लिथियम बैटरी की गारंटी कितनी होती है – जाने लिथियम बैटरी की क्या शर्ते है

लिथियम आयन बैटरी एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी होती है जो ऊर्जा को संग्रहीत करके रखती है. अन्य रिचार्जेबल बैटरी की तुलना में लिथियम बैटरी की विशेषता उच्च ऊर्जा, उच्च ऊर्जा घनत्व, उच्च ऊर्जा दक्षता, लंबा जीवन चक्र होता है. यही कारण है की इस बैटरी को मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग किया जाता है तथा लिथियम बैटरी भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी मानी जाती है. क्योंकि, लोगों का इस बैटरी पर बहुत विश्वास है. इसके चलते कंपनी अपने कस्टमर को नई बैटरी खरीदने पर गारंटी व वारंटी दोनो ही देती है. ताकि बैटरी में कुछ समस्या आए तो कस्टमर को किसी तरह से नुकसान न हो.

अगर आपने भी हाली में नई लिथियम बैटरी खरीदी है और उसमे किसी तरह की समस्या आ रही है तो फिर आप बैटरी को रिप्लेस करवा सकते है. परंतु इसके लिए आपको बैटरी की गारंटी तिथि मालूम होना चाहिए. अलग-अलग लिथियम कंपनी की बैटरी की गारंटी अलग-अलग होती है. यदि आपको अपनी बैटरी की गारंटी की जानकारी नही है तो फिर आपको हमारे साथ बने रहना है, क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे की लिथियम बैटरी की गारंटी कितनी होती है तथा गारंटी कैसे चेक कर सकते है?  

लिथियम बैटरी गारंटी की अवधी

लिथियम आयन बैटरी गारंटी की अवधी की बात करे तो, इस बैटरी की गारंटी विभिन्न बिन्दुओं पर निर्भर करती है. सामान्यतः एक लिथियम बैटरी की गारंटी अवधी लगभग 1.5 से 2 वर्ष तक हो सकती है. परंतु यह निर्माता और उपयोग के आधार पर बदल सकती है. गारंटी की शर्तों की समझाना महत्वपूर्ण है ताकि उपयोगकर्ता बैटरी का सही तरीके से देखरेख कर सके और समय पर किसी भी समस्या के लिए सहायक हो सके.

यदि आपकी बैटरी की गारंटी है और अपनी बैटरी में किसी तरह की समस्या आ रही है तो फिर आप उस बैटरी को रिप्लेस करवा सकते है, या फिर रिपेयर भी करवा सकते है. यह इस बता पर निर्भर करता है की बैटरी में क्या समस्या है? इसके लिए आपको डीलर के पास जाकर बैटरी पर क्लेम करना होगा और अपनी समस्या को बताना होगा. इसके बाद डीलर आपकी समस्या कंपनी तक पहुंचा देगा.

लिथियम बैटरी गारंटी की शर्ते

लिथियम बैटरी की गारंटी शर्ते निर्माता कंपनी के नियमों और शर्तों पर निर्भर करती है. हालाकि, लिथियम बैटरी की गारंटी निम्नलिखित बिंदु पर आधारित होती है.

  • लिथियम बैटरी के निर्मानकर्ता और मॉडल की पूर्व-शर्तों को अच्छे से समझे. जैसे की बैटरी का सही तरीके से उपयोग और रखरखाव करना आदि.
  • अगर गारंटी में बैटरी के रखरखाव की शर्ते शामिल है तो फिर सही तरीके से बैटरी का देखभाल करना महत्त्वपूर्ण होता है.
  • गारंटी शर्तों के अनुसार बैटरी को सही तरीके से  उपयोग करना और विशेष स्थितियों से बचाना आवश्यक हो जाता है.
  • बैटरी की गारंटी की अवधी को समझे और यह सुनिश्चित करे की आपकी बैटरी गारंटी की अवधि में है.
  • अगर बैटरी में कोई समस्या होती है तो गारंटी का प्रस्ताव कैसे रखा जाता है इसे भी अच्छे से समझे और सही समय पर गारंटी का उपयोग करे.

लिथियम बैटरी गारंटी कैसे चेक करें

लिथियम बैटरी की गारंटी चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले लिथियम आयन बैटरी की रसीद को खोजे. क्योंकि बैटरी के बिल में आपको खरीदी की तिथि, गारंटी की अवधि और बैटरी से जुडी सभी जानकारी इस बिल में मिल जाएगी.
  • इसके अलावा बैटरी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और मांगे गए जानकारी डाले और बैटरी की गारंटी चेक करे.
  • बैटरी पर लगे लेबल या फिर सीरियल नंबर से आप बैटरी की गारंटी चेक कर सकते है.
  • यदि उपरोक्त माध्यम से गारंटी देखने में परेशानी हो रही हो, तो अधिकारिक वेबसाइट पर दी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर गारंटी पता करे.
  • इसके अलावे, अपने नजदीकी बैटरी के अधिकारिक शॉप में जाए और अपने बैटरी से जुड़े गारंटी की पूरी जानकारी प्राप्त करे.

लिथियम बैटरी की गारंटी मे है कैसे पता करे?

जब भी आप नई लिथियम आयन बैटरी खरीदते है, तो उस समय आपको इसकी गारंटी कार्ड भी दिया जाता है. यदि आप बताई गई गारंटी भूल गए है, तो आप इसका पता बैटरी का बिल देखकर कर सकते है. यदि आपका बिल कई घूम हो गया है, तो अपने डीलर के पास जाकर डुबलिकेट बिल ले सकते है, डुबलिकेट बिल में भी आपकी बैटरी की गारंटी लिखी होती है.

Related Posts:

FAQs – लिथियम बैटरी की गारंटी

Q. लिथियम बैटरी कितने साल तक चलती है?

लिथियम बैटरी अपने लाइफ साइकल के अनुसार ही चलती है परंतु यदि आप अच्छी ब्रांड के लिथियम बैटरी लेते है यह लगभग 7 से 8 तक तो आसानी से चल जाएगी.

Q. लिथियम बैटरी कौन कौन सी कंपनी बनाती है?

सबसे अच्छी लिथियम बैटरी केवल दो ही कंपनी बनाती है Allkem Ltd और Livent Crop यह दोनो ही कंपनी की बैटरी बेस्ट मानी जाती है.

Q. लिथियम आयन बैटरी के फायदे और नुकसान क्या है?

लिथियम आयन बैटरी का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह बैटरी उच्च ऊर्जा, उच्च ऊर्जा घनत्व, उच्च ऊर्जा क्षमता, लंबा बैकअप होता है. वही इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की बैटरी गिरकर टूट सकती है.

Q. लिथियम बैटरी की वारंटी कितनी होती है

भारत की सबसे दमदार लिथियम बैटरी की वारंटी लगभग 15 साल वारंटी है. तथा इसे 50% में रिप्लेसमेंट किया जा सकता है. यदि बैटरी का कंडीशन अच्छा है, तो 50% से अधिक में रिप्लेस हो सकता है.

Q. लिथियम आयन बैटरी इतनी महंगी क्यों होती है?

लिथियम आयन बैटरी में अन्य मेटल भी होते है परंतु इसमें लिथियम की मात्रा ज्यादा होती है और लिथियम थोड़ा महंगा भी आता है. जिसके कारण से लिथियम आयन बैटरी थोड़ी महंगी होती है.

Q. लिथियम आयन बैटरी को कितनी बार रिचार्ज किया जा सकता है?

लिथियम आयन बैटरी का औसत जीवन काल लगभग 6 वर्ष तक होती है जिसमे लगभग 600 से 700 चार्ज चक्र शामिल होते है.

Leave a Comment