सोलर पैनल से बैटरी कैसे चार्ज करें: जाने बैटरी चार्ज करने के 3 आसान टिप्स

आज के इस तकनीकी समय में लोग अपने घर, ऑफिस या फिर दुकान में नया बिजली कनेक्शन लेने के बजाए सोलर पैनल लगाना ज्यादा पसंद कर रहे है. क्योंकि एक बार सोलर पैनल लगाने पर इसे कई वर्षो तक उपयोग कर सकते है. यदि आपके घर, दुकान या फिर ऑफिस में सोलर पैनल लगी है तथा सोलर पैनल की मदद से आप बैटरी को चार्ज करना चाहते है तो इसके लिए नीचे कुछ आसान टिप्स दी गई है.

बैटरी को चार्ज करने के लिए मुख्य रूप से दो ही तरीके होते है, बिजली की मदद से या फिर सोलर पैनल की मदद से बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. परंतु यदि हम सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज करने के तरीके की बात करे तो 3 आसान प्रक्रिया है. सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप बैटरी को चार्ज कर सकते है, सोलर पैनल और बैटरी के बीच डायोड कनेक्शन करके बैटरी चार्ज कर सकते है. या फिर सोलर पैनल से डायरेक्ट कनेक्शन कर के बैटरी चार्ज कर सकते है. इन सभी प्रक्रिया की मदद से आप अपनी बैटरी को बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते है.

सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से बैटरी चार्ज करें

अगर आप सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से बैटरी चार्ज करना चाहते है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से बैटरी चार्ज करने लिए आपको सबसे पहले सोलर पैनल को सही दिशा में धूप वाली जगह पर सेट कर ले.
  • इसके बाद आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर डिवाइस को सोलर पैनल और बैटरी के बीच कनेक्ट कर लेना है तथा सोलर पैनल के Positive और Negative Terminals को चार्ज कंट्रोलर के Input से कनेक्ट कर लेना है.
  • बैटरी को चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट करने लिए आपको बैटरी के Positive और Negative Terminals को चार्ज कंट्रोलर के बैटरी Output से जोड़ देना है.
  • यह सभी Connection होने के बाद आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर चालू कर देना है.
  • जैसे ही आप सोलर चार्ज कंट्रोलर Start करेंगे, सोलर पैनल से आने वाली ऊर्जा को बैटरी में चार्ज करना शुरू कर देगा.

Note:- जब आप सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से बैटरी चार्ज करेंगे तो फिर चार्जिंग के दौरान चार्ज कंट्रोलर पर Indicator से बैटरी के Charging Status दिखाई देगा. जिससे की आपको पता चल जाएगा की आपकी बैटरी कितनी चार्ज हुई है?

सोलर पैनल से डायरेक्ट कनेक्शन कर के बैटरी चार्ज करें

यदि आप सोलर पैनल से डायरेक्ट कनेक्शन कर के बैटरी चार्ज करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सोलर पैनल, बैटरी, सोलर चार्ज कंट्रोलर, केबल्स, फ्यूज और मल्टीमीटर जैसे उपकरणों की जरूरत होगी. इस प्रक्रिया से बैटरी चार्ज करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को Step By Step फॉलो करना होगा.

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपको सोलर पैनल को ऐसी जगह सेट करना है जहा पर लंबे समय तक धूप रह सके और उसे सही दिशा में सेट करे.
  • इसके बाद सोलर पैनल से बैटरी का कनेक्शन करने के लिए आपको सोलर पैनल के Positive Terminals को बैटरी के Positive Terminals से Connect कर देना है.
  • इसके बाद अपको सोलर पैनल के Negative Terminals को बैटरी के Negative Terminals से Connect कर देना है.
  • यह दोनो Connection पूरा होने के बाद आपको Positive Connection के बीच में एक Fuse लगा देना है, यह Fuse Overcurrent की स्थति में सुरक्षा प्रदान करेगा.
  • अब आपको सोलर पैनल को चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट कर लेना है और फिर चार्ज कंट्रोलर को बैटरी से कनेक्ट कर लेना है.
  • यह सभी कनेक्शन पूरे होने के बाद सब सोलर पैनल पर सूर्य की रोशनी पड़ेगी तब आपकी बैटरी चार्ज होना शुरू हो जाएगी.
  • इस तरह से आप सोलर पैनल से डायरेक्ट कनेक्शन कर के बैटरी चार्ज कर सकते है.

सोलर पैनल और बैटरी के बीच डायोड कनेक्शन करके बैटरी चार्ज करे

अगर आप सोलर पैनल और बैटरी के बीच डायोड कनेक्शन करके बैटरी चार्ज करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे.

  • सोलर पैनल और बैटरी के बीच डायोड कनेक्शन करके बैटरी चार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले  सोलर पैनल को सही दिशा में धूप वाली जगह पर सेट कर ले.
  • अब आपको डायोड कनेक्शन कर लेना है, इसके लिए आपको डायोड को सोलर पैनल के Positive Terminals पर कनेक्ट कर ले तथा Diode के Cathode को बैटरी की तरफ कनेक्ट करे और Anode को सोलर पैनल की तरफ कनेक्ट कर ले.
  • इसके बाद आपको सोलर पैनल और बैटरी का कनेक्शन कर ले.
  • यह सभी कनेक्शन होने के बाद आपको सोलर पैनल और बैटरी के वोल्टेज पर विशेष ध्यान रखे. यदि वोल्टेज कम या फिर धीरे-धीरे आ रहा है तो फिर कनेक्शन सही तरीके से किया है या फिर आप मल्टीमीटर का उपयोग करके करेंट की सही दिशा का पता कर सकते है.
  • फिर आपको बैटरी तथा डायोड का कनेक्शन अच्छे से कर लेना है, इसके बाद जब सोलर पैनल पर सूरज की रोशनी आएगी तब आपकी बैटरी चार्ज होना शुरू हो जाएगी.

FAQs

Q. क्या आप सोलर पैनल से कोई बैटरी चार्ज कर सकते है?

सोलर पैनल की मदद से आप लिथियम आयन और लेड एसिड बैटरी को चार्ज कर सकते है.

Q. सोलर पैनल से 12V की बैटरी कितने समय तक चार्ज होती है?

यदि आप सोलर पैनल से 12V की बैटरी को चार्ज करते है तो फिर इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है.

Q. 48 V की बैटरी कितने सोलर पैनल चार्ज कर सकती है?

अगर आप 48V की बैटरी को चार्ज कर रहे है तो फिर आपको 250 W के 8 पैनलो की आवश्यकता होगी.

Q. सोलर पैनल में कौन सा करेंट होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, सोलर पैनल में DC (Direct Current) होता है जिससे की हम बैटरी चार्ज कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

200 Ah बैटरी की कीमत
बैटरी में कौन सा पानी डालना चाहिए
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी
12 वोल्ट की बैटरी कैसे चार्ज करें
लिवगार्ड बैटरी की वारंटी कैसे चेक करे
लिथियम बैटरी 12 वोल्ट प्राइस
एक्साइड बैटरी डीलरशिप
घर के लिए सबसे अच्छा इन्वर्टर

Leave a Comment