सभी प्रकार की कार में इंजन के अलावा बैटरी का काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल होता है। कार को स्टार्ट करने के लिए और अन्य इलेक्ट्रिक फीचर को चलाने के लिए बैटरी की आवश्यकता तो पड़ती ही है। चाहे आप कितनी ही सस्ती या फिर कितनी ही महंगी कार लेते हैं, सब में अलग-अलग कंपनी की बैटरी लगी होती है।
इंजन हो या फिर बैटरी सब की एक लिमिट होती है। यानी एक समय के बाद चीज खराब होनी शुरू हो जाती है और फिर कहीं ना कहीं हमें इनकी मरम्मत करवाने की आवश्यकता होती है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है, इस बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं।
जाने कार की बैटरी की लाइफ कितनी होती है?
कार की बैटरी कई तरह की होती है। आजकल मार्केट में काफी सारी एक से एक कंपनियां आ चुकी है । जो हर क्वालिटी की बैटरी मार्केट में उतार रही है। अगर आपकी बैटरी की क्वालिटी सबसे लो लेवल की है, तो आपकी कार की बैटरी काफी जल्द खराब हो सकती है।
यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि एक या दो साल के अंदर आपकी कार की बैटरी खराब हो सकती है। लेकिन आपकी कार की बैटरी यदि टॉप लेवल की है और आपने काफी अच्छी कंपनी की बैटरी खरीदी हुई है, तो कम से कम यह बैटरी 3 साल से 5 साल तो आराम से निकल ही देगी ।
कई बार कार की बैटरी 5 वर्षों से ज्यादा भी चल सकती है। लेकिन यह आपके ऊपर है कि आप कार को किस तरीके से चलाते हैं । कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको पता ही ना चले और एकदम से आपकी कार की बैटरी डेड हो जाए।
कार की बैटरी की कंडीशन सही नहीं है, तो यह काम करें
आपकी कार की बैटरी को 3 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, तो आपको मैकेनिक के पास जाना चाहिए और बैटरी की कंडीशन को चेक करवाना चाहिए।
अगर बैटरी की कंडीशन अच्छी नहीं है, तो आपको तुरंत बैटरी चेंज करवानी चाहिए।
कार की बैटरी को यदि आप समय-समय पर मैकेनिक से चेक करवाते रहेंगे, तो आपको कार की बैटरी की कंडीशन पता लगती रहेगी।
अगर थोड़ी बहुत कार की बैटरी में प्रॉब्लम आती है, तो आप जब समय-समय पर बैटरी चेक करवाएंगे तो मैकेनिक से ठीक भी करवा सकते हैं.
सम्बंधित पोस्ट: इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण
कार की बैटरी लाइफ कम होने से पहले क्या संकेत देती है?
कई बार ऐसा होता है कि कार की बैटरी एकदम से खराब हो जाती है। लेकिन अगर हम कार की कंडीशन पर थोड़ा सा ध्यान दें, तो आपको कार की बैटरी खराब होने से पहले ही जानकारी मिल सकती है।
अगर कार को स्टार्ट करते हुए बार-बार प्रॉब्लम आ रही है, तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपकी कार की बैटरी खराब होने वाली है ।
इसके अलावा यदि गाड़ी चलाते समय कार सही से काम नहीं कर रही है, तो ऐसी कंडीशन में भी बैटरी की समस्या हो सकती है।
जब बैटरी खराब होने वाली होगी, तो वोल्ट में भी फर्क दिखने लगता है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो इन सब चीजों से पता लगता है कि बैटरी जल्दी खराब होने वाली है।
कार बैटरी की लाइफ कम होने के कुछ लक्षण
जब कभी भी कार बैटरी की लाइफ कम होने गलती है, तो निम्न प्रकार के संकेत देती है:
- कार को स्टार्ट करने में कठिनाई होना
- कार के इलेक्ट्रिकल उपकरणों उर्जा का प्रवाह सही से न होना
- कार की लाइट्स कमजोर होना
- बैटरी आवश्यकता से अधिक गर्म होना
- कार बैटरी का डिस्चार्ज हो जाना
यदि इसमें से कोई भी संकेत मिलता है, तो इसका मतलब है कि कार बैटरी की लाइफ कम हो रहा है.
कार की बैटरी लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें
अगर आपकी कार की बैटरी खराब हो चुकी है,तो आप कार कि नई बैटरी लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें।
आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कार की बैटरी खरीद सकते हैं।
जब भी आप ऑनलाइन कार की बैटरी खरीदे, तो जिस प्लेटफार्म से और जिस कंपनी की आप कार की बैटरी लेने वाले हैं, इसका एक बार फीडबैक जरूर चेक करें।
रिव्यू चेक करने के बाद ही कर की बैटरी खरीदें। हम आपको सलाह देंगे कि सस्ते के चक्कर में कार की बैटरी बेकार मत ले लेना।अगर आप थोड़े से पैसे और ज्यादा खर्च कर देंगे तो काफी अच्छी बैटरी मिल जाएगी। जो कम से कम 5 साल तो निकाल ही देगी।
सम्बंधित पोस्ट:
कार बैटरी के लाइफ से जुड़े प्रश्न FAQs
सामान्य रूप से कार की बैटरी 5 से 7 साल तक चलती है. यदि का ध्यान रखा जाए, तो यह इससे अधिक भी चल सकता है. अर्थात, बैटरी का पानी समय से बदला जाए, ओवरचार्ज न किया जाए, आदि.
हाँ, एक कार की बैटरी 7 साल या इससे अधिक भी चल सकती है. यदि आप बैटरी का देखभाल यानि मेंटेनेंस सही से करते है.
एक सामान्य बैटरी की लाइफ 5 से 7 वर्ष की होती है, यदि आपका बैटरी बैक नही दे हर है, तो उसे बदल सकते है. लेकिन यदि उसका मेंटेनेंस करने पर वो सही हो जाता है, तो उसे कुछ और दिन चला सकते है.
अपनी कार की बैटरी की लाइफ करने के लिए मल्टीमीटर का उपयोग करें. यदि इसमें बैटरी का वोल्ट 12.7 या 12.4 दिखाई दे रहा है, तो ठीक है. लेकिन इससे कम यानि 12 वोल्ट से कम दिखाई दे रहा है, तो आपकी कार बैटरी की लाइफ कम हो रही है.
हाँ, कार की बैटरी 10 साल या अधिक भी चल सकती है. बैटरी रखरखाव सही करते है, तो बैटरी का लाइफ बढ़ता है.