इलेक्ट्रिक कार में मोटर और बैटरी का महत्वपूर्ण रोल होता है तथा इसके बिना इलेक्ट्रिक कार का चलना संभव ही नही है. इलेक्ट्रिक कार आपको फ्यूल कार से काफी सस्ती पड़ती है. क्योंकि इसमें आपको पेट्रोल या फिर डीजल की आवश्यकता नही होती है. इसमें केवल आपको बैटरी को चार्ज करके चलाना होता है. परंतु कुछ समय के अंतराल के बाद आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलवाना आवश्यक होता है. क्योंकि इसकी बैटरी एक समय के बाद खराब हो ही जाती है जो की आपके उपयोग पर निर्भर होता है.
अगरआपकी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खराब हो गई है तो फिर आपको बैटरी रिप्लेसमेंट कराना जरूरी हो जाता है परंतु कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हे नही पता होता है की इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदलने में लगभग कितना खर्च आता है? इलेक्ट्रिक कर बैटरी को बदलने में लगभग वाहन की कीमत का 30-35% खर्च आता है. उदाहरण के लिए यदि कर की प्राइस 10 लाख रूपये है, तो बैटरी बदलने का खर्च 3 से 3.5 लाख रूपये होगा.
इलेक्ट्रिक कार बैटरी को बदलने में कितना खर्च आता है- पूरी जानकारी
इलेक्ट्रिक कार बैटरी में खर्च की बात करे तो, इसमें सबसे ज्यादा नई बैटरी खरीदें में ही होता है. यह खर्च आपकी बैटरी ब्रांड और कार मॉडल्स पर निर्भर करता है. जब भी अपनी इलेक्ट्रिक कार में नई बैटरी लगवाए तब आपको अपनी पुरानी बैटरी भी वही कटवा देनी चाहिए. यह पुरानी बैटरी वह कम पैसे में रख लेते है जिससे आपका खर्चा कम हो जाएगा और नई बैटरी कार में लगा देते है.
ध्यान दे, इलेक्ट्रिक कार बैटरी का खर्च कार के मॉडल और बैटरी की क्वालिटी पर निर्भर करता है. आमतौर पर, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत कार की कीमत का 30-35% होता है. उदाहरण के लिए, यदि इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये है, तो उसकी बैटरी की कीमत 6 से 7.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
इलेक्ट्रिक कार बैटरी के कीमत के अलावा, मजदूरी भी लगता है, जो कुल कीमत का 5-15% तक होता है. यदि बैटरी का बैटरी की कीमत 1 लाख रूपये है, तो उसे लगाने का खर्च 1 लाख 10 हजार रूपये तक हो सकता है.
इलेक्ट्रिक कार बैटरी को बदलने में लगने वाला खर्च
बैटरी की कीमत | कार के कीमत का 30-35% |
मजदूरी | 5-15% |
अन्य खर्च | 2-5% तक |
कुल खर्च | 2.5-4 लाख रूपये तक |
ध्यान दे, बैटरी का खर्च | कार्ड के मॉडल और क्वालिटी पर निर्भर करता है. |
इलेक्ट्रिक कार मे कौन सी बैटरी लगती है और उसका खर्च
इलेक्ट्रिक कारों में कई तरह की बैटरी लगती है, परंतु सबसे प्रमुख तरीके से इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम आयन होती है. यह बैटरी तकनीकी उन्नति, उच्च ऊर्जा दक्षता और लंबे समय तक चलने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है. लिथियम आयन बैटरी का उपयोग बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों में होता है जो इनके सुरक्षित चालन और तेजी से चार्जिंग की संभावनाओं के कारण लोकप्रिय हो रहे है.
लिथियम आयन बैटरी ऊर्जा भंडारण की दृष्टि से भी सबसे बेहतर है जबकि लिथियम आयन पॉलिमर बैटरी हल्की है तथा सुरक्षित डिजाइन के साथ आती है. इस बैटरी को लगाने में खर्च लगभग 2 से 5 लाख रूपये की बिच होता है. इसलिए, लगाने से पहले बैटरी के सन्दर्भ में पूरी जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है.
इलेक्ट्रिक कार बैटरी बदलने के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बिंदु
ध्यान दे, इलेक्ट्रिक कार बैटरी को बदलने से पहले, यह सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है कि बैटरी खराब है या नहीं. इसलिए, निम्न प्रकार की समस्या आपके बैटरी के साथ होने पर उसे बदल सकते है.
- बैटरी की बैकअप में कमी आना
- बैटरी को चार्ज करने में अधिक समय लगना
- बैटरी की क्वालिटी दिन व दिन खराब होना
- आवश्यकता से अधिक बैटरी का गर्म होना, आदि.
- यदि आपको किसी प्रकार की कोई शिकायत समझ नही आ रहा है, तो कार को गैराज में ले जाए, और उसकी समस्या के बारे में पता करे.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने साल चलती है
बता दे, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की उम्र उसके उपयोग तथा तकनीकी विशेषताओ पर निर्भर करती है. पर भी समन्यताः एक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी का जीवनकाल लगभग 5 से 8 वर्ष तक हो सकता है परंतु यह बैटरी उसके संरक्षण, चार्जिंग पैटर्न और बैटरी प्रौद्योगिकी पर भी निर्भर करती है. इसके अलाव बैटरी की क्षमता और उसका प्रदर्शन समय के साथ घटित हो सकता है, जिससे यात्रा की स्थिति में भी परिवर्तन हो सकता है.
इसलिए इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को आपको नियमित रूप से बैटरी स्वास्थ की निगरानी करना और उचित चार्जिंग प्रणाली का पालन करना महत्वपूर्ण है ताकि उन्हें बैटरी का अधिक समय तक उपयोग करने का लाभ हो सके.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कितने रुपए की आती है
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कीमत विभिन्न कार मॉडल और उसकी तकनीकी विशेषताओ पर निर्भर करती है. समन्यतः इन बैटरी की कीमत लगभग 3 लाख से 12 लाख रुपए तक की हो सकती है.
बैटरी की क्षमता और इसकी दी जाने वाली वारंटी भी मूल्य पर प्रभाव डाल सकती है हालाकि समय के साथ तकनीकी उन्नति और बाजार की प्रतिस्थापना के साथ इन बैटरी की मूल्य स्थिति में सुधार हो रहा है, जिससे इलेक्ट्रिक कार और उनकी बैटरी और भी सामर्थ्यपूर्ण बन रही है.
Note: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर लगभग 8 से 10 वर्ष की वारंटी होती है. यदि इसके अन्दर आपका बैटरी खराब होता है, तो बिना किसी अतिरिक्त लगत के बैटरी रिप्लेसमेंट करा सकते है.
सम्बंधित पोस्ट:
FAQs
यदि इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को फास्ट चार्जर से चार्ज करते है तो फिर यह 2 से 3 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी और वही स्लो चार्जर से इसे 6 से 7 घंटो का समय लग सकता है. इसलिए यदि आपको बैटरी जल्दी चार्ज करना है तो फिर आपको फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी चार्ज करना चाहिए.
जी हां, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी बदली जा सकती है परंतु यह बहुत महंगी होती है तथा इसकी कीमत आपकी बैटरी ब्रांड और कार मॉडल्स पर निर्भर करता है.
इन दिनों इलेक्ट्रिक कार लेना सही है परंतु अभी के समय में यह थोड़ी महंगी आ रही है, इस लिए इसे लोग नही ले पाते है परंतु आने वाले समय में लोग इस कार लेना पसंद करेंगे क्योंकि पेट्रोल डीजल एक समय के बाद खत्म हो जाएगा.
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ एक चार्जर आता है, उससे ही आपको चार्ज करना चाहिए. इसके अलावा आप किसी चार्जिंग पॉइंट्स पर ले जाकर भी चार्ज कर सकते है.