कार बैटरी खराब होने के लक्षण: जाने कार बैटरी खराब होने का कारण एंव समाधान

कार चाहे डीजल वाली हो या फिर इलेक्ट्रिक कार हो दोनो कार में बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि यदि नॉर्मल कार की बात करे तो यह बैटरी के बिना स्टार्ट नही हो सकती है और इलेक्ट्रिक कार बिना बैटरी के चल नही सकती है. इसलिए दोनो ही कारों में बैटरी का होना बहुत जरूरी है. कार में बैटरी एक ऐसी चीज है जो शुरुआती समय में तो अच्छे से चलती परंतु एक समय के बाद यह धीरे-धीरे खराब होने लग ही जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कार बैटरी की लाइफ उसकी Cycle पर निर्भर होती है. इसमें Charging और Discharging की एक फिक्स Cycle होती है. जो की पूरी होने के बाद यह धीरे-धीरे खराब होने लग जाती है. अगर आपकी भी कार बैटरी नीचे दिए गए लक्षणों जैसी संकेत दे रही है तो फिर आपकी कार बैटरी जल्द ही खराब होने वाली है. इस स्थिति में निचे कुछ सुझाव भी दिए गए है, जो आपकी मदद कर सकता है.

कार बैटरी खराब होने के लक्षण

कार की बैटरी खराब होने के कुछ प्रमुख लक्षण है. इन लक्षणों को जानने से आप समय रहते समस्या का समाधान कर सकते है.

  • यदि आपकी कार का इंजन Start करने में समय ले रहा है या बार-बार प्रयास करने पर भी इंजन स्टार्ट नही हो पा रहा है तो फिर यह बैटरी खराब होने का एक लक्षण है.
  • इसके अलावा यदि आपकी कार की Headlights धीमी चल रही है या फिर धुंधली हो गई है तो फिर यह बैटरी खराब होने का लक्षण हो सकता है.
  • Radio, Power Windows और अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण ठीक से काम नही कर रहे है तो यह भी बैटरी खराब होने का लक्षण हो सकता है.
  • यदि आपको बार-बार अपनी कार को Jump Start करना पड़े तो यह संकेत है की बैटरी खराब होने लगी है. 

कार बैटरी खराब होने की स्थिति की पहचान कैसे करे?

कार बैटरी खराब होने की स्थिति की पहचान करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स पर ध्यान देना चाहिए, जिससे की आप आसानी से अपनी कार बैटरी स्थिति जान सके.

  • यदि कार बैटरी से सल्फर की गंध आ रही है तो बैटरी के अंदर रासायनिक प्रक्रिया हो सकती है जो बैटरी की खराब होने का एक संकेत है.
  • इसके अलावा यदि बैटरी का बाहरी केस फूल गया है तो यह बैटरी के अंदर अत्यधिक गर्मी या रासायनिक प्रतिक्रिया का परिणाम हो सकता है. 
  • Battery Connection पर सफेद या जंग दिखाई देना और बैटरी के केस में किसी भी प्रकार का लीक होना बैटरी खराब होने का संकेत है.
  • कार बैटरी की लाइफ 3 से 4 साल तक होती है, यदि आपकी बैटरी इससे पुरानी है तो यह समय इसे बदलने का हो सकता है.
  • Note:- यदि इनमे से किसी भी संकेत का अनुभव हो रहा है तो बैटरी की जांच या बदलवाले के लिए किसी अच्छे मैकेनिक से संपर्क करे.

खराब कार बैटरी का समाधान कैसे करे?

अगर आपकी कार बैटरी खराब हो चुकी है और बार-बार चार्ज करने पर भी काम नही कर रही है तो उसे बदल लेना ही सबसे अच्छा विकल्प है. बता दे, आमतौर पर कार बैटरीयों की उम्र 3 से 4 साल होती है इसके चलते यदि बैटरी के टर्मिनल पर जंग या गंदगी हो जाती है तो बैटरी के टर्मिनल को साफ करने के लिए एक वायर ब्रश और बैटरी क्लीनर का उपयोग करे.

अगर आपको खुद से समस्या का समाधान नही मिल रहा है तो किसी प्रोफेशनल मैकेनिक से मदद ले वे आपकी बैटरी और कार के इलेक्ट्रिक सिस्टम की जांच कर सकते है और समस्या का समाधान कर सकते है. इन उपायों से आप अपनी खराब कार बैटरी की समस्या का समाधान कर सकते है.

FAQs: कार बैटरी खराब होने के लक्षण

Q. खराब बैटरी की जांच कैसे करे?

जी हां, आप खराब बैटरी की जांच कर सकते है परंतु इसके लिए आपको मल्टीमीटर को 15 से 20 वोल्ट पर सेट करे तथा मल्टीमीटर को सकारात्मक और नकारात्मक बैटरी टर्मिनल से जोड़े और बैटरी की जांच करे.

Q. कार में बैटरी खराब होने के तीन मुख्य कारण क्या है?

कार की बैटरी  खराब होने के तीन मुख्य कारण है की बहुत अधिक ठंड, अधिक गर्मी और जंग व कंपन है. इससे बैटरी कमजोर हो सकती है.

Q. खराब कार की बैटरी कैसी दिखती है?

यदि आपको उन टर्मिनलो पर नीला-हरा पाउडर या क्रिस्टल जैसा प्रदार्थ जमा हुआ दिखाई देता है, तो यह आपकी कार की बैटरी को बदलते का समय है.

सम्बंधित पोस्ट:

कार की बैटरी घर पर कैसे चार्ज करें
बैटरी रिक्शा कितने का है
सबसे सस्ती बैटरी वाली साइकिल – टॉप 5 सस्ती बैटरी वाली साइकिल
क्या गर्मी से कार की बैटरी खराब हो सकती
एक्साइट बैटरी की वारंटी चेक कैसे करे
इलेक्ट्रिक कार बैटरी की लाइफ कितनी होती है

Leave a Comment