यदि आप किसी प्रकार की बैटरी जैसे इन्वर्टर बैटरी, कार बैटरी आदि का उपयोग करते है. और आप चाहते है की आपकी बैटरी लंबे समय तक चले तो फिर आपको उस बैटरी की देखभाल अच्छे से करने के साथ-साथ आपको उसकी चार्जिंग प्रक्रिया पर भी विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि यदि आप चार्जिंग करते समय सही प्रक्रिया को फॉलो नही करते है तो इससे आपकी बैटरी की लाइफ कम हो सकती है.
बैटरी सामान्य तौर पर 24, 12, 9 और 6 वोल्ट की ही होती है. कई लोग ऐसे होते है जिन्हे चार्जिंग करने की प्रक्रिया का ध्यान बिलकुल भी नही होता है. यदि आपको भी इन बैटरीयों की चार्जिंग प्रक्रिया का कोई आइडिया नही है तो फिर आप लेख की मदद से चार्जिंग प्रक्रिया के बारे जानकारी प्राप्त होगी, जो बैटरी के हेल्थ को सुरक्षित रखने में मदद करेगा.
बैटरी चार्ज करने की तरीका जाने
बैटरी चार्ज करने का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि किस प्रकार की बैटरी चार्ज करना हैं. सामान्य रूप से निम्न प्रक्रिया को उपयोग कर बैटरी चार्ज किया जाता है.
- सबसे पहले बैटरी को चार्ज करने के लिए ठंडी जगह पर रखे, ताकि बैटरी ज्यादा गर्म ना हो.
- बैटरी के साथ आए चार्जर का उपयोग कर चार्ज करे.
- ध्यान दे, मौजूदा समय में बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग लगा रहता है. यदि आपके बैटरी में प्लग सिस्टम नही है, तो (+) और (-) टर्मिनल को अच्छे से कनेक्ट करे.
- बैटरी को चार्जर से कनेक्ट करने के बाद चार्जर के प्लग को बोर्ड में लगाए और स्विच ऑन करे.
- आपका बैटरी कितने घंटे में चार्ज होता है, उसके अनुसार उतने समय तक चार्ज होने दे.
- बैटरी चार्ज होने के बाद उसे बिजली कनेक्शन से अलग कर दे.
- यदि आपका बैटरी गर्म होने लगे तो पॉवर कनेक्शन बंद कर दे. यदि बैटरी खराब होने की स्थिति में हो, तो उसे बदल दे. नही तो बैटरी ब्लास्ट भी हो सकती है.
24 वोल्ट की बैटरी चार्ज कैसे करे
24 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा, इन पॉइंट्स को फॉलो कर आप आसानी से 24 वोल्ट बैटरी को चार्ज कर सकते है.
- 24 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 24 वोल्ट के चार्ज की जरूरत पड़ेगी.
- इसके बाद आपको Charger के साथ आए हुए Clips को बैटरी के सही Polarity के साथ जोड़े देना है.
- Clips को जोड़ने के बाद आपको अपनी बैटरी के अनुसार, चार्जर पर उच्च और निम्न Voltage को Setting/Set कर लेना है.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको Charge को अपने घर के Main Board में लगा देना है और Switch चालू कर देना है.
- अब आपकी बैटरी चार्ज होने लगेंगे, बता दे आपकी बैटरी के आकार और स्थिति के आधार पर चार्जिंग का समय विभिन्न हो सकता है.
- इस तरह से आप अपनी 24 वोल्ट की बैटरी को सरलता से चार्ज कर सकते है.
Note: जब बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाए तब आपको चार्जर को बंद कर देना है और चार्जर के Clips को बैटरी से हटा देना है.
12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कैसे करे
अगर आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करते है तो फिर आप आसानी से अपनी 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज कर सकते है, जानकारी कुछ इस प्रकार से है.
- 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बैटरी को Volt Meter से चेक कर लेना है.
- यदि Volt Meter पर 12 Voltage से कम Unit आती है तो इसका मतलब है की आपकी बैटरी Discharge है.
- इसके बाद आपको एक ऐसा Adapter लेना है जिसका Output Voltage 12 Volt हो. यदि आपको इसे चेक करना है की आपको Adapter कितने वोल्ट का है, तो इसके लिए अपको Adapter को Main Current में लगा देना है और फिर आपको इसे Volt Meter से अटैच कर देना है.
- यदि Volt Meter पर 12 वोल्ट से अधिक यूनिट आती है तो फिर आप इसे 12 बोल्ट बैटरी को चार्ज करने में उपयोग ले सकते है.
- इसके बाद यदि हम चार्जिंग प्रक्रिया की बात करे तो, आपको अपने Adapter में 2 Terminal दिखाई देंगे एक Positive और दूसरा Negative.
- Adaptor के Positive Terminals को बैटरी के Positive Terminals के साथ Connect कर देना है और Adaptor के Negative Terminals को बैटरी Negative Terminals के साथ अटैच कर देना है.
- जब Adaptor में Red Light जलने लगे तो आप समझ जाए की आपकी बैटरी Charge Mode पर है.
9 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने की प्रक्रिया?
9 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को विशेष रूप से फॉलो करना होगा ताकि आप आसनी से बैटरी चार्ज कर सके.
- 9 बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले बैटरी के दोनो टर्मिनल को अच्छे से वायरिंग कर लेना है यानी आपको Positive और Negative दोनो Terminal पर एक- एक Wire अटैच कर देना है.
- इसके बाद आपको 24 वोल्ट के इन्वेंटर के साथ बैटरी के दोनो टर्मिनल को जोड़ देना है और 12 वोल्ट करेंट सप्लाई कर देना है.
- इसके बाद आपको बैटरी को एक बार वोल्ट मीटर लगाकर चेक कर लेना है अगर वोल्ट मीटर पर 12 वोल्ट यूनिट आती है तो फिर कोई प्रोब्लम नही है, आपकी बैटरी सही से चार्ज हो रही है.
- 2 से 4 मिनट के बाद आपको बैटरी को निकाल लेना है और फिर दोबारा से आपको इसे वोल्ट मीटर से चेक कर लेना है.
- इस तरह से आप 9 वोल्ट की बैटरी आसानी से चार्ज कर सकते है.
6 वोल्ट की बैटरी को चार्ज कैसे करे
6 वोल्ट की बैटरी को भी चार्ज करना बड़ा ही आसान है परंतु इसके लिए अपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.
- 6 बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले बाजार से 6 वोल्ट का एलिमिटर या Transformer ले लेना है.
- इस एलिमिटर के 2 Terminals को main board में अटैच कर देना है और बचे 3 टर्मिनल को बैटरी से अटैच कर देना है.
- 3 टर्मिनल तार में से Side के दोनो वायर में Diode लगा देना है और बीच वाले वायर को छोड़ देना है.
- एलिमिटर के Positive terminals को बैटरी Positive टर्मिनल के साथ अटैच कर देना है और फिर एलिमिटर के Negitive टर्मिनल को बैटरी के negetive टर्मिनल के साथ अटैच कर देना है.
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको अपने Main Switch को ON कर देना देना है.
- अब आपकी बैटरी चार्ज होने लग जाएगी.
बैटरी चार्ज करते समय किन-किन बातों को ध्यान मे रखना चाहिए?
आपकी जानकारी के लिए बता दे, बैटरी चार्ज करते समय हमे कई बातो को ध्यान में रखना चाहिए इसके चकते हमने प्रमुख सावधानी की जानकारी पॉइंट्स में दी है.
- बैटरी चार्ज करते समय आपको बैटरी के वोल्ट के अनुसार ही एडॉप्टर का उपयोग करे.
- एडॉप्टर को बैटरी के साथ अटैच करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की Positive और Negative दोनो टर्मिनल आपस में न मिले.
- बैटरी चार्जिंग के दौरान एडॉप्टर और बैटरी को जांचते रहे है यदि ज्यादा गर्म हो जाए तो आपको इसे थोड़ी देर बंद कर देना चाहिए.
- ध्यान रखे बैटरी को हमे फुल चार्ज न करे क्योंकि Overflow की स्थिति आने पर बैटरी की लाइफ पर प्रभाव पड़ता है.
FAQs – बैटरी चार्ज करने का तरीका
जी नहीं आप 12 वोल्ट की बैटरी 10 वोल्ट के चार्जर से चार्ज नही कर सकते है इसके लिए आपको 14 वोल्ट के चार्जिंग की आवश्यकता होगी.
12 वोल्ट की बैटरी की औसत क्षमता 4000 से 8000 वाट हो सकती है, यह बैटरी ज्यादातर कार में ही उपयोग होती है.
आमतौर पर 12 वोल्ट की बैटरी लगभग 30 से 45 अपीयर की आपूर्ति करती है.
सम्बंधित पोस्ट: