फोन की बैटरी खराब हो जाए तो क्या करें – बैटरी प्रॉब्लम से ऐसे पाए छुटकारा

आज के इस तकनीकी समय में लगभग सभी लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते है. क्योंकि आज के समय में मोबाइल हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है. आज हमारा लगभग सभी काम मोबाइल से ही होता है. यही कारण है की हमारे पास मोबाइल फोन का होना जरूरी हो गया है. बता दे कि नया स्मार्ट फोन तो खरीद लेते है परंतु एक से दो वर्षो के बाद हमारे मोबाइल की बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है. यदि आपके मोबाइल की भी बैटरी खराब हो रही है, तो फिर आपके मन में पहला प्रश्न यही होगा की अब क्या करे? अगर आप अपने सवाल का जवाब जानने में इच्छुक हो तो फिर हमारे साथ अंत तक बने रहे है?

स्मार्ट फोन चाहे नया हो या पुराना अगर उसकी बैटरी ही खराब हो जाए तो वह स्मार्ट फोन किसी काम का नही रहता है. इसके लिए यदि कुछ बातों का ध्यान नही रखा जाए, तो स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खराब हो जाएगी और साथ ही उसका बैकअप भी कम हो जाएगा.

फोन की बैटरी खराब कैसे होती है?

मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने की कई वजह हो सकती है. परंतु बैटरी के खराब होने की मुख्य वजह यह है की यदि आप आपने मोबाइल को लंबे समय तक चार्ज करते है और ओवरचार्जिंग की स्थिति बन जाती है तो फिर चांस है की आपके मोबाइल की बैटरी जल्द ही खराब हो सकती है. इसके अलावा, एक मुख्य वजह यह भी हो सकती है की मोबाइल को बार-बार चार्ज पर रखना और बार-बार चार्ज से निकालना, मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब कर सकता है.

यदि आप मोबाइल को चार्ज पर रखकर मोबाइल को चलाते है तो आपकी मोबाइल बैटरी खराब हो सकती है. इसलिए कभी भी मोबाइल को चार्ज पर रखकर नही चलाना चाहिए. इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की आपको कभी भी अपना मोबाइल धूप में नही रखना चाहिए. क्योंकि अधिक तापमान के कारण बैटरी में रिएक्शन हो शुरू हो जाती है जिससे बैटरी खराब धीरे-धीरे खराब होने लगती है तथा बैटरी का बैकअप भी कम होने लगता है.   

फोन की बैटरी खराब हो जाए तो क्या करें

अगर आपके मोबाइल की बैटरी खराब हो जाती है तो आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा, जो की कुछ इस तरह से है.

  • यदि आपको लगता है की आपके मोबाइल की बैटरी खराब हो चुकी है तो फिर आपको अपना मोबाइल फोन तुरंत बंद कर देना है.
  • बंद करने के बाद आपको मोबाइल चार्ज पर रख देना है.
  • यदि बंद करने के बाद भी आपके मोबाइल की बैटरी चार्ज नही हो रही है तो फिर आपको किसी नजदीकी मोबाइल रिपेयर वाले के पास जाना चाहिए.
  • इसके बाद यदि मोबाइल रिपेयर वाला बैटरी खराब बताता है तो फिर आपको अच्छी ब्रांड वाली नई बैटरी डलवा लेना चाहिए.
  • अच्छी ब्रांड वाली बैटरी ज्यादा समय तक चलती है, इसलिए हमेशा अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का ही चयन करे.

फोन की बैटरी खराब होने के क्या क्या कारण हो सकते है

मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने के कई कारण हो सकते है परंतु प्रमुख कारण की जानकारी नीचे पॉइंट्स में दी गई है.

  • फोन को थोड़ी-थोड़ी देर में चार्ज पर लगाना.
  • मोबाइल को लंबे समय तक चार्ज पर रखना.
  • चार्जिंग में लगा कर मोबाइल का उपयोग करना.
  • डुप्लीकेट चार्जर कर उपयोग करना.
  • डुप्लीकेट पावर बैंक से मोबाइल फोन चार्ज करना.
  • मोबाइल में डुप्लीकेट बैटरी का उपयोग करना.
  • चार्जिंग के समय मोबाइल को गर्म स्थान पर रखन.

क्या मोबाइल की बैटरी को रिपेयर किया जा सकता है

आपकी जानकारी के लिए बता दे, मोबाइल रिपेयर करने वाला आपका मोबाइल तो रिपेयर कर देगा परंतु मोबाइल की बैटरी रिपेयर नही कर सकता है. अर्थात मोबाइल बैटरी कभी भी रिपेयर नही होती. बैटरी खराब होने के बाद हमे नई बैटरी का ही उपयोग करना होता है, बैटरी केवल कंपनी में ही रिपेयर हो सकती है.

खराब बैटरी का उपयोग करना खतरनाक है क्योंकि उससे विभिन्न प्रकार की खतरा हो सकता है. जैसे, मोबाइल अधिक गर्म होना, बैटरी फटना आदि. इसलिए, खराब बैटरी की रिपेयर कराने के जगह पर नया का उपयोग करना सुरक्षित है.

फोन बैटरी खराब होने से बचाने के उपाय

फोन की बैटरी जल्द खराब होने से बचाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • मोबाइल फोन की ब्राइटनेस कम करना बैटरी बचाने में मदद करती है.
  • अपने मोबाइल एप्लीकशन को समय-समय अपडेट करते रहे.
  • मोबाइल बैटरी बचाने के लिए आपको बिना जरुरत वाले एप्लीकशन को बंद कर देना है जो बैकग्राउंड में चल रहे है.
  • मोबाइल की सेटिंग में जाकर Saving Mode On रखे, इससे बैटरी पर कम प्रभाव पड़ता है.
  • गेमिंग एप्लिकेशन का उपयोग कम से कम करे. 

सम्बंधित पोस्ट:

फोन को रातभर चार्ज करने से क्या होता हैजियो फोन की बैटरी फूल जाए तो क्या करे
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाए तो क्या करेमोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण

FAQs

Q. कैसे पता करे की मोबाइल की बैटरी खराब है?

यदि आपका मोबाइल बार-बार बंद होने लगे तथा बैटरी कम चलने लगे तो फिर संभावना है की आपके मोबाइल आई बैटरी खराब हो चुकी है.

Q. मोबाइल की बैटरी कितने साल चलती है?

मोबाइल की बैटरी कितने वर्ष चलेगी यह बैटरी की ब्रांड के अलावा आपकी देखरेख पर भी निर्भर होता है, परंतु आपतौर पर मोबाइल फोन की बैटरी 3 से 4 वर्ष तक तो आसानी से चल ही जाती है.

Q. फोन को 100% चार्ज करने से क्या होता है?

अगर आप नियमित रूप से रोजाना अपने मोबाइल को फुल 100% चार्ज करते है तो संभावना है की आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है. इसलिए हमेशा मोबाइल फोन को पूरा चार्ज नही करना चाहिए. फोन को हमेशा लगभग 80 से 85 % ही चार्ज करना चाहिए.

Q. क्या रात भर फोन चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है?

जी हां, रात भर मोबाइल फोन को चार्ज पर रखन से मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है, क्योंकि यदि मोबाइल लंबे समय तक चार्ज पर रहता है तो फिर एक समय के बाद इसमें ओवरचार्जिंग की स्थिति आ जाती है जिससे मोबाइल की बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है.

Q. मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब क्यों हो जाती है?

अगर हम मोबाइल की बैटरी की देखरेख नही करेंगे तो फिर मोबाइल की बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी, इसलिए हमे शुरुआती समय से ही बैटरी का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

Leave a Comment