इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें: ओवरलोड की समस्या से ऐसे पाए छुटकारा

यदि आपके घर या दुकान में इन्वर्टर है तो फिर आपने भी कभी न कभी इसमें ओवरलोड की समस्या आते हुए देखी होगी. बता दे, इन्वेंटर में ओवरलोड की समस्या एक साधारण समस्या है, जो की लगभग सभी इन्वर्टर में आती है. इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए आपको इससे कुछ कनेक्शन हटा होआ जिससे की इस पर लोड कम हो जाए और इन्वर्टर अच्छे से काम करता रहे.

बहुत से लोग ऐसे भी है जो इन्वर्टर का उपयोग तो कर लेते है. परंतु उन्हें इसके ओवरलोड की जानकारी नही होती है. जब इन्वर्टर ओवरलोड होता है तो यह एटोमेटिक बंद हो जाता है. बंद होने के कारण से लोगों को लगता है की उनका इन्वर्टर खराब हो चुका है, परंतु ऐसा नही है. इन्वर्टर पर ज्यादा लोड आने से इन्वर्टर में ओवरलोड की स्थिति बन जाती है जिसके कारण से वह बंद हो जाता है. ऐसा आपके साथ न हो. यदि आप चाहते है कि इन्वर्टर ओवरलोड कि समस्या न हो, तो हमारे साथ अंत तक बने रहे, क्योकि इस पोस्ट में इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

इनवर्टर ओवरलोड क्यो होता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इन्वर्टर की क्षमता से अधिक उपकरणों को जोड़ने पर इन्वर्टर ओवरलोड होता है. प्रत्येक इन्वर्टर की अपनी एक क्षमता होती है जिसे पार करने पर ओवरलोड की स्थिति उत्पन्न होती है. यह ओवरलोड इन्वर्टर के लिए हानिकारक हो सकता है. क्योंकि, यह इन्वर्टर के आंतरिक संरचना को नुकसान पहुंचता है और इन्वर्टर की लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है.

इसीलिए इन्वर्टर के उपयोग के दौरान इसका ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. आपको सुनिश्चित करना चाहिए की आप इसे इसकी क्षमता के अंदर ही उपयोग करे. अर्थात, इन्वर्टर पर उतना ही उपकरण जोड़े जितना उसकी क्षमता है.

इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करे?

अगर आपके भी इन्वर्टर में ओवरलोड की स्थिति आ चुका है तो फिर आपको निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा जिससे की आपका इनवर्टर ओवरलोड ना सके.

अतरिक्त लोड को कम करे:-

इनवर्टर को ओवरलोड से बाहर निकालने के लिए आपको सबसे पहले उन उपकरणों को बंद कर दे, जो इनवर्टर से जुड़े है. इनवर्टर को Overload से बचाने के लिए आपको केवल आवश्यक उपकरणों को ही इनवर्टर से अटैच करे.

Inverter Reset:-

इन्वर्टर में Reset Button होता है इसे दबाकर इन्वर्टर को रीसेट करे. यदि Reset Button नही है तो फिर आपको कुछ समय के लिए इसे बंद कर देना है और कुछ समय के बाद इसे चालू कर देना है. क्योंकि कभी-कभी गर्म होने के कारण से भी इन्वर्टर ओवरलोड हो जाता है. बंद करने पर यह ठंडा हो जाएगा और फिर से अच्छे काम करने लगेगा.

Note:- इन पॉइंट्स को फॉलो करके आप अपने इन्वर्टर को Overload से बचा सकते है और उसकी सही कार्यक्षमता बनाए रख सकते है.

Inverter Overload Problem Solution in Hindi

  • ओवरलोड के स्थिति में सबसे पहले इनवर्टर बन्द कर दें.
  • यदि इन्वर्टर में कोई Physical Damage या Overheating हो रही है तो आपको तुरंत उसे बंद कर दे.
  • इनवर्टर पर चलने वाले घर के सभी उपकरण जैसे लाइट, पंखा आदि बन्द कर दें. इसके बाद इन्वर्टर को चालू करे.
  • यदि इनवर्टर ने ओवरलोड दिखाना बन्द कर दिया है, तो निचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करे.
  • इसके बाद एक एक उपकरण को जोड़कर देखे. अर्थात, सभी उपकरण एक साथ जोड़कर नही देखना है.
  • यदि किसी उपकार पर इन्वर्टर ओवरलोड होकर बंद हो जाता है, तो उसकी जाँच करे. सब सही होने पर यह हो सकता है, कि इन्वर्टर उसका पॉवर उठा नही सकता है. अर्थात, उस उपकरण को बंद करना होगा.
  • इन्वर्टर बैटरी के कनेक्शन सही से जुड़े है या नही इसकी जांच करे, ढीले कनेक्शन भी Overload का कारण बन हो सकता है.
  • सुनिश्चित करे की इन्वर्टर की क्षमता आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे उपकरणों के लोड को संभालने के लिए पर्याप्त है या नही.

उम्मीद है कि आप इस तरीका को फॉलो करते है, तो इन्वर्टर ओवरलोड कि समस्या से बच सकते है. यदि इसके बाद भी कोई हल नही निकलता है, तो आपको किसी इलेक्ट्रीशियन से बात करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है.

FAQs: इनवर्टर ओवरलोड होने पर क्या करें

Q. इनवर्टर ओवरलोड क्यों बताता है

यदि इन्वर्टर से जुड़े उपकरण इसके क्षमता से अधिक होता है, तो इन्वर्टर ओवरलोड होकर बंद हो जाता है. ओवरलोड होने की जानकारी इन्वर्टर रेड लाइट के माध्यम से बताता रहता है, जिसे बंद कर राहत प्राप्त कर सकते है.

Q. इनवर्टर में ओवरलोड की समस्या कैसे ठीक करें?

इन्वर्टर से ओवरलोड कम करने लिए आपको इनवर्टर से केवल आवश्यक उपकरणों को ही अटैच रखना चाहिए. इससे इन्वर्टर का भार कम होगा और इसके ओवरलोड की समस्या भी दूर हो जाएगी.

Q. मै इन्वर्टर कैसे रीसेट करूं?

अगर आपका इन्वर्टर भी ओवरलोड हो चुका है तो फिर अपको इसे रीसेट कर लेना है. रीसेट करने से यह एक दम सही हो जाता है. बता दे, रीसेट करने के लिए आपको इन्वर्टर पर दी गई Reset Button Press करना है जिससे की आपका इन्वर्टर रीसेट हो जाए और सही से काम करना शुरू कर दे.

Q. इन्वर्टर को रीसेट होने में कितना समय लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इन्वर्टर को Reset होने के लिए लगभग 30 से 40 मिनट लगते है. रीसेट, इन्वर्टर के प्रोसेसर को Reboot करेगा और किसी भी संभावित त्रुटि स्थिति को साफ कर देगा.

Related Posts:

कार की बैटरी घर पर कैसे चार्ज करें
बैटरी चार्ज करने का तरीका – जाने बैटरी चार्ज करने का परफेक्ट तरीका
लिथियम बैटरी की गारंटी कितनी होती है
बैटरी का वाटर लेवल कितना होना चाहिए
इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण
इन्वर्टर की बैटरी फटने के कारण
इन्वर्टर बैटरी की कीमत – All Inverter Battery Price
इन्वर्टर बैटरी का बैकअप कैसे बढ़ाये

Leave a Comment