जाने लिथियम बैटरी कितने प्रकार की होती है और इसकी विशेषता क्या है

आज के समय में लिथियम आयन बैटर का चलन बहुत ज्यादा है. लिथियम बैटरी का उपयोग स्मार्ट फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रिक वाहनों आदि में होता है तथा यह एक प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी है जो नकारात्मक ( Anode ) और सकारात्मक ( Cathode ) इलेक्ट्रोड के बीच चलने वाले लिथियम आयनो द्वारा चार्ज और डिस्चार्ज की जाती है. इस बैटरी को लोग इस लिए भी खरीदना पसंद करते है की यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है. इसके अलावा इस बैटरी की मुख्य विशेषता है की यह Charging और Discharging के सिद्धांत पर काम करती है.

यदि आप भी नई लिथियम बैटरी खरीदना चाहते है तो फिर आपको इसके सभी प्रकार की लिथियम बैटरी की जानकारी होना चाहिए. ताकि आप चयन कर सके की आपके उपयोग के लिए कौनसी बैटरी बेस्ट होगी. जब भी आप नई लिथियम बैटरी खरीदने के बारे में सोचे, तो आपको इस बात पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए की आपको हमेशा अच्छी कंपनी तथा अच्छी ब्रांड वाली बैटरी ही खरीदे. क्योंकि अच्छी ब्रांड वाली बैटरी लंबे समय तक चलती है.  

लिथियम आयन बैटरी के प्रकार

लिथियम बैटरी मुख्य रुप से 6 प्रकार की होती है, जो इस प्रकार है:

1. लिथियम आयन फॉस्फेट

लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी में Cathode समाग्री के रूप में फॉस्फेट तथा Anode के रूप में ग्रेफाइट कार्बन इलेक्ट्रोड का उपयोग होता है. इस लिथियम आयन बैटरी के कई सारे फायदे है जो बड़ी मात्रा में बिजली की आवश्यकता वाले अनुप्रयोगों के लिए सबसे लोकप्रिय है.

2. लिथियम कोबाल्ट ऑक्साइड

लिथियम कोबाल्ट ऑक्साइड बैटरियों में उच्च विशिष्ट ऊर्जा लेकिन कम विशिष्ट शक्ति होती है तथा उच्च लोड अनुप्रयोगों में अच्छा प्रदर्शन नही करते है परंतु लंबी अवधि तक बिजली प्रदान कर सकते है.

3. लिथियम निकेल मैंगनीज कोबाल्ट

इस प्रकार की बैटरी Cathod में उपयोग किए जाने वाले तीन मुख्य तत्वों के लाभों को तोड़ती है जैसे की निकल. कोबाल्ट और मैगनेज आदि.

4. लिथियम मैंगनीज ऑक्साइड

इस तरह की बैटरी में Cathod समाग्री के रूप में लिथियम मैगनीज ऑक्साइड का उपयोग किया जाता है.

5. लिथियम निकेल कोबाल्ट एल्यूमिनस ऑक्साइड

लिथियम निकेल कोबाल्ट एल्यूमिनस ऑक्साइड बैटरी अच्छी विशिष्ट शक्ति और लंबे जीवनचक्र के साथ उच्च विशिष्ट ऊर्जा प्रदान करती है.

6. लिथियम टाइटेनेट

लिथियम टाइटेनेट बैटरी Anode में ग्रेफाइट को लिथियम टाइटेनेट से बदल देती है और Cathod रसायन के रूप में LMO या LMC का उपयोग करती है.

भारत मे कौनसी कंपनी लिथियम बैटरी बनाती है?

हमारे देश में ऐसी कई कंपनी है जो की लिथियम बैटरी बनाती है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • टाटा पावर
  • एवीएन बैटरी
  • एलसेट्रोनिक्स कॉपरेशन ऑफ इंडिया
  • एस.एम.आर.आई लिमिटेड
  • कंटेम्परेरी एंपेरिक्स टेक्नोलॉजी कम्पनी लिमिटेड
  • एक्सीकॉम टेली सिस्टम्स लिमिटेड
  • ग्रीनटेक मोटर्स एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • एलजी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड
  • लूम सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • ओकाया पावर लिमिटेड

कौनसी लिथियम बैटरी सबसे अच्छी होती है?

यदि सबसे अच्छी लिथियम बैटरी की बात करे तो, वह एक्साइट ब्रांड की बैटरी है. एक्साइट बैटरी भारत में नंबर वन ब्रांड बैटरी है तथा लोग इस ब्रांड पर बहुत ज्यादा भरोसा करते है.

क्योंकि यह लंबे समय तक चल सकती है. बता दे, एक्साइट कंपनी की लिटियम बैटरी अन्य ब्रांड की बैटरी से थोड़ी महंगी जरूरी होती है पर यह टिकाऊ होती है.

लिथियम बैटरी की क्या क्या विशेषताए है?

लिथियम बैटरी की कई विशेषताएं होती है परंतु मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई है.

  • लिथियम बैटरी में अधिक ऊर्जा क्षमता होती है जिससे बैटरी लंबे समय तक चल सकती है.
  • बैटरी को चार्ज करने में कम समय लगता है और इसका बैटरी पिकअप भी अच्छा होता है.
  • लिथियम बैटरी अधिक Charge & Discharge Cycle के साथ लंबे समय तक चल सकती है.  

Related Posts:

FAQs

Q. लिथियम बैटरी कितने दिन चलती है?

जानकारी के लिए बता दे, लिथियम बैटरी लगभग 8 से 10 वर्ष से भी अधिक चल सकती है, इसमें 3500 से 5500 से अधिक बार Charge & Discharge चक्र होते है.

Q. लिथियम बैटरी से क्या नुकसान है?

लिथियम बैटरी आमतौर पर तो सुरक्षित है परंतु अत्यधिक गर्मी होने के कारण थोड़ा खतरा हो सकता है. अधिक तापमान के कारण इसमें विस्फोटक हो भी सकता है.

Q. लिथियम बैटरी इतनी महंगी क्यों होती है?

लिथियम बैटरी काफी महंगी होती है क्योंकि इसमें लिथियम धातु का उपयोग अधिक होता है और लिथियम काफी महंगा होता है. जिसके कारण लिथियम बैटरी मंहगी होती है.

Q. लिथियम बैटरी से कार कितने किलोमीटर तक चल सकती है?

लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली कार एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 500 से 600 किलोमीटर तक चलती है.

Q. लिथियम बैटरी में क्या होता है?

लिथियम आयन बैटरी में एनोड, कैथोड, विभाजक, इलेक्ट्रोलाइट होती है, जो बैटरी को stable बनाने एवं उसका चार्ज अधिक समय तक चलाने में मदद करता है.

Leave a Comment