सबसे सस्ती बैटरी वाली साइकिल – टॉप 5 सस्ती बैटरी वाली साइकिल

भारत में शुरू से ही साइकिल का चलन अच्छा रहा है. आज भी लगभग सभी लोग साइकिल चलाना पसन्द करते है. क्योंकि, मौजूदा समय में नई-नई डिजाइन वाली साइकिल आ रही है जो की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत यह है की इसमें आपको पैडल मारने की भी जरूरत नही होती है, क्योंकि इसमें एक मोटर लगी होती है जिस वजह से यह चलती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे, साइकिल वह व्हीकल है जो कम खर्च में पर्यावरण और हेल्थ के लिए एक बेहतर विकल्प है तथा इसके चलते भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए साइकिल निर्माता कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल बाजार में उतार दी है. आज के समय में ऐसी कई कंपनी है जो की इलेक्ट्रिक साइकिल बनाती है जैसे की हीरो, एटलस, हॉर्नबैक और इसके अलावा भी कई कंपनी है जो की इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी है.

टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल कौनसी है?

Voltebyk Maxx MTB Bike:-

यदि सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल की बात करे तो वह Voltebyk Maxx MTB Bike है. यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसकी कीमत मात्र 7,000 रुपए की है.

इस साइकिल को लोगो ने गूगल पर भी 4.6 Rating दी है जो की एक अच्छी रेटिंग है. इसके अलावा इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें Double Valve Alloy Rims, Dual V Breakes, Single Speed, Light Weight Frame, 26 X 2.35 High Grip Tyres इसके अलावा भी इसमें कई अच्छे फीचर्स है.

E-Bicycle Motor Moped:-

इस साइकिल की कीमत मात्र 12 से 14 हजार रुपए है. इस साइकिल को Off-Road राइडिंग के लिए बहत ही बेहतर माना जाता है तथा इसमें 7 स्पीड गियर, स्टील फ्रेम, 20 X 4 इंच टायर औरडिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स है.

इसका वजन मात्र 30 से 32 किलोग्राम होता है जो की 1 से 1.5 क्विंटल का वजन उठा सकती है. इस साइकिल में लिथियम आयन बैटरी होती है जिसे चार्ज करने में लगभग 4 से 6 घंटे का समय लगता है तथा इसमें 750 से 1000 वाट का टॉर्क मोटर है और 35 Kilometer / Hour की स्पीड से चल सकती है.

ZM Electric Bike:-

यह एक शमादार साइकिल है इसकी मोटर का पावर 750 W है तथा बैटरी 48 V 33.5 Ah/ 20Ah Removable बैटरी है. इस साइकिल की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें 7 Speed System दिए गए है. इस साइकिल में Double Suspension, Hydrolic Power और LED Smart Meter भी दिया गया है. इसकी कीमत मात्र 14 से 15 हजार रुपए की है.

Jaguar Red Fat Bike:-

इस साइकिल की रेटिंग 4.6 है. इसकी कीमत मात्र 14000 रुपए की है. जिसमे आपको 26X4 इंच के टायर देखने को मिलेंगे. इसकी मुख्य विशेषता यह है की यह 21 गियरो के कॉम्बिनेशन 7 X 3 के साथ आता है जो की एक स्मूथ राइडर प्रदान करने में मदद करती है. इसके साथ भी 48 V 33.5 Ah/ 20Ah Removable बैटरी आती है.

Mars 27.5 Electric Mountain Bike:-

यह बाइक 48V/10Am रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है जो की लगभग 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. यदि इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 12 से 13 हजार रुपए में आसानी से मिल जाता. इसमें 21 Speed Transition System भी है तथा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में तीन अलग अलग Riding Mode दिया है जैसे की Electric, Normal और असिस्टेड.

हीरो कंपनी की सबसे सस्ती साइकिल कौन सी है?

यदि हीरो कंपनी की सबसे सस्ती साइकिल की बात करे तो वह Hero Kyoto Cycle है. यह साइकिल आपको लगभग 8 से 10 हजार रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इस साइकिल को City Bike और Hybride Bike के नाम से भी जाना जाता है. हीरो की यह साइकिल खासकर पुरुषो के लिहाज से डिजाइन किया है. इस साइकिल को Black कलर दिया है जो की साइकिल को काफी आकर्षक बनाता है. वही इस हीरो साइकिल में Rigid Suspension लगा हुआ है जो की आपको झटके से पचाएगा.

Hero Cycle NameHero Cycle Price Range
Hero Lectro C730000 से 32000 Rs. तक
Hero Lectro F6 i42000 से 45000 Rs. तक
Hero Lectro WINN-X48000 से 50000 Rs तक

बैटरी वाली सायकिल कितने किलोमीटर चल सकती है?

आपकी इलेक्ट्रिक साइकिल कितनी किलोमीटर चलेगी यह आपकी साइकिल की बैटरी और साइकिल में लगी मोटर पर निर्भर होता है. यदि आपकी बैटरी अच्छी ब्रांड है, बैटरी नई नई है और वह पूरी चार्ज है तो फिर आपकी साइकिल लगभग 60 से 70 किलोमीटर तक तो आसानी से चल जाएगी. इसके चलते यदि बीच रस्ते में आपकी साइकिल की बैटरी खत्म हो जाती है तो फिर आप पैडल का भी उपयोग कर सकते है. 

Cycle NameCycle Kilometer Range per battery Charging
Hero Lectro WINN-X70 – 75  Km per Battery charging
Nexzu Roadlark80 Km per battery charging
Polarity smart executive85 km per battery charging
Polarity smart sport cycle80 km per battery charging
Moto Volt Kivo 24105 km per battery charging

FAQs

Q. कौन सी साइकिल खरीदना सबसे अच्छा है?

हीरो साइकिल भारत का सबसे लोकप्रिय और बेहतर साइकिल ब्रांड है, जिसकी साइकिल काफी मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली साइकिल है. इस ब्रांड पर लोगो का भी अच्छा भरोसा है.

Q. भारत की सबसे सस्ती साइकिल कौन सी है?

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल Avon E Bike है जिसकी कीमत मात्र 11500 से 12000 रुपए तक की होती है.

Q. भारत में सबसे पुराना साइकिल ब्रांड कौन सा है?

भारत में सबसे पुराना साइकिल ब्रांड “हीरो ब्रांड” है, जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी. आज हीरो साइकिल दुनिया के सबसे बड़े साइकिल निर्माताओं में से एक है.

Q. सबसे मजबूत साइकिल कौनसी है?

यदि सबसे मजबूत साइकिल की बात करे तो, Leader Spyder MTB Cycle सबसे बजबूत साइकिल है.

सम्बंधित पोस्ट:

क्या गर्मी से कार की बैटरी खराब हो सकती है
गर्म मौसम के लिए सबसे अच्छी कार बैटरी कौन सी है
एक्साइट बैटरी की वारंटी चेक कैसे करे
इलेक्ट्रिक कार बैटरी की लाइफ कितनी होती है
भारत में नंबर 1 कार की बैटरी कौन सी है
इलेक्ट्रिक कार बैटरी को बदलने में कितना खर्च आता है

Leave a Comment