लिथियम बैटरी 12 वोल्ट प्राइस: जाने सभी 12V लिथियम बैटरी की Updated Price List 

लिथियम बैटरी 12V एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी होती है जिसका उपयोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तथा वाहनों में किया जाता है. इस बैटरी की खासियत यह है की ये बैटरी वजन में काफी हल्की होती है और इसमें मैनेजमेंट की आवश्यकता भी कम होती है जिससे यह अधिक टिकाऊ और भरोसमंद बैटरी बनती है. यही कारण है की लिथियम आयन बैटरी लोगो की पहली पसंद है.

लिथियम बैटरी बाजारों बड़ी आसानी से मिल जाएगी. परंतु यदि आप अच्छी ब्रांड बैटरी की बात करे तो डकोटा लिथियम, रेनोजी, केपवर्थ, Norsk लिथियम, Redodo, एक्सपर्टपावर और SEFEPODER यह सभी ब्रांड बैटरी भारत की टॉप ब्रांड लिथियम बैटरी में से है. आपके सुविधा के लिए हमने इस पोस्ट में लिथियम बैटरी 12 वोल्ट प्राइस की जानकारी उपलब्ध किया है, जो बैटरी के साथ आपको प्राइस के भी बारे में जानकारी प्रदान करेगा.

डकोटा लिथियम 12V 100Ah LiFePO4 बैटरी की कीमत

डकोटा लिथियम 12V 100Ah LiFePO4 की कीमत की बात करे तो यह अन्य बैटरी की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर है. परंतु यह आपको बाजारों में लगभग 35 से 45 हजार में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इस ब्रांड की बाकी सभी डिटेल्स नीचे टेबल में दी गई है जिससे की आपको बैटरी खरीदते समय आसानी होगी.

Battery NameDakota Lithium Brand
Voltage12 V
Capacity100 Ah
Battery TypeLiFePO4
Warranty5 Year Warranty
Weight14.5 Kg
Price Range35K To 45K

रेनोजी 200Ah लिथियम 12V बैटरी लिस्ट

रेनोजी 200Ah लिथियम 12V बैटरी को काफी लोग पसंद करते है. क्योंकि चार्जिंग और डिस्चार्ज साइकल अच्छी है इसमें लगभग 2K से 4K साइकल नंबर है जो की यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी में से एक है. इसके चलते यदि इसकी कीमत की बता करे तो यह आपको लगभग 47,000 से 53,000 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इसकी विस्तार सभी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है. 

Battery NameRenogy Lithium Brand
Voltage12 V
Capacity200 Ah
Life Cycle2000 To 4000 Charging / Discharging Cycle
Warranty48 Months
Price Range47K To 54K

केपवर्थ 100Ah लिथियम बैटरी 12V की कीमत

इस ब्रांड की बात करे तो यह 100 ah कैपेसिटी वाली 12 Vकी बैटरी है जिसकी वारंटी लगभग 48 माह की दी जाती है और यह बैटरी ब्रांड आपको बाजार में मात्रा 22,000 से 25,000 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी तथा इसकी सभी विस्तार जानकारी नीचे टेबल में दी है.

Battery NameKepworth Brand Battery
Battery TypeLithium battery
Voltage12 V
Capacity100 Ah
Warranty48 Months
Price Range22k To 25 K

Norsk लिथियम 12V 15Ah बैटरी की प्राइस

यह बैटरी ब्रांड भारतीय लोगो के बीच काफी प्रसिद्ध है क्योंकि इस ब्रांड आई बैटरी की प्राइस बहुत ही कम है जिसके कारण लोग इसे ज्यादा खरीदना पसंद करते है और साथ में यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी में से एक बैटरी है. इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको लगभग 15,000 से 20,000 रुपए में बड़ी आसानी से मिले जाएगी. इस ब्रांड बैटरी की अन्य सही जानकारी टेबल में दी गई है कृपया बैटरी लेने से पहले इसे भी एक बार आवश्य पढ़े.

Battery NameNorsk Lithium
Battery TypeLithium Battery
Capacity15 Ah
Warranty4 Year
Voltage12 V
Price Range15K To 20K

 Redodo 12V 100Ah LiFePO4 बैटरी की कीमत

Redodo 12V 100Ah LiFePO4 बैटरी की कीमत समय के अनुसार ऊपर नीचे होते रहते है परंतु आमतौर पर यह बैटरी ब्रांड आपको लगभग 18 से 20 हजार रुपए में मिल जाएगी.

Battery NameRedodo Lithium Brand
Voltage12 V
Capacity100 Ah
Battery TypeLiFePO4
Warranty5 Year Warranty
Cycle Life4000 Time Cycle Life
Battery FeaturesRV, Boat, Marine, Trolling Motor, Camping
Price Range18K To 20K

एक्सपर्टपावर 12V 20Ah लिथियम LiFePO4 बैटरी की प्राइस लिस्ट

एक्सपर्टपावर 12V 20Ah लिथियम LiFePO4 बैटरी ब्रांड लोगो की पहली पसंद है क्योंकि यह कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देती है और साथ ही यह लंबे समय तक कम मेंटेनेंस में चलने वाली बैटरी में से एक बैटरी है. यह बैटरी ब्रांड आपको भारतीय बाजारों में लगभग 24,000 से 27,000 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इसकी अन्य सभी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है. 

Battery NameExpertPower Lithium Brand
Voltage12 V
Capacity20 Ah
Battery TypeLiFePO4
Usage / ApplicationDeep Cycle Battery
ReusabilityRechargeable
Wattage128W
Price Range24K To 27K

SEFEPODER 12V 8Ah LiFePO4 बैटरी की कीमत

छोटे इलेक्ट्रिक उपकरणों को चलाने के लिए SEFEPODER 12V 8Ah LiFePO4 बैटरी ब्रांड का प्रथम स्थान है. इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको बाजार में लगभग 4 से 6 हजार रुपए में बड़ी आसानी से मिले जाएगी. अन्य सभी जानकारी नीचे टेबल में शामिल है.

Battery NameSefepoder Lithium Brand
Voltage12 V
Capacity8 Ah
Battery TypeLiFePO4
Waranty2 Year of warranty
ReusabilityRechargeable
Weight2.5 Kg
Price Range4K To 7K

FAQs: लिथियम बैटरी 12 वोल्ट प्राइस

Q. लिथियम बैटरी कितने घंटे में चार्ज होती है?

यदि आपकी लिथियम बैटरी अच्छी ब्रांड वाली हो तो फिर वह बैटरी लगभग 5 से 6 घंटे में ही 100% चार्ज हो जाएगी. 

Q. कौनसी लिथियम बैटरी सबसे अच्छी बैटरी होती है?

लिथियम बैटरी की बात करे तो लिथियम आयन बैटरी सबसे अच्छी और सेफ बैटरी मानी जाती है इस प्रकार की बैटरी में किसी भी तरह की समस्या देखने को नही मिलती है.

Q. लिथियम बैटरी इतनी महंगी क्योको है?

लिथियम बैटरी अन्य बैटरी से थोड़ी महंगी होती होती है क्योंकि इसमें लिथियम, कोबाल्ट, निकल और अन्य धातुओं का उपयोग किया जाता है जो की काफी महंगी होती है.यही कारण है की लिथियम बैटरी अन्य बैटरी से महंगी होती है.

Related Posts:

अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट
अमरोन बाइक बैटरी प्राइस
डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट
लुमिनिस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट
एक्साइड बैटरी डीलरशिप
घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर
इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण क्या है
ल्यूमिनस इन्वर्टर बैटरी की वारंटी कैसे चेक करें

Leave a Comment