क्या गर्मी से कार की बैटरी खराब हो सकती है – जाने क्या है सच

इलेक्ट्रिक कार में मोटर के बाद, बैटरी का महत्व सबसे ज्यादा होता है. क्योंकि, बैटरी के बिना कार का चलना संभव नही है. यदि बैटरी ही खराब हो जाएगी तो कार कैसे चल पाएंगी, क्या आपको पता है की इलेक्ट्रिक कार में बैटरी खराब सबसे ज्यादा गर्मी के मौसम में ही होती है. इसका मुख्य कारण अत्यधिक तापमान है. परंतु यदि आप बताए गए तथ्यों को ध्यान में रखते है तो फिर गर्मी में भी आपकी कार की बैटरी खराब नही होगी, इसके लिए आपको अंत तक हमारे साथ बने रहना है.

जानकारी के लिए बता दे, बरसात और सर्दियों की ठंड की तुलना में गर्मी के मौसम में कार की बैटरियों पर अधिक असर डालती है. क्योंकि, अधिक तापमान की वजह से बैटरी गर्म जाती है और कुछ समय के बाद बैटरी में रासायनिक प्रक्रिया भी शुरू हो जाती है. इस प्रक्रिया से बैटरी फटने की भी संभावना हो सकती है या फिर बैटरी का बैकअप कम हो सकता है.

गर्मी के मौसम मे कार की बैटरी कम क्यो चलती है?

गर्मी के मौसम में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है क्योंकि अत्यधिक तापमान के कारण बैटरी का एलक्ट्रोलाइट तेजी से आपस में रिएक्ट करता है जिससे उसकी कार्यक्षमता कम हो जाती है. इससे कार की बैटरी कम चलती है तथा जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है.

बैटरी विशेषज्ञ के अनुसार अधिक तापमान होने पर कार की बैटरी सामान्य रूप काम करती है तथा बैटरी विशेषज्ञ अक्सर कार की बैटरी के स्तर को लगभग 25 से 30 डिग्री तापमान पर रखने की सलाह देते है. इसके चलते यदि आप इससे ज्यादा तापमान पर बैटरी रखते है तो यह कम बैकअप देगी तथा कम समय तक चलेगी देगी.

क्या गर्मी से कार की बैटरी खराब हो सकती है?

जी, हां गर्मी से कार की बैटरी कमजोर हो सकती है तथा बैटरी खराब भी हो सकती है. इससे आपकी बैटरी की लाइफ भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए आपको अपनी बैटरी की उचित देखभाल करना होगा, बैटरी की नियमित जांच, सही तापमान में रखाव और यात्रा के दौरान उपयुक्त देखभाल की आवश्यकता होती है.

इसके चलते आपको गर्मी के मौसम में इस बात का विशेष ध्यान रखना है की आपको अपनी कार को लंबे समय तक सड़क पर धूप में नही रखना है इसके बजाए आप किसी नजदीकी पेड़ की छाव में अपनी कार को रखे या फिर किसी अच्छी छाव वाली जगह पर कार को पार्क करे.

अगर आप चाहते है की आपकी बैटरी गर्मी के मौसम में कभी खराब न हो तो इसके लिए आपको कभी भी अपनी कार को धूप में पार्किंग नही करना है. बैटरी को लंबे समय तक चार्ज नही करना चाहिए इससे बैटरी गर्म हो सकती है तथा गर्म मौसम की वजह से अत्यधिक बैटरी गर्म हो सकती है. इसलिए बैटरी को फुल चार्ज नही करना चाहिए क्योंकि इसमें ज्यादा समय लगेगा. 

गर्मी मे कार की बैटरी खराब होने का कारण

गर्मी में कार की बैटरी खराब होने के कई कारण हो सकती है परंतु हमने नीचे मुख्य पॉइंट्स बताए है जो की बैटरी खराब होने के मुख्य कारण हो सकते है.

  • गर्मी में अधिक तापमान से बैटरी की क्षमता कम हो सकती है जिससे उसकी कार्यक्षमता कम होती है.
  • गर्मी में वाहन को ठंडा रखन के लिए हम AC या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक उपयोग करते है जिससे बैटरी का बिजली उपभोग बढ़ सकता है तथा बैटरी अधिक गर्म हो सकती है.
  • अगर बैटरी की आयु समाप्त हो जाती है तो फिर गर्मी में इसकी क्षमता और स्थिति पर अधिक दबाव हो सकता है.
  • यदि आप बैटरी की सही देखरेख या देखभाल नही करते है तो इससे बैटरी की उम्र कम हो सकती है और यह गर्मी में ज्यादा खराब हो सकती है.

गर्मी मे कार की बैटरी खराब होने से बचाने की तरीके

अगर आप चाहते है की आपकी कार बैटरी गर्मी के मौसम में भी खराब न हो तो इसके लिए आपको नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

  • गर्मी के मौसम में आपको अपनी कार हमेशा छायादार स्थान पर पार्क करना चाहिए, जहां तापमान कम हो.
  • नियमित रूप से बैटरी की जांच करवाए.
  • सप्ताह में कम से कम एक बार कार के इंजन को चालु करे, ताकि बैटरी नियमित रूप से उपयोग में रहे.
  • कार में गैजेट्स तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कम उपयोग करे ताकि बैटरी पर अतिरिक्त दबाव न आए.
  • बैटरी की ठंडक को बनाए रखन के लिए ठंडे पानी का उपयोग करे तथा दोपहर के समय कार के इंजन पर एक बार ठंडा पानी छिड़क दे.
  • अगर आपके क्षेत्र में तापमान बहुत ज्यादा है तो फिर बैटरी को अधिक ठंडा रखन के लिए कार को एक शैडो तथा कवर में रखें.
  • कवर गर्मी को सोख लेगा जिससे कार पर तापमान का ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा. 

उपरोक्त तरीका का उपयोग कर बैटरी को गर्मी से बचा सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

FAQs

Q. कार की बैटरी गर्म क्षेत्रों में कितने समय तक चलती है?

अगर आप सामान्य तापमान क्षेत्र में रहते है तो फिर आपकी बैटरी 5 से 7 वर्ष तक आसानी से चल जाएगी वही यदि आप गर्म क्षेत्र में रहते है तो फिर यह केवल 2 से 3 वर्ष में खराब होने लग सकती है.

Q. कार की बैटरी के लिए कौनसा तापमान खराब है?

कार की बैटरी के लिए सामान्य तापमान अच्छा होता है तथा इसके लिए 25 से 30 डिग्री तापमान उपयुक्त माना जाता है. इससे अधिक तापमान बैटरी के लिए खानीकारक होता है.

Q. गाड़ी ज्यादा गर्म हो जाए तो क्या करे?

यदि आप गर्मी के मौसम में लंबी यात्रा कर रहे है तो आपकी फिर आपकी कार गर्म हो सकती है. गर्म होने लगे तो फिर आपको कुछ समय के लिए कार को बंद कर देना है और बोनट या इंजन पर हल्का सा पानी छिड़क देना है. इससे इंजन कुछ ही समय में ठंडा हो जाएगा.

Q. गर्मी में बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण क्या है?

गर्मी में बैटरी जल्दी खत्म होने का मुख्य कारण है की गर्मी में अत्यधिक तापमान के कारण बैटरी में रासायनिक प्रक्रिया शुरू हो जाती है तथा इस प्रक्रिया से बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है.

Leave a Comment