाइल में लगे लिथियम-आयन बैटरी अपनी कैपेसिटी के अनुसार 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद चार्जिंग रुक जाती है, जो ओवरचार्जिंग के समस्या से बचाती है.
लेकिन, एक बार 100% चार्ज होने के बाद चार्जिंग प्रक्रिया रुक जाती है, और मोबाइल अपने जरुरत के अनुसार चार्ज का उपयोग करती है. यदि मोबाइल का चार्ज कम होता है, तो पुनः चार्जिंग शुरू हो जाता है, जिससे बैटरी के बैकअप पर असर पड़ता है. अतः इससे बचने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.
- मोबाइल को 80% से 90% तक ही चार्ज करें अर्थात, 100% तक चार्ज करने से बचें.
- फोन को रात भर चार्ज करने से बचें, अन्यथा बैटरी से जुड़े समस्या हो सकता है.
- मोबाइल को किसी हवादार जगह पर चार्ज करे, ताकि बैटरी गर्म न हो.
- हमेशा मोबाइल के साथ आए चार्जर का उपयोग कर चार्ज करे.
फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?
किसी भी फोन को 100% चार्ज करने से मोबाइल बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. क्योंकि, बैटरी को फुल चार्ज करने पर बैटरी गर्म होती है, जिससे मोबाइल का बैकअप कम होता जाता है. इसलिए, विशेषज्ञों का मानना है, की मोबाइल को 100% चार्ज नही करना चाहिए. एक शोध में पता चला है कि मोबाइल को 100% चार्ज करने वाले बैटरी के मुकाबले 80 से 90% तक चार्ज होने वाले बैटरी का बैकअप बेहतर होता है.
इसलिए, अपने मोबाइल को फुल चार्ज करने से बचे. यदि आप हमेशा मोबाइल को फुल चार्ज करते है, तो बैटरी गर्म होकर मोबाइल के ने उपकरण को खराब कर सकती है. ऐसे समस्या से बचने के लिए 100% चार्ज न करे, साथ ही मोबाइल को रातभर चार्ज में लगाकर भी न छोड़े.
मोबाइल को रातभर चार्ज करने से जुड़े प्रश्न FAQs
ज्यादा देर तक फोन चार्ज करने से मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है. क्योंकि, यदि फोन की बैटरी गर्म होती है, उसका बैकअप कम हो सकता है, और इससे आपके मोबाइल के अन्य पार्ट्स भी खराब हो सकता है.
पूरी रात मोबाइल को चार्ज कर सकते है, क्योंकि, यदि आपके मोबाइल में ओवेर्चार्गिंग से बचने की फीचर्स उपलब्ध है, तो आप कर सकते है. हालाँकि, मौजूदा समय में कोई भी 1 घंटे के अन्दर चार्ज हो जाती है, तो आपको रातभर चार्ज करने की आवश्यकता नही पड़ेगी. और जानकारी के लिए बता दे, की रातभर चार्ज करने से बैटरी भी खराब हो सकता है.
रातभर मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना सही नही है. इस आदत से आपकी मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है. इसलिए, कोशिश करे कि मोबाइल को रातभर चार्ज में लगाकर न छोड़े.
हाँ, फोन को रथ भर चार्ज पर रखने से आपकी बैटरी खराब हो सकती है, इसके अलावे, आपके मोबाइल के अन्य उपकरण भी खराब हो सकते है. जैसे, मोबाइल स्विच ऑफ, मोबाइल ऑन होना, डिस्प्ले काम नही करना आदि.
मोबाइल चार्ज करने की कोई निश्चित समय निर्धारित नही है, क्योंकि, प्रत्येक मोबाइल की चार्जिंग समय अलग-अलग होता है. नए मोबाइल में फुल चार्ज होने में अब केवल 30 मिनट ही लगते है. इसलिए, यदि आपका मोबाइल चार्ज होने में अधिक समय लगता है, तो मोबाइल को 2 घंटे से कम चार्ज करना चाहिए.
सम्बंधित पोस्ट: