अगर आप लिथियम आयन बैटरी का उपयोग करते है तो आपको बैटरी का एम्पीयर चेक करते रहना चाहिए. क्योंकि इससे बैटरी की क्षमता और बैटरी के स्वास्थ को समझने में आसानी होती है. यदि आपको कभी भी ऐसा लगे की आपकी बैटरी सही से काम नही कर रही है या फिर बैटरी खराब हो रही है तो इस परिस्थिति में आपको सबसे पहले अपनी लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक कर लेना चाहिए. क्योंकि इससे आपको बैटरी के स्वास्थ की स्थिति मालूम हो जाएगी.
लिथियम आयन बैटरी के एम्पीयर जांच करने के कई तरीके है. यदि आपको लिथियम आयन बैटरी एम्पीयर कैसे चेक करें के बारे पता नही है, तो हम आपको इस पोस्ट में टॉप 3 सरल तरीके बताएंगे. जिससे की आपको अपनी बैटरी के एम्पीयर चेक करने में कोई भी परेशानी नही होगी.
मल्टीमीटर का उपयोग करके लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक करे
मल्टीमीटर की मदद से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक करना एक आसान प्रक्रिया है तथा इसमें कोई रिस्क नही होती है. इस प्रक्रिया से बैटरी का एम्पीयर चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.
- लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर, मल्टीमीटर की मदद से चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैटरी के टर्मिनल को अच्छे से साफ कर लेना है क्योंकि इसमें कई बार कार्बन भी आ जाता है जिससे की रेडिंग सही से नही मिल पाती है.
- इसके बाद आपको अल्टिमिटर को Setup कर लेना है इसके लिए आपको मल्टीमीटर को चालू कर उसे DC Current मापने के मोड में सेट करे.
- Multimeter के Red Probes को Multimeter के “A” या फिर “mA” Port में Plug करे तथा Black Probes को Common Port में Plug करे.
- Red Probes को बैटरी के Positive Terminals पर रखे तथा Black Probes को बैटरी के Negitive Terminals पर रखे. इस समय आपको इस बात का विशेष धान रखना है की Probes अच्छे से टर्मिनल्स से कनेक्ट हो ताकि सही रेडिंग मिल सके.
- Probes को Terminals से कनेक्ट करने के बाद आपको Reading लेना शुरू कर देना है, यह Reading Battery से बहने वाले Current को दिखाएगी.
- अगर आपको Reading नही मिल पा रही है तो फिर आपको इस परिस्थिति में Multimeter Setting को जांचे और सही Rang में सेट करे.
स्मार्ट चार्जर की मदद से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक कैसे करे
स्मार्ट चार्जिंग की मदद से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करे, जो की कुछ इस प्रकार से है.
- आज के इस तकनीकी समय में बहुत से Smart Charging भी आने लगे है जो की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आते है जो चार्जिंग प्रक्रिया के दौरान बैटरी की विभिन्न जानकारी भी दिखाता है जैस की एम्पीयर आदि.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको इसे बिजली से कनेक्ट कर लेना है.
- इसके बाद अपको लिथियम आयन बैटरी को Smart Charger के Charging Cable से Connect करे.
- अब आपको Smart Charger में लिथियम आयन बैटरी मोड का चयन करे.
- चार्जिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए चार्जिंग के On / Start Button को दबाए.
- चार्जिंग के दौरान Charger Display पर दिखाई देगी. Display पर आपको Real Time में Charging Current और एम्पीयर दिखाई देगा.
- बता दे, कुछ Charger पर आपको एक अतिरिक्त Button होता है जिससे आप Current, Voltage और अन्य मापदंड के बीच स्विच कर सकते है.
बैटरी टेस्टिंग डिवाइस से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक करे?
यदि आप बैटरी टेस्टिंग की मदद से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- टेस्टिंग डिवाइस की मदद से बैटरी का एम्पीयर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले बैटरी के टर्मिनल्स को अच्छे से जान लेना है. आपको मालूम होना चाहिए की Positive Terminals कौनसा है और Negative Terminals कौनसा है?
- Testing Device के Red Probes को Positive Terminals के साथ जोड़ देना है और Black Probes को Negative Terminals के साथ Connect कर देना है.
- इसके बाद आपको Device पर सही एम्पीयर रेंज का चयन करे.
- इसके बाद जो भी Reading आए उसे ध्यान में रखे और नोट कर लेवे.
- इस तरह से आप Battery Testing Device की मदद से लिथियम आयन बैटरी का एम्पीयर चेक कर सकते है.
FAQs
अगर आपकी बैटरी Rechargeable है तो फिर आपकी बैटरी लिथियम आयन बैटरी है और यदि आपकी बैटरी Rechargeable नही है तो फिर आपकी बैटरी लिथियम मेटल की बैटरी है. आप इस तरह से अपनी बैटरी का पता कर सकते है.
लिथियम बैटरी में एक एम्पीयर घंटा (Ah) मीटर के साथ बैटरी में आने व जाने वाले एम्पीयर की गणना करता है.
आमतौर पर लिथियम आयन बैटरी का जीवनकाल लगभग 3 से 5 वर्ष तक होता है, जिसमे 300 से 500 चार्ज चक्र शामिल होते है.
एक अंपायर लगभग 240 वाट तक होता है, यानी 1 Amp= 240 Vat
सम्बंधित पोस्ट: