मौजूदा समय में लोग अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है, जैसे कार, बाइक आदि. यदि इलेक्ट्रिक वाहनों में इलेक्ट्रिक कार की बात करे, तो इसमें पेट्रोल या फिर डीजल डालने की आवश्यकता नही होती है. क्योंकि यह बैटरी से चलता है, जिसे केवल चार्ज करना होता है. यदि कार की बैटरी खराब हो जाती है, तो उसे बदला भी जा सकता है.
यदि आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और इसकी बैटरी किसी कारण से खराब हो जाती है, तो इस बैटरी को बदल सकते है. परंतु इसके लिए आपको जानकारी होना चाहिए इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने समय के बाद बदलनी होती है? इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने मे कितना खर्चा आता है? इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कहाँ पर बदलवाए? आदि की पूरी जानकारी आपको यही मिलेगी.
क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदली जा सकती है
जी हां, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदली जा सकती है. अगर आप बैटरी बदलते है, तो इससे कार को लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है. क्योंकि, कार बैटरी की क्षमता गिरने पर नई बैटरी लगाई जा सकती है. अगर आपकी इलेक्ट्रिक कार की भी बैटरी खराब हो जाती है, तो सबसे पहले इसे किसी अच्छे मैकेनिक को दिखाए, जो इलेक्ट्रिक कार बैटरी की अच्छी जानकारी रखता हो.
यदि वह बैटरी को खराब घोषित कर दे, तो आपको उससे सलाह लेकर कोई अच्छी नई एडवांस तकनीक वाली बैटरी खरीदे तथा नई बैटरी खरीदे समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखे की बैटरी अच्छी ब्रांड की हो. क्योंकि अच्छी ब्रांड वाली बैटरी थोड़ी महंगी जरूर आती है परंतु यह लंबे समय तक चलती है.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने समय के बाद बदलनी होती है
वैसे तो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लंबे समय तक चलती है तथा अच्छी ब्रांड वाली बैटरी कम से कम 8 से 10 वर्ष तो आराम से चल सकती है. परंतु वही यदि लॉकल ब्रांड की बात करे तो यह 3 से 4 वर्षो में ही खराब हो जाती है. इसीलिए जब भी आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब हो जाए, तब आपको तुरंत ही नई अच्छी ब्रांड वाली बैटरी लगवा ले.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की बैटरी कितने लंबे समय तक चल सकती है. एक बार कार बैटरी चार्ज होने पर कार के साथ ड्राइव करने पर वह चार्ज भी होता रहता है. इसलिए, यह बताया नही जा सकता है की कार की बैटरी कितना चलता है. एक इलेक्ट्रिक कार बैटरी की जीवन लगभग 6 से 8 वर्ष की होती है. यदि इसे अच्छा से रखा जाए, तो यह इससे अधिक भी चल सकता है.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने मे कितना खर्चा आता है
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने में खर्च विभिन्न कारों और बैटरी पैक के आकार, क्षमता और टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है. सामान्य तौर पर कहें तो, आपको इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने के लिए लगभग 2 से 3 लाख रुपए तक का खर्चा आ सकता है.
तथा बाकी आपके बैटरी ब्रांड पर भी निर्भर करता है. इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार के ब्रांड और मॉडल के लिए स्थानीय डीलर या फिर सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते है.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कहाँ पर बदलवाए
अगर आपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब हो जाती है तो फिर आपको सीधे किसी नजदीकी डीलर वाले के पास जाना चाहिए या फिर आपको उससे संपर्क करना चाहिए. इसके अलावा यदि आपकी बैटरी यात्रा के दौरान खराब होती है तो फिर आपको गूगल के माध्यम से अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर लेना है. वह अपने साथ नई बैटरी लेकर आएगा और उसे आपकी कार में लगा देगा जिससे आपकी कार सही हो जाएगी.
इसके अलावा आप किसी नजदीकी गैरेज पर जाकर भी अपनी बैटरी बदलवा सकते है तथा आपको किसी परिचित गैरेज पर ही जाना चाहिए क्योंकि परिचित गैरेज वाला आपको कार बैटरी चयन में अच्छे से मदद कर सकेगा और आप अपनी इलेक्ट्रिक के लिए कोई अच्छी बैटरी का चयन कर लेंगे.
कार की बैटरी डाउन होने पर क्या करे | कार की बैटरी डाउन होने पर क्या करे |
50ah बैटरी कितने समय तक चल सकती है | गर्म मौसम के लिए सबसे अच्छी कार बैट |
एक्साइट बैटरी की वारंटी चेक | इलेक्ट्रिक कार में बैटरी की लाइफ |
क्या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने से जुड़े FAQs
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लगभग 7 से 8 वर्षो तक चल सकती है तथा लगभग 1,50,000 किलोमीटर तक चल सकती है. आज के समय आधुनिक इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, दुनिया की नंबर वन इलेक्ट्रिक कार नेक्साउन ईवी देश की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार है.
आज के समय इलेक्ट्रिक कार की बैटरी विभिन्न प्रकार की होती है जैसे की लिथियम-आयन, निकल मेटल हाइड्राइड, लेड एसिड और अल्ट्रापेसिटर है.
टाटा मोटर्स की कुछ ऐसी कार है जो पेट्रोल, CNG और डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक में उपलब्ध हो गई है.