इन्वर्टर बैटरी की कीमत – All Inverter Battery Price

आज के इस तकनीकी समय में लगभग सभी घरों, दुकानों और ऑफिस में इन्वर्टर बैटरी का उपयोग होता ही है. क्योंकि, बिजली चले जाने पर हमारा काम नही रुके, इसीलिए खासकर ऑफिस में तो इन्वर्टर बैटरी होना ही चाहिए. यदि आपके घर, दुकान या फिर ऑफिस में इन्वर्टर बैटरी नही है और आप नया इन्वर्टर बैटरी खरीदना चाहते है, तो इस लेख के माध्यम से आपको अच्छी ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी और उनके प्राइस की जानकारी देने में मदद करेंगे.

कई बार ऐसा होता है की जब नया इन्वर्टर बैटरी खरीदने जाते है, तो दुकानदार उसका ज्यादा भाव लगाकर उसे बेच देता है. परंतु ऐसा आपके साथ न हो, इस लिए आपके लिए यह लेख प्रस्तुत कर रहे है. इसकी मदद से आपको इन्वर्टर बैटरी का प्राइस रेंज मालूम हो जाएगा. कृपया आपसे निवेदन है की आप यह लेख एक बार अंत तक आवश्य पढ़े.

इन्वर्टर बैटरी Price List 2024

Inverter Battery कंपनीBattery Price Range
Luminous Zolt 110016915 – 17399 Rs.
Exide Insta Brite9200 – 12400 Rs.
Luminous Shakti13860 – 14049 Rs.
Exide IT 500 Tall Tubular13000 – 13500 Rs.
Luminus 150 Ah RC 18000ST12000 – 13000 Rs.
Amaron 100 Ah Tubular Battery9500 – 12050 Rs.
Dynex DTT1536 150 Ah10000 – 11000 Rs.
Livguard Invertuff IT 158TT13000 – 14000 Rs.
Genus 165Ah Inverter Battery14500 – 16500 Rs.

Note: कंपनी और इन्वर्टर बैटरी के वारंटी के अनुसार प्राइस अलग-अलग हो सकता है.

सबसे अच्छा इन्वर्टर बैटरी कौनसी है

अगर आप अपने घर, दुकान या फिर ऑफिस के लिए नया इन्वर्टर बैटरी खरदना चाहते है तो आपको अच्छी ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी का ही चयन करना है क्योंकि भारतीय बाजारों में आपको ऐसे कई सारे इन्वर्टर बैटरी के ब्रांड मिल जाएंगे जो की काफी सस्ते होंगे परंतु आपको इन लॉकल ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी का चयन नही करना है क्योंकि यह ज्यादा समय तक नही चलता है.

यदि हम सबसे अच्छे इन्वर्टर बैटरी की बात करे तो, Luminous Inverter Battery का भारतीय बाजारों में प्रथम स्थान है और दृतीय स्थान Exide Inverter Battery और तृतीय स्थान Livguard Inverter Battery का है परंतु वर्तमान समय में इनके अलावा भी कई ब्रांड है जो की भारतीय बाजारों में काफी प्रचिलित है, आप उनका भी चयन कर सकते है परंतु टॉप ब्रांड का चयन आपके लिए अच्छा होगा. 

Read More: 12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें

कैसा इन्वर्टर बैटरी लेना चाहिए

क्या आपको जानकारी है की यदि आप अपने घर के लिए नया इन्वर्टर बैटरी खरीद रहे है तो फिर आप इस समय थोड़े सस्ते इन्वर्टर बैटरी का भी चयन कर सकते है अर्थात आप मीडियम ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी भी खरीद सकते है क्योंकि घर में आप इन्वर्टर बैटरी से लिमिटेड इलेक्ट्रिक उपकरण ही चलेंगे.

वही यदि हम दुकान या फिर ऑफिस की बात करे तो, दुकान और ऑफिस के लिए आपको अच्छी ब्रांडेड वाली इन्वर्टर बैटरी का ही चयन करना है क्योंकि दुकान और ऑफिस में कई इलेक्ट्रिकल उपकरण चलते है जिसे ज्यादा पावर की आवश्यकता होती है इसलिए आपको दुकान या ऑफिस के लिए हमेशा अच्छी ब्रांडेड वाले इन्वर्टर बैटरी का ही चयन करना चाहिए ताकि बैटरी लंबे लंबे समय तक चल सके.

इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय क्या देखना चाहिए

नई इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय आपको निम्नलिखित बातो का विशेष ध्यान में रखना है, जिसकी विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी गई है. जानकारी कुछ इस प्रकार से है:-

  • इन्वर्टर बैटरी खरीदने से पहले आपको उस ब्रांड की बैटरी का गूगल रिव्यू देख लेना है. क्योंकि इससे आपको एक आइडिया हो जाएगा की इस ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी को लोग कितना पसंद करते है.
  • इसके अलावा आपको गूगल पर लोगो द्वारा किए गए कॉमेंट को भी पढ़ लेना है ताकि आपको इससे फीडबैक मिले.
  • इसके पश्चात आप इस इन्वर्टर बैटरी की जानकारी उनसे भी ले सकती जो की पहले से ही इस ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी का उपयोग कर रहा हो, ऐसे लोगो से भी आपको अच्छी जानकारी मिल जाएगी.
  • नया इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय आपको हमेशा अच्छी ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी का ही चयन करना है न की उसके कीमत पर ध्यान देना है.
  • बैटरी के विषय में जाँच करते समय उसकी क्षमता के बारे में पता अवश्य करे, क्योंकि, इन्वर्टर बैटरी capacity जितना अधिक होगा, उतना ही अधिक बैटरी चलेगा.
  • इसके अलावे, बैटरी के ब्रांड के विषय में जानकारी प्राप्त करे, जैसे इस कंपनी के बैटरी का रिव्यु कैसा है, आदि.
  • बैटरी खरीदते समय उसका वारंटी अवश्य चेक करे. आमतौर पर एक बैटरी की वारंटी 3 वर्ष तक होती है, यदि इससे अधिक या 3 साल तक वारंटी मिलता है, तो उसके साथ जा सकते है.

भारत की नंबर वन इन्वर्टर बैटरी कंपनी कौनसी है

अगर हम भारत में नंबर वन इन्वर्टर बैटरी कंपनी की बात करे तो वह Luminous Inverter Battery है इस ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी पर लोग ज्यादा विश्वास करते है तथा यह काफी टिकाऊ और प्रचिलित ब्रांड वाली इन्वर्टर बैटरी है. यह बैटरी अन्य इन्वर्टर बैटरी से थोड़ी महंगी जरूर है परंतु यह लंबे समय तक चल सकती है यदि आप इसे प्रॉपर मेंटेन करके रखते है तो.

आपको बता दे, की भारत में Luminous Inverter Battery Brand का प्रथम स्थान है परंतु पिछले कुछ सालो से अब Exide Inverter Battery ब्रांड इसे टक्कर दे रही है. यानी अब लोग इस ब्रांड को भी पसंद करने लग गए है. इसी कारण से यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला Inverter Battery है.

200 Ah Battery Priceसबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी
इन्वर्टर बैटरी खराब होने के वजह12 वोल्ट की बैटरी की कीमत

इन्वर्टर बैटरी प्राइस से जुड़े प्रश्न FAQ

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरी इनवर्टर बैटरी फुल चार्ज है?

यदि आप जानना चाहते है की आपकी इन्वर्टर बैटरी में चार्ज कितना है तो इसके लिए आपको इन्वर्टर की डिस्प्ले बार में इसकी इस्थिति दिगाई देगी की आपकी बैटरी कितना चार्ज है. यदि आपकी बैटरी चार्ज की अवस्था एम है तो यह रेड लाइट देखाएगी इसके चलते है यदि आपकी बैटरी फुल चार्ज है तो यह इस परिस्थिति में ग्रीन लाइट दिखाएगी.

Q. 150 Ah इन्वर्टर बैटरी से क्या क्या चल सकता है?

अगर आप 150 Ah इन्वर्टर बैटरी खरीदते है तो इससे आप 1 फ्रीज, 1 एलईडी टीवी, 3 से 4 पंखे, 2 ट्यूबलाइट और 1 एलईडी बल्ब चला सकते है.

Q. इन्वर्टर बैटरी कितने साल तक चलता है?

अगर आप अच्छी ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी खरीदते है तो यह लगभग 5 से 7 वर्ष आसानी से चल जाता है परंतु आपको इसे प्रति माह मेंटेन के तौर पर पानी डालने की आवश्यकता होती है.

Q. इन्वर्टर आवाज क्यों करता है?

कई आपने देखा होगा की इन्वर्टर आवाज करता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इन्वर्टर में जाने वाले Main AC Supply बंद होता है इसलिए यह बैटरी चार्ज कर रहा है, इस कारण से आवाज आती है.

Q. इन्वर्टर बैटरी में कौनसा पानी डालना चाहिए?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इन्वर्टर बैटरी में आपको हमेशा Distilled Water ही डालना चाहिए. इससे इन्वर्टर बैटरी की Life बढ़ती है.

Q. इन्वर्टर बैटरी कितने का आ रहा है?

सामान्य रूप से इन्वर्टर बैटरी की कीमत बैटरी की एएच और वारंटी पर निर्भर करता है. आमतौर पर इन्वर्टर बैटरी की कीमत 5 हजार से 50 हजार रूपये तक है. आप जिस क्वालिटी के बैटरी लेंगे उसी प्रकार उसका कीमत भी होगा.

Leave a Comment