Microtek Inverter Battery Price List: माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी की कीमत देखे

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी कंपनी भारत की एक प्रमुख कंपनी है, जो इन्वर्टर बैटरी बनाती है. इस ब्रांड के इन्वर्टर तथा बैटरी की सबसे अच्छी बात यह है की इसकी कीमत अन्य ब्रांड के इन्वर्टर बैटरी की कीमत से कम होती है. और साथ ही यह Long Life के लिए भी काफी प्रसिद्ध है जिसके कारण से लोग इस ब्रांड के इन्वर्टर बैटरी को खरीदना ज्यादा पसंद करते है.

यह कंपनी विभिन्न कैपेसिटी वाली बैटरी बनाती है, बैटरी की क्षमता इस बात पर निर्भर करती है की आपकी बिजली की खपत कितनी है? अगर आप इन्वर्टर बैटरी से ज्यादा उपकरण अटैच करते है तो फिर आपको उच्च Capacity वाली बैटरी की जरूरत पड़ेगी. इसलिए, इस पोस्ट में विभिन्न कैपेसिटी के माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी की कीमत दिया है, जिसके बारे में आपको जानना आवश्यक है, ताकि आप उचित कीमत के अनुसार इन्वर्टर बैटरी सेलेक्ट कर सके.

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी की कीमत उसकी Capacity पर निर्भर होती है. नीचे, टेबल में 100Ah, 150Ah, 160Ah, 180Ah, 200Ah, 220Ah और 250Ah Capacity वाली बैटरी की कीमत दी गई है. माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी प्राइस लिस्ट की जानकारी 2024 की नई प्राइस लिस्ट से ली गई है.

Microtek Battery Capacity (Ah)Microtek Battery Price Range
100 Ah6,000 से 7,500 रूपये
150 Ah9,500 से 12,000 रूपये
160 Ah14,000 से 15,800 रूपये
180 Ah16,500 से 18,000 रूपये
200 Ah19,300 से 20,400 रूपये
220 Ah23,500 से 25,000 रूपये
250 Ah27,000 से 30,000 रूपये

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 100Ah की कीमत क्या है

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 100Ah की सबसे कम Capacity वाली बैटरी है जिसका उपयोग आप अपने घर के इन्वर्टर बैटरी के रूप में कर सकते है परंतु आप इससे केवल 2 या 3 ही उपकरणों को ही चला सकते है.

अगर आप माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 100Ah को खरीदना चाहते है तो यह इन्वर्टर बैटरी आपको भारतीय बाजार में मात्रा 6,000 से 7500 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगी.

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 150Ah का प्राइस

अगर आप अपने घर, ऑफिस या दुकान के लिए नया इन्वर्टर बैटरी खरीदना चाहते है और आप चाहते है की उससे 5 या 7 उपकरणों को एक साथ चलाया जाए, तो फिर आपको 150Ah की Capacity वाले इन्वर्टर बैटरी को खरीद सकते है.

आपको बाजार में यह इन्वर्टर बैटरी मात्र 9,500 से 12,000 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाएगी. इस बैटरी का उपयोग विशेष रूप से घर, दुकानों तथा Small Busness के लिए ही उपयोग किया जाता है.   

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 160Ah Price List

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 160Ah की खासियत यह है की यह बैटरी लंबे समय तक बैकअप देती है और यह बैटरी विशेष रूप से उन जगहों के लिए ज्यादा उपयोगी है जहा बिजली की कटौती अधिक होती है. जैसे की गाँव क्षेत्रों में इसका उपयोग सबसे ज्यादा होता है. इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको भारतीय बाजारों में लगभग 14,000 से 15,800 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाएगी. 

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 180Ah का रेट

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 180Ah की बैटरी आपको माइक्रोटेक बैटरीडीलर शॉप, इलेक्ट्रॉनिक शॉप या फिर ऑनलाइन से भी आपको 16,500 से 18,000 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाएगी.

इस बैटरी की सबसे अच्छी बात यह है की माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 180Ah को चार्ज होने में कम ही समय लगता है और साथ ही इस बैटरी का बैकअप भी अच्छा होता है.

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 200Ah की कीमत

अगर आप Joint Family में रहते है और आपका घर बड़ा है तो फिर आपके घर में ज्यादा इलेक्ट्रिकल उपकरणों होंगे जिन्हे बिजली कटौती के दौरान 200Ah Capacity वाला माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी बड़ी आसानी से चला पाएगा.

बता दे, इस बैटरी को वही लोग खरीदते है जिन्हे 8 से 10 उपकरणों को एक साथ चलाना होता है. यह बैटरी आपको 19,300 से 20,400 रुपए तक बड़ी आसानी से मिल जाएगी.

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 220Ah की प्राइस

बता दे, माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 220Ah की यह Advance Dura Core Technology के साथ आती है जो की Long Life और Fast Charging के लिए काफी प्रसिद्ध इन्वर्टर बैटरी मानी जाती है. इस ब्रांड इन्वर्टर बैटरी के साथ कंपनी 60 माह की वारंटी देती है. इसके अलावा अगर इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 23,500 से 25,000 रुपए तक बड़ी आसानी से मिले जाएगी. 

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी 250Ah प्राइस

इस ब्रांड बैटरी 250 Ah की खासियत यह है की इस ब्रांड बैटरी पर कंपनी 42 माह की Warranty और 24 माह की Pro-Rata-Warranty भी देती है तथा ब्रांड बैटरी में मेंटेनेंस चार्ज जीरो है.

इसके अलावा इसकी बैटरी की Charging Efficiancy बहुत ही अच्छी है जो की बैटरी के Life Cycle को बड़ाती है. अगर इसकी बैटरी की कीमत की बात करे तो यह बैटरी आपको 27,000 से 30,000 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाएगा.

FAQs: Microtek Inverter Battery Price List

Q. माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी कितने की है?

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी की कीमत उसकी Capacity पर निर्भर होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, माइक्रोटेक कंपनी 100Ah से 250Ah तक की कैपेसिटी वाली बैटरी बनाती है जिसकी कीमत 6,000 से 30,000 रुपए तक की होती है जो की आपकी बैटरी के Capacity पर निर्भर होता है.

Q. माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी की वारंटी कितनी होती है?

इन्वर्टर बैटरी की वारंटी उसके मॉडल पर निर्भर होती है परंतु ज्यादातर इन्वर्टर बैटरी पर माइक्रोटेक कंपनी 48 माह की वारंटी देती है.

Q. माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी कितने समय तक चल सकती है?

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी को एक बार फुल 100% चार्ज करने पर यह लगभग 8 से 10 घंटे तक बड़ी आसानी से चल सकती है. आप इन्वर्टर बैटरी जितने कम उपकरणों को अटैच करेंगे उतना ही अधिक बैकअप यह बैटरी आपको देगी.

Q. माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

माइक्रोटेक इन्वर्टर बैटरी को चार्ज फुल 100% चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे का ही समय लगता है परंतु यदि आपकी इन्वर्टर बैटरी खराब हो रही है तो यह अधिक समय भी ले सकती है.

सम्बंधित पोस्ट:

हैवेल्स इन्वर्टर बैटरी की अपडेट प्राइस लिस्ट
लिवगार्ड बैटरी की वारंटी कैसे चेक करे
एक्साइड इन्वर्टर बैटरी की अपडेटेड प्राइस लिस्ट
लिथियम बैटरी 12 वोल्ट प्राइस
अमरों बैटरी प्राइस लिस्ट का पूरा विवरण
अमरोन बाइक बैटरी प्राइस
डबल बैटरी इनवर्टर प्राइस लिस्ट
लुमिनिस सोलर बैटरी प्राइस लिस्ट

Leave a Comment