जब भी हम मोबाइल लेते है तो सबसे पहले हमारा ध्यान मोबाइल की बैटरी पर ही जाता है की आखिरकार इसकी बैटरी कितने समय चल सकती है और इसे चार्ज होने में कितना समय लगेगा. वर्तमान समय में लोग उन मोबाइल को ज्यादा खरीदना पसंद करते है, जो कम समय में चार्ज हो जाए और उसकी बैटरी लंबे समय तक चले. परंतु आप कोई सा भी मोबाइल खरीद लीजिए एक समय के बाद उसमे बैटरी की समस्या तो आती ही है. अगर बैटरी खराब होने लग जाती है तो फिर यह चार्ज होने में भी अधिक समय लेती है.
यदि आपके मोबाइल की बैटरी सही से चार्ज नही हो रही है, तो आपको जानकारी होना चाहिए की अब आपको क्या करना है? इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढे. मोबाइल बैटरी को चार्ज न होना या चार्ज होने में अधिक समय लगना, यह एक साधारण समस्या है. यह समस्या आपके साथ न हो इसके लिए आपको दिए गए टिप्स तथा जानकारी को फॉलो करना होगा.
स्टेप्स: मोबाइल बैटरी चार्ज नहीं हो रहा है तो क्या करें
यदि आपकी मोबाइल बैटरी सही से चार्ज नही हो रही है, तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना है, जो की कुछ इस तरह से है.
- Check Charger:- जब भी आप अपना मोबाइल चार्ज पर लगाए तो आपको उसी चार्जर का उपयोग करना है, जो चार्जर मोबाइल के साथ आया था और चार्जर को Switch Board में सही से लगाए अन्यथा मोबाइल चार्ज नही हो पाएगा.
- USB Cable:- अगर आपका मोबाइल चार्ज नही हो रहा है, तो आपको एक बार अपना USB Cable चेक कर लेना है. हो सकता है की आपकी केबल ही खराब हो.
- Check Mobile Battery:- अगर आपके मोबाइल की बैटरी खराब है तो भी बैटरी चार्ज नही होगी. इसीलिए आपको एक बार बैटरी आवश्य चेक कर लेना है.
- Clean Charging Port:- कई बार ऐसा भी होता है की Charging Port में कचरा आने के कारण भी मोबाइल सही से चार्ज नही होता है. इसलिए आपको Charging Port को कपड़े से साफ कर लेना है.
- Mobile Restart:- अगर आपका मोबाइल चार्ज नही हो रहा है, तो आपको अपने फोन को एक बार Restart कर लेना है. क्योंकि कई बार मोबाइल में किसी Software की वजह से या फिर मोबाइल फोन में होने वाली भरी भरकम गेम या फिर प्रोसेस की वजह से आपके मोबाइल के Operating System में किसी तरह का Software Glitch आ सकता है, जो की Restart करने पर सही हो जाएगा.
- Same Mobile Charge Use:- जब भी आप मोबाइल चार्ज पर रखे तो आपको हमेशा उसके साथ आए चार्जर का ही उपयोग करना है. क्योंकि कई बार हमारा मोबाइल किसी दूसरे चार्ज से चार्ज नही होता है.
मोबाइल बैटरी चार्ज नही होने के कारण क्या है?
मोबाइल बैटरी चार्ज नही होने के कई कारण हो सकते है जैसे की डेड बैटरी, खराब चार्जिंग पोर्ट या चार्ज में समस्या आदि. इसके अलावा अन्य संभावनाएं Battery Backup, Software Problems तथा Hardware Problems भी शामिल है.
- चार्जर या केबल में समस्या
- बैटरी में समस्या
- सॉफ्टवेयर में समस्या
मोबाइल बैटरी धीरे-धीरे चार्ज क्यो होता है?
अगर आपका मोबाइल धीरे-धीरे चार्ज हो रहा है, तो आपका एडॉप्टर खराब हो सकता है या बैटरी खराब हो सकती है. इन्ही दो कारण से ही मोबाइल बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होती है. परंतु कई बार Data Cable के कारण से बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होती है.
फोन बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होने का कई कारण हो सकते है, जैसे; Mobile Background में कई Application चलने के कारण से या फिर चार्ज के समय मोबाइल का उपयोग करने से भी मोबाइल की बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होती है.
मोबाइल बैटरी खराब होने पर क्या करे?
यदि आपकी मोबाइल बैटरी खराब हो जाती है, तो वह चार्जिंग नही होगी और अगर चार्ज हो भी रही होगी, तो वहा बहुत धीरे चार्ज होगी. इसलिए आपको इस स्थिति में मोबाइल की बैटरी बदलवा लेना चाहिए.
अगर आप नई बैटरी खरीद रहे है तो आपको उन बैटरी का चयन करना है, जो ब्रांडेड है और उसी मोबाइल की बैटरी हो. जैसे यदि आपका सैमसंग का मोबाइल है तो फिर आपको उसमे बैटरी भी सैमसंग की ही लगानी चाहिए. इसके अलावा आपको इसमें Amh का भी विशेष ध्यान रखना है.
FAQs
अगर आप अपने मोबाइल में Battery Saver का Function On कर देते है तो फिर बैटरी ज्यादा समय तक चल सकती है तथा यह फंक्शन बैटरी ऊर्जा को बचा के रखता है.
मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम-आयन बैटरी होती है जो बाजारों में उपलब्ध एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी है तथा यह आमतौर पर पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स के उपयोग किया जाता है.
अगर आपका मोबाइल बार-बार बंद हो जाता है और चार्ज करने में समस्या आए तो फिर समझ जाना चाहिए की बैटरी ही खराब है. खराब बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है और कुछ समय के बाद ही वह बैटरी डिस्चार्ज भी ही जाएगी.
आमतौर पर मोबाइल बैटरी की लाइफ लगभग 2 से 3 वर्ष तक की होती है और यदि बैटरी अच्छी ब्रांड की हो तो 4 वर्ष बैटरी की लाइफ हो सकती है.