मोबाइल की बैटरी फूल जाए तो क्या करें: जाने बैटरी फूलने से बचाव के बेहतरीन तरीके

बैटरी, मोबाइल का एक महत्वपूर्ण भाग है, परंतु मोबाइल बैटरी एक समय के बाद जब इसकी Charging or Discharging Cycle पूरी हो जाती है, तो यह खराब होने लगती है या फिर बैटरी फूलने लग जाती है. यदि आप बैटरी फूलने वाली समस्या से राहत चाहते है तो आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी को फॉलो करना चाहिए. इससे आपकी मोबाइल बैटरी नही फूलेगी और Long Life Battery Service होगी. 

मोबाइल की फूली हुई बैटरी निश्चित रूप ही चिंता का कारण है क्योंकि यह आमतौर पर बैटरी खराब होने की ओर इशारा करती है तथा रासायनिक प्रतिक्रिया के स्वरूप, बैटरी कोशिकाएं ज्वलनशील गैस छोड़ती है. इसके अलावा बैटरी का फूलना चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि बैटरी फुल जाने से बैटरी में रासायनिक प्रतिक्रिया होती है जिसके कारण से आपकी मोबाइल बैटरी फट भी सकती है. इससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है. इसीलिए जब आपके मोबाइल की बैटरी फूल जाए तो इसे तुरंत ही बदलवा लेना चाहिए.

मोबाइल बैटरी फुलने के कारण

मोबाइल बैटरी फूलने के कई कारण हो सकते है परंतु हमने नीचे कुछ प्रमुख कारणों की विस्तार जानकारी दी है.

  • जब हम मोबाइल को ज्यादा समय तक चार्ज पर ही छोड़ देते है तो बैटरी पूरी चार्ज होने के बाद फिर Overcharging होने लग जाती है. Overcharging से भी मोबाइल बैटरी फूल सकती है क्योंकि इससे बैटरी के अंदर गैस का निर्माण होता है जिसके कारण बैटरी फूलने लग जाती है.
  • जब आप अपने मोबाइल में Game या कोई अन्य बड़ी Application का उपयोग करते है तो इससे आपकी मोबाइल बैटरी Overheat होती है और मोबाइल को भी पूरी तरह से गर्म कर देती है. Battery Overheat के कारण भी मोबाइल बैटरी फूल सकती है.
  • जब आपकी बैटरी अत्यधिक पुरानी हो जाती है तब भी यह बैटरी फूलने लग जाती है, ऐसे में आपको इस पुरानी बैटरी को बदल लेना चाहिए.   

मोबाइल की बैटरी फूल जाए तो क्या करना चाहिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे, मोबाइल बैटरी फूलने की स्थिति में आपको सावधानी बरतना चाहिए क्योंकि मोबाइल बैटरी का फूलना एक गंभीर समस्या है जो बैटरी के फटने का खतरा पैदा कर सकती है.

इसीलिए आपको तुरंत ही उस फूली हुई बैटरी को अपने मोबाइल से निकाल देना है और मोबाइल की बैटरी को बिना कुछ सोचे समझे उसे एक ऐसी जगह फेंक दे जहा से उसके फूटने पर भी किसी का नुकसान न हो.

इसके अलावा आपको मोबाइल की बैटरी फूलने पर आपको उसको बदलना लेना चाहिए क्योंकि फूली हुई बैटरी को इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. आपको फूलने पर कभी-भी डब्लीकेट बैटरी का उपयोग नही करना चाहिए तथा आपको ओरिजनल अच्छी ब्रांड वाली बैटरी का ही उपयोग करे.

मोबाइल बैटरी फुलने से कैसे रोके?

यदि आप चाहते है की आपके मोबाइल की बैटरी न फूले तो आपको इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए, जो की नीचे पॉइंट्स में दिए हुए है.

  • मोबाइल को कभी भी लंबे समय तक चार्ज पर न रखे तथा मोबाइल बैटरी को कभी भी Overcharging न होने दे, क्योंकि बैटरी फूलने का एक कारण Overcharging भी है.
  • मोबाइल को कभी भी तेज धूप या फिर किसी गर्म स्थान पर न रखे क्योंकि इससे बैटरी गर्म हो जाती है और बैटरी में Reaction चालू हो जाती है. जिसके कारण से बैटरी फूलने लगती है.
  • आपको अपनी मोबाइल बैटरी को समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए, यदि बैटरी फूलने के लक्षण दिखे तो इसे तुरंत बदल ले.

FAQs

Q. मुझे कैसे पता चलेगा की मेरा फोन फट जाएगा?

जब आपकी मोबाइल बैटरी फूलने लगेगी तो आपके मोबाइल के कवर का शेप बदल जाएगा वह उठा उगा दिखाई देगा. इसके अलावा, कुछ चटकने की आवाज या फिर प्लास्टिक तथा रसायनों के जलने की गंध आ सकती है या फिर उपकरण बहुत बार गर्म हो सकता है.

Q. मोबाइल बैटरी फूलने से क्या होगा?

जानकारी के लिए बता दे, मोबाइल बैटरी फूलने से बैटरी में गैस बनने लगती है जीके कारण से यह फट सकती है जिससे आग भी लग सकती है.

Q. बैटरी ब्लास्ट होने का कारण क्या है?

बैटरी ब्लास्ट होने के कई कारण हो सकते है. परंतु इनमे से बाहरी शॉर्ट सर्किट एक महत्वपूर्ण कारण होता है. इसलिए, जब मोबाइल बैटरी फूलने लगे तो, उसे जल्द जल्द बदलवा ले, ताकि फटने की समस्या से बच सके.

सम्बंधित पोस्ट:

फोन की बैटरी खराब हो जाए तो क्या करें – बैटरी प्रॉब्लम से ऐसे पाए छुटकारा
फोन को रातभर चार्ज करने से क्या होता है
जियो फोन की बैटरी फूल जाए तो क्या करे
मोबाइल की बैटरी जल्द खत्म हो जाए तो क्या करे
मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण और इससे जुडी सभी डिटेल्स जा
आईफोन मोबाइल की बैटरी कितने दिन चल सकती है

Leave a Comment