जब भी हम नया फोन खरीदते है, तो हम सबसे पहले उसमे देखते है कि बैटरी बैकअप कितना है और बैटरी फास्ट चार्जिंग है या नही. इसके अलावा भी ऐसे कई फीचर्स है जिस पर हम ज्यादा ध्यान देते है परंतु फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दे, आज के समय में लगभग सभी लोग उन मोबाइल को खरीदना ज्यादा पसंद करते है जो की कम समय में ही चार्ज हो जाती है.
अगर आप भी मोबाइल फोन रखना पसंद करते है तथा आपका फोन चाहे नॉर्मल हो, स्मार्ट फोन हो, तो आप उसे भी फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते है. परंतु इसके लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा, जिससे की आप अपने मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज कर सके.
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने का तरीका
अपने मोबाइल को जल्द चार्ज करने के लिए कुछ तरीका को फॉलो करना होगा. मौजूदा समय में ऐसे मोबाइल आ रहे है, तो 15 से 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाते है. अगर आपके पास ऐसा मोबाइल नही है, तो भी परेशां होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, हमने इस पोस्ट में मोबाइल जल्दी चार्ज करने के कुछ बेतरीन उपाय बताए, जिसे फॉलो कर आप भी अपने मोबाइल को जल्द से जल्द चार्ज कर पाएँगे.
मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर का उपयोग करे
जी हां, यदि आप चाहते है की आपका मोबाइल फोन जल्दी चार्ज हो जाए, तो इसके लिए फास्ट चार्जर का उपयोग करना एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि फास्ट चार्जर High Power Output देता है जिससे आपके मोबाइल की बैटरी तेजी से चार्ज होने लगेगी.
इसके चलते यदि आप फास्ट चार्जर का उपयोग कर रहे है तो आपको थोड़ी सावधानियां भी रखना चाहिए. आपको इस बात की भी जानकारी होना चाहिए की आपका मोबाइल फास्ट चार्जर से चार्ज कर भी सकते है या नही. बता दे, अगर आपके मोबाइल की बैटरी 4500 Amh की है या फिर इससे ज्यादा है तो ही आप फास्ट चार्जर का उपयोग मोबाइल चार्ज करने के लिए करे अन्यथा न करे.
सही चार्जिंग केबल का उपयोग करे
अगर आपके पास अच्छी ब्रांड वाला फास्ट चार्जर है परंतु आपके पास लोकल चार्जिंग केबल है तो भी आपका मोबाइल फास्ट चार्ज नही होगा. मोबाइल को फास्ट चार्जिंग करने के लिए दोनो ही फास्ट चार्जिंग और चार्जिंग केबल ओरिजनल ब्रांड की होना चाहिए तभी आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग हो सके. सही चार्जिंग केबल का चयन करते समय आपको निम्नलिखित बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, जो की नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
- सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होना चाहिए की आपके मोबाइल में B-Type चार्जिंग पोर्ट लगता है या फिर C-Type चार्जिंग पोर्ट लगता है.
- इसके बाद आपको ऐसी चार्जिंग केबल का चयन करना है जो की ओरिजनल हो और प्रमाणित भी हो.
- अगर आप इस चार्जिंग केबल को फास्ट चार्जर के लिए ले रहे है तो फिर आपको फास्ट चार्जिंग के लिए सही Power Output जैसे की 18 W, 25W और 65 W
मोबाइल के साथ आए हुए चार्जर का ही उपयोग करे?
आपकी जानकारी के लिए बता दे, जब भी आप अपने मोबाइल फोन को चार्ज करे तो आपको उस चार्जिंग से ही चार्ज करना चाहिए जो आपके मोबाइल के साथ आया था. यदि आप उसी मोबाइल के चार्जर से मोबाइल चार्ज करते है तो इससे आपका मोबाइल फास्ट चार्जिंग भी हो जाता है क्योंकि मोबाइल कंपनी ने चार्जर को मोबाइल के हिसाब से ही मैन्युफैक्चर किया है.
इसलिए हमे मोबाइल के साथ आए हुए चार्जिंग से ही मोबाइल चार्ज करना चाहिए. इससे आपकी मोबाइल बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है और साथ ही यह एक दम सुरक्षित भी है.
मोबाइल को बंद करके चार्ज करे?
अगर आप चाहते है की आपका मोबाइल जल्दी से चार्ज हो जाए तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल Switch Off कर के ही चार्ज लगाना चाहिए इससे मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाता है क्योंकि उस समय कोई भी Background Application और Service Active नही होती है.
मोबाइल को बंद करके चार्ज लगाने पर बैटरी की लाइफ भी बेहतर हो सकती है क्योंकि इससे तापमान नियंत्रित रहता है और फोन पर लोड भी कम ही होता है. इसीलिए हमे मोबाइल फोन को बंद करके ही चार्ज लगाना चाहिए.
मोबाइल की बैटरी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे?
बता दे, आप अपने मोबाइल को लंबे समय तक उपयोग तभी कर पाएंगे जब उसकी बैटरी लंबे समय तक चलेगी परंतु उसके लिए आपको बैटरी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी गई है जो बैटरी के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करेंगे.
- मोबाइल बैटरी को हमेशा 20% से 80 % के बीच में रखे न इससे ज्यादा और न इससे कम. अगर आप बैटरी को बार-बार पूरी डिस्चार्ज करते है और बार-बार 100% तक चार्ज करते है तो इससे बैटरी की उम्र कम हो सकते है.
- इसके अलावा आपको बैटरी को Overcharging से भी बचाना चाहिए.
- मोबाइल के साथ आए हुए ओरिजनल मोबाइल चार्जर से ही मोबाइल चार्ज करे.
ध्यान दे, यदि इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद भी आपका मोबाइल जल्द चार्ज नही हो पा रहा है, तो मोबाइल कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क करे. और मोबाइल चार्जिंग से जुड़े समस्या के बारे में बताए. अगर मोबाइल या बैटरी में कोई प्रॉब्लम होती है, तो उसे ठीक कराए, फिर आप इस प्रक्रिया के मदद से मोबाइल जल्द चार्ज कर पाएँगे.
FAQs: मोबाइल को जल्दी चार्ज करे
अगर आपका मोबाइल चार्ज होने में ज्यादा समय लेता हैं तो फिर आपको फास्ट चार्ज का उपयोग करना चाहिए या फिर आप अपने मोबाइल के साथ आए हुए चार्ज से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है.
अपने मोबाइल बैटरी को एक दिन में अधिकतम केवल 2 बार ही चार्ज करना चाहिए. अगर आप इससे ज्यादा बार बैटरी चार्ज करते है तो फिर बैटरी की लाइफ कम हो सकती है.
अगर आप अच्छी ब्रांड का चार्जर खरीदना चाहते है तो यह आपको लगभग 400 से 500 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगा. आप इसे किसी नजदीकी मोबाइल शॉप से या फिर आप इस फास्ट चार्जर को ऑनलाइन माध्यम से Amazon, Flipkard या Myntra Application की मदद से भी मंगवा सकते है.
Related Posts: