वर्तमान समय में Electronics’ चीजों ने हमारे सारे कामों को आसान कर दिया है और अब यह सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजे हमारी जरूरत भी बन गई है. इनमे से एक जरूरतमंद चीज बैटरी है. बता दे, हमारे भारत देश में आज भी ऐसे कई क्षेत्र है जहा ज्यादातर बिजली की कटौती होती रहती है. इन क्षेत्रों में तो अब इन्वर्टर और बैटरी का उपयोग आम बात हो गई है.
आज का यह लेख आपके सामने प्रस्तुत करने का हमारा मुख्य उद्देश है की आपको सबसे अच्छी बैटरी की जानकारी मिले. जो की भारत में सबसे ज्यादा बिकती है. क्योंकि भारतीय लोग इन बैटरी को पसंद करते है जिसका कारण यह है की यह बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है. तो आइए जानते है की “भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी कौन सी है?”
भारत की टॉप 5 बैटरी कंपनी
हमारे भारतीय बाजारों में कई सारी इन्वर्टर बैटरी उपलब्ध है, परंतु हमे अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का ही चयन करना चाहिए. क्योंकि अच्छी कंपनी की इन्वर्टर बैटरी लंबे समय तक चलती है. इसी लिए हमने नीचे भारत में बिकने वाली टॉप बैटरी कंपनी की जानकारी दी है, जो आपके लिए एक दम सही है.
इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी इस प्रकार है:
- अमरोन क्वांटा 12V 18Ah SMF-VRLA बैटरी
- मैक्सेल बैटरी सेल
- ल्यूमिनस
- एक्साइड
- अमारा राजा
- ईस्टमैन
- एसएफ, आदि.
Exide 150 Ah Insta Brite Battery
एक्साइड बैटरी भारत में Luminous के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी है. इसकी कैपेसिटी की बात करे तो यह भी 150 AH तक होती है. यह बैटरी लगभग 7 से 8 घंटे तक चल सकती है. यह बैटरी आपको भारतीय बाजारों में 12 से 15 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी.
Luminous RC 18000 150 Tall Tubular Battery
यह ल्यूमिनस बैटरी भारतीय बाजार में सबसे अच्छा इन्वर्टर बैटरी ब्रांड है. इस बैटरी में Luminous RC 18000 इसका मॉडल नेम है तथा इसकी कैपेसिटी 150 AH है और इसका वजन लगभग 54 किलोग्राम है.
इसके बैकअप की बात करे तो यह 8 से 10 घंटे तक चल सकती है. यह बैटरी भारतीय बाजारों में आपको 15 से 20 हजार रुपए में आसानी से मिल जाती है.
इसे भी पढ़े: 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज करें
Amaron Current CR AR50TT 54
यदि आप बैटरी एक मीडियम रेंज वाली बैटरी खरीदना चाहते है तो फिर आप यह बैटरी खरीद सकते है, इसकी किमता भी कम ही है यह भारतीय बाजारों में आपको लगभग 10 से 13 हजार रुपए में आसानी से मिल जाएगी.
Livguard Recyclable Inverter Battery
इस बैटरी का उपयोग घर के अलावा छोटे ऑफिस में भी किया जा सकता है. इसकी कैपेसिटी की बात करे तो यह, 150 Ah कैपेसिटी की होती है. यह बैटरी भी आपको भारतीय बाजारों में आसानी से मिल जाएगी, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार के आस-पास होती है.
Luminous Red Charging Inverter Battery
यह बैटरी रिसाइक्लेबल और ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी है, जिसकी कैपेसिटी 200 AH तक की होती है. इसकी खास बात यह है की इसमें एडॉप्टिव बैटरी चार्जिंग कंट्रोल टेक्नोलॉजी दी है है जिससे यह बैटरी कम समय में चार्ज हो जाती है अर्थात Battery Fast Charging होती है.
सबसे सस्ती ब्रांडेड बैटरी
यदि बैटरी लेना चाहते है, परंतु आपका बजट नही बन पा रहा है तो आपको इस स्थिति में मीडियम रेंज वाली बैटरी का चयन बेहतर होगा. इसके चलते आप एमरोन या फिर लिवगार्ड बैटरी का चयन कर सकते है.
क्योंकि यह बैटरी भी भारतीय बाजारों में काफी प्रचिलित है और लोग इस बैटरी पर भरोसा भी करते है. इसी लिए सबसे बैटरी के चयन के लिए यह बैटरी आपके आइए बेस्ट होगी.
सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी कौन सी है
यदि सबसे ज्यादा चलने वाले बैटरी की बात करे तो पहले नंबर पर Luminous ब्रांड की बैटरी आती है तथा दूसरे नंबर पर Exide ब्रांड की बैटरी आती है. यह बैटरी लगभग 7 से 8 वर्ष तक आसानी से चल सकती है. इस ब्रांड की बैटरी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और यह लोगो की पसंदीदा बैटरी भी है.
किस इन्वर्टर बैटरी का जीवन सबसे लंबा होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे, सबसे लंबा बैटरी का जीवन काल एक महत्वपूर्ण पहलु है. अच्छी ब्रांड की बैटरी का जीवन काल सबसे अच्छा है तथा यह लंबे समय तक चलती है. इसके आलावा, बैटरी की अच्छी देखभाल और नियमित चार्जिंग भी उसके जीवनकाल को बढ़ा सकती है.
सबसे सुरक्षित बैटरी कौन सी है?
सबसे सुरक्षित बैटरी की बात करे तो, सुरक्षित बैटरी का चयन आमतौर पर उपयोग की जगह और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है. बता दे, लिथियम आयन बैटरी आमतौर पर उच्च ऊर्जा दक्षता और लंबे समय तक चलने की क्षमता के लिए चयनित की जाती है.
हालाँकि, नए तकनीकी विकासो के साथ, फास्फेट, सोडियम-आयन और लैथियम-सल्फर बैटरी भी उच्च सुरक्षित स्तर और पर्यावरणीय सहायकता के लिए दृढ़ता प्रदान कर सकती है.
सबसे ज्यादा लुमिनिस् बैटरी बिकने का कारण है
क्या आपको पता है, लुमिनियस बैटरी की लोकप्रियता का मुख्य कारण उसकी उच्च दुर्जीवनी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन है. यह बैटरी उन्नत तकनीकी विकास के साथ आती है, जिससे उपभोगकर्ताओं को लंबे समय तक स्थिरता और उच्च प्रदर्शन का अनुभव होता है. इसमें उच्च क्षमता और तेजी से चार्जिंग ( Fast Charging ) क्षमता होने के कारण इसे विभिन्न उपयोगों के लिए आदर्श बना देता है.
इन्वर्टर बैटरी की कीमत | इन्वर्टर बैटरी का बैकअप बढ़ाए |
बैटरी गर्म होने का कार | 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की कीमत |
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी चेक | लिथियम बैटरी की गारंटी |
सामान्य प्रश्न FAQs
यदि आप घर के लिए इन्वर्टर बैटरी खरीद रहे है तो फिर आपको Luminous RC 18000 150 Ah बैटरी का ही चयन करना चाहिए क्योंकि यह बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है.
बता दे, इनवर्टर बैटरी में बैटरी की क्षमता को Ah में दर्शाया जाता है तथा Ah का अर्थ Ampere Hour होता है. भारतीय बाजारों में अलग-अलग Mah की बैटरी उपलब्ध है.
आमतौर पर बैटरी 3 प्रकार के होते है, क्षारीय, लिधियम आयन और निकेल मेटल हाइड्राइड( NiMH ) की होती है.
भारत में नंबर 1 बैटरी ब्रांड एक्साइड है, जिसका डिमांड भारत के प्रत्येक कोने तक है. यह ब्रांड अपने क्वालिटी और सपोर्ट की प्रक्रिया को बेहतर बनाये रखता है, जिससे लोगो के साथ इनका कनेक्ट अच्छा रहता है. एक्साइड बैटरी बेहतर होने के साथ अधिक समय भी चलता है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी लीथियम आयन बैटरी है. इस बैटरी की क्वालिटी और लाइफ दुसरें के मुकाबले बहुत अच्छा है, इसलिए, यह बट्टर भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला बैटरी है.
लीथियम आयन बैटरी की कीमत उसके आकार, क्षमता, और क्वालिटी पर निर्भर करती है. उदाहरण के लिए लीथियम आयन बैटरी की कीमत 500 रुपये से 500,00 रुपये तक भी हो सकता है.
सबसे ज्यादा चलने वाली बैटरी लिथियम आयन बैटरी है, जिसका बैकअप भी सबसे अच्छा है, और कम समय में चार्ज भी होता है.
विश्व में सबसे अधिक बिकने वाली बैटरी लिथियम-आयन बैटरी है. क्योंकि, इसकी परफॉरमेंस और बैकअप सबसे अच्छा है.