वर्तमान समय में भारतीय बाजारों में कई ब्रांड की बैटरी उपलब्ध है, आप अपने आवश्यकता अनुसार बैटरी का चयन कर सकते है. परंतु कई लोग 200 Ah बैटरी का ही चयन करते है. क्योंकि, यह बैटरी लंबे समय तक चलने वाले बैटरी है. ऐसे में लोग 200 Ah बैटरी का तो चयन कर लेते है परंतु उन्हें इसकी कीमत का अंदाजा नही होता है. इसी विषय पर हमने नजर डालते हुए आपके लिए यह सुंदर लेख तैयार किया है.
इस लेख में हम आपको भारत की सभी कंपनियों की 200 Ah बैटरी की कीमत बताएंगे, आपको 200 Ah बैटरी खरीदने से पहले यहां से कीमत का पता कर लेना आपको अपने क्षेत्र में लगभग इसी कीमत पर बैटरी मिल जाएगी. कृपया आप इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े.
200 Ah बैटरी की टॉप ब्रांड्स
यदि हम कुछ टॉप 200 Ah बैटरी ब्रांड्स की बात करे तो, Luminous 200Ah Red Charging Battery और Exide 200 Ah Battery टॉप ब्रांड की बैटरी है. यह दोनो ही ब्रांड भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा प्रचिलित है और लोगो का इस ब्रांड पर भरोसा भी है.
Luminous और Exide बैटरी के अलावा भी बाजार में ऐसी कई ब्रांड की 200Ah की बैटरी बैटरी है परंतु यह बैटरी लोगो के बीच प्रचिलित नही है क्योंकि कई बार इन बैटरियों में, चार्जिंग जल्दी खत्म होना, बैटरी का पानी जल्दी सुख जाना, चार्जिंग में ज्यादा समय लगाना और कई अनेक समस्या देखने को मिल जाती है. इसी कारण से लोग इन लॉकल ब्रांड वाली बैटरी को खरीदना कम पसंद करते है.
- Exide Inverter Battery
- Luminous Inverter Battery
- Microtek
- Loom Solar CAML Battery
- Genus
- V-Guard
- Livguard
- Amaron
Read More: सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी
200AH बैटरी की कीमत
लगभग सभी कंपनी के 200 Ah बैटरी की Price List नीचे टेबल में दी गई है, यहां आप आसानी से कीमत का पता कर सकते है.
200AH Battery Company Name | Battery Price Range |
Exide Battery | 16,000 से 17,000 Rs. तक |
Luminous | 19,000 से 20,000 Rs. तक |
Amaron Battery | 12,000 से 14,000 Rs. तक |
Genus Battery | 15,000 से 17,000 Rs. तक |
Livguard Battery | 10,000 से 11,000 Rs. तक |
SF Battery | 13,000 से 14,000 Rs. तक |
Microtek Battery | 15,500 से 17,000 Rs. तक |
Okaya Battery | 13,500 से 15,000 Rs. तक |
Power Zone Battery | 80,00 से 95,00 Rs. तक |
UTL Battery | 14,000 से 15,500 Rs. तक |
Su-Kam Battery | 7,000 से 8,000 Rs. तक |
Saver Battery | 13,500 से 14,550 Rs. तक |
कौन सी 200Ah बैटरी अच्छी होती है
वैसे तो 200 Ah बैटरी में Luminous और Exide ब्रांड की बैटरी काफी अच्छी मानी जाती है परंतु इसके अलावा भी ऐसी कई ब्रांड की बैटरी है जो की अच्छी होती है. जैसे की पैनासोनिक, लिवगार्ड, Amaron और आदि कंपनियां भी अपनी उन्नत बैटरी तकनीक के लिए प्रसिद्ध है जो उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक और विश्वसनीय स्त्रोत प्रदान करती है.
इसके अलावा यदि आप बैटरी खरीदे समय अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का चयन नही कर पा रहे है तो फिर आप दुकानदार या फिर किसी अन्य व्यक्ति से भी सलाह ले सकते है जिनको बैटरी का अच्छा ज्ञान हो. बात दे, अच्छी ब्रांड वाली बैटरी ही सबसे अच्छी बैटरी मानी जाती है क्योंकि इसमें नए-नए फीचर्स होते है जो की किसी अन्य लॉकल ब्रांड वाली बैटरी में नही दिखाई देगा.
200 Ah बैटरी कितने घंटे चलती है
अगर आप 200Ah बैटरी खरीद रहे है हो या फिर खरीदने का मन बना रहे हो तो, बैटरी का चलने का समय इसके ब्रांड पर भी निर्भर करता है. जितनी अच्छी ब्रांड वाली बैटरी होगी उतने लंबे समय तक बैटरी चलेगी, इसलिए आपको अपने लिए अच्छी ब्रांड की बैटरी ही खरीदन चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, अच्छी ब्रांड वाली 200 Ah की बैटरी लगभग 10 से 12 घंटे लगातार चल सकती है जो की आज के समय इतना लंबा बैकअप Luminous बैटरी देती है. इसमें केवल इसकी क्षमता के हिसाब से नही बल्कि उपयोग की व्यापकता के साथ भी बदल सकती है.
200 Ah बैटरी की महत्वपूर्ण बिंदु
- अपने आवश्यकताओं के अनुसार बैटरी का आकलन करें.
- आपको कितनी बैटरी क्षमता की आवश्यकता है, इसपर विचार कर लीड-एसिड बैटरी या लिथियम-आयन बैटरी का चयन कर सकते है.
- 200 Ah बैटरी के विभिन्न ब्रांडों और मॉडलों की तुलना करें.
- अच्छे बैटरी लेने से पहले उसकी कीमत, क्वालिटी और वारंटी पर विचार अवश्य करे.
- बैटरी ऑफलाइन खरीदने से उसके बारे में निरक्षण करने मौका मिलता है.
भारत में कई ब्रांड 200 Ah बैटरी उपलब्ध करते है, जैसे Exide, Luminous, Amaron, Macro आदि. इन कंपनियों के कीमत, क्वालिटी और वारंटी पर विचार कर के ही चयन करे.
Also Read:
सामान्य प्रश्न FAQs
200 Ah बैटरी की लाइफ लगभग 8 से 9 वर्ष की होती है परंतु यदि आप इसे अच्छी तरह से मेंटेंस कर के रखत है तो यह बैटरी 10 से 12 वर्ष भी चल सकती है.
अच्छी ब्रांड वाले बैटरी का बैकअप लगभग 9 से 10 घंटे का होता है, सभी ब्रांड के बैटरी का बैकअप अलग-अलग हो सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, 200 Ah की बैटरी को चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे का ही समय लगता है. इसका समय आपके घर के वोल्टेज पर भी निर्भर करता है की आपके घर में कितने वोल्टेज पर बिजली आ रही है.
सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी, Luminous बैटरी होती है. यह टॉप ब्रांड वाली बैटरी है और यह कम समय में ही चार्ज हो जा जाती है और लंबे समय तक बैकअप देती है.
200ah बैटरी की सबसे अच्छी कंपनी ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी घरों, कार्यालयों और दुकानों के लिए है. इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के फैन, बल्ब, लाइट्स आदि चलाने के लिए कर सकते है, जिसके लिए सबसे अच्छा बैटरी ल्यूमिनस बैटरी है.
200ah बैटरी फ्रिज को लगभग 5 से 6 घंटें तक चला सकती है, यदि इसका उपयोग मौसम के अनुसार चलाकर करेंगे तो ये फ्रिज को लगभग 10 घंटे तक चला सकती है.
यदि आप 200 Ah बैटरी का उपयोग करते है तो फिर आपको लगभग 45 से 50 दिनों के अंतराल में ही इसका पानी बदल लेना है. अगर आप समय पानी नही बदलते है तो इसका बुरा प्रभाव बैटरी पर पड़ सकता है.