Hero Bike सबसे अच्छी बाइको में से एक मानी जाती है इसीलिए इस बाइक को भारतीय लोग भी ज्यादा पसंद करते है. क्योंकि यह अपने पिकअप, मजबूती और Average के लिए काफी प्रसिद्ध है जिसके कारण यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है.
Hero Bike Company एक मात्र ऐसी कंपनी है जो अपने ग्राहक बैटरी पर भी वारंटी देती है. इसीलिए यदि आपके पास पहले से ही हीरो बाइक है, तो फिर आपको इसकी बैटरी की वारंटी की जानकारी होना चाहिए. क्योंकि ऐसा कई बार होता है की आपके हीरो बाइक की बैटरी खराब हो जाती है तथा बैटरी वारंटी की जानकारी नही होने के कारण आप खुद से ही इसे बदलवा लेते है. ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आपको इसकी बैटरी की वारंटी की जानकारी होनी चाहिए.
हीरो बाइक बैटरी वारंटी कितनी होती है
हीरो बाइक की बैटरी वारंटी आमतौर पर 1 से 5 वर्ष तक की होती है. परंतु यह वारंटी हीरो कंपनी के नियमों और शर्तों पर भी निर्भर करती है. यदि आपकी बैटरी वारंटी में है और बैटरी खराब हो जाती है तो फिर आपको कंपनी इसे रिपेयर करके देगी. अगर रिपेयर नही हो पाती है तो फिर आपको नई हीरो बाइक की बैटरी मिल जाएगी.
यदि आपकी बाइक बैटरी काफी पुरानी हो गई है और वारंटी तिथि निकल गई है तो फिर आपको इसे खुद से किसी अच्छे बैटरी रिपेयर वाले से बैटरी रिपेयर करवानी पड़ेगी या फिर नई बैटरी लेनी पड़ेगी.
Note: हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी होती है. वहीं, हीरो के स्कूटरों पर 5 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी होती है.
हीरो बाइक बैटरी वारंटी की जानकारी क्यों होना चाहिए
हीरो बाइक बैटरी की वारंटी की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि यदि आपकी बैटरी कुछ समय में ही खराब हो जाती है और अगर बैटरी वारंटी में रहती है तो फिर यह फ्री में ही रिपेयर हो जाएगी. हीरो बाइक बैटरी कंपनी आपको फ्री में बैटरी रिपेयर कर के देगी.
बैटरी वारंटी में होने के कारण यदि बैटरी को रिपेयर नही किया जा सकता है, तो हीरो बाइक बैटरी कंपनी आपको एक नई बैटरी देगी. बैटरी वारंटी में हो तब आपको बैटरी पर किसी तरह का खर्चा न करना पड़े इसलिए हीरो बाइक बैटरी वारंटी की जानकारी होना आवश्यक है.
हीरो बाइक बैटरी की वारंटी Online कैसे चेक करे
अगर आप हीरो बाइक बैटरी की वारंटी ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.
- ऑनलाइन माध्यम से हीरो बाइक बैटरी चेक करने के लिए आपको सबसे पहले हीरो मोटरकॉर्प की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको वारंटी या फिर गारंटी Section को सिलेक्ट कर लेना है.
- यहां बैटरी वारंटी जांचने के लिए एक अलग से ऑप्शन होता है.
- इसके लिए आपको अपनी बाइक के VIN ( Vehicle Information Number) तथा इंजन नंबर को दर्ज कर देना है.
- इसके बाद आपको हीरो बाइक की बैटरी की वारंटी की जानकारी मिल जाएगी.
ऑफलाइन माध्यम से हीरो बाइक की बैटरी वारंटी चेक करे
ऑफलाइन हीरो बाइक की बैटरी वारंटी चेक करने के लिए आपको अपने नजदीकी Hero Showroom पर जाना है और आपको बाइक के पेपर दिखा देना है. फिर वहा के कर्मचारी आपको बाइक की बैटरी ऑनलाइन जानकारी निकाल कर आपको बैटरी की वारंटी बता देंगे. बैटरी की वारंटी की जानकारी आपको बैटरी के बिल पर भी मिल सकती है परंतु इसके लिए आपके बैटरी का बिल होना चाहिए.
FAQs
यदि आपके पास हीरो बाइक है तो फिर आपको इसकी सर्विसिंग लगभग 5 से 7 हजार किलोमीटर चलने के बाद करवा लेना चाहिए और 1500 से 2000 किलोमीटर के बाद आपको उसमे Oil भी बदलवा लेना है.
हीरो की सबसे अच्छी बाइक की बात करे तो, सबसे अच्छी बाइक हीरो एक्सट्रीम 123 R होती है. इस कंपनी लगभग सभी बाइक ही अच्छी होती है.
हमारे भारत देश में Hero Splender bike नंबर वन बाइक मानी जाती है. यह बाइक मजबूती, एवरेज और अच्छी चलने वाली बाइक के लिए काफी प्रचिलित भी है.
Hero Splender और Hero Pluse XTIC सबसे अधिक माइलेज देती है जिसका दावा होता है की यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
सबसे सस्ते हीरो बाइक की बात करे तो, HF Delux बाइक सबसे सस्ती बाइक है जो आपको वर्तमान समय लगभग 70 से 75 हजार में कैश पड़ेगी.
Related Posts: