12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की कीमत – चार्जर खरीदते समय भूलकर भी गलती ना करें

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर का इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है. अगर आपके पास भी 12 वोल्ट की बैटरी है, तो आप को अच्छे चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार हमें चार्जर तो खरीदना होता है, लेकिन उसकी जानकारी ही नहीं होती है कि चार्जर कितने का आता है और कहां से चार्जर खरीदना है.

आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की कीमत और बैटरी चार्ज करने के लिए कौन सा बेस्ट चार्जर है, जानकारी देने वाले हैं. ताकि आप भी बैटरी चार्जर खरीद कर अपनी बैटरी को चार्ज कर सके.

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर प्राइस लिस्ट

12 Volt Battery Charger CompanyPrice Range
Foxsur2,900 से 5,000 रुपये
ELISBURRY1,000 से 3,000 रुपये
Generic2,000 से 3,500 रुपये
DigiTronix780 से 2,000 रुपये
NHP1,600 से 3,000 रुपये
STHIRA1,700 से 4,500 रुपये
RASHRI ; One For All699 से 1,500 रुपये
UNITRAK1,800 से 3,700 रुपये
Sukriti Power Industry3,000 से 5,000 रुपये

ध्यान दे Exide, Amaron, Luminous, Tata Green Batteries आदि की 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की कीमत 500 से 5000 रुपये तक होता है.

Also Read: इन्वर्टर बैटरी की कीमत

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर को अगर आप लेना चाहते हैं, तो कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें.
  • आज के समय में काफी सारी कंपनियां है, जो 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर को बना रही हैl लेकिन कुछ कंपनियों के चार्जर अच्छे नहीं होते हैं.
  • इसलिए अगर आप ऑनलाइन चार्जर खरीद रहे है,तो फीडबैक और रिव्यू चेक करने के बाद चार्जर को खरीदें.
  • कई बार सस्ते चार्ज के चक्कर में काफी खराब क्वालिटी का चार्जर ले लेते हैं और फिर बाद में वह कुछ दिन बाद ही खराब हो जाता है.
  • तो आप क्वालिटी के आधार पर चार्ज को खरीदें. अच्छा चार्ज खरीदेंगे, तो वह सालों साल चलेगा और उसमें आपको वारंटी भी मिल सकती है.
  • आपकी बैटरी कैसी है, कौन सी कंपनी की है और कितनी पावर की है. पहले यह जानकारी अच्छे से जाने और उसके बाद उसी हिसाब से चार्ज को ऑर्डर करें या फिर चार्ज को खरीद कर लाएं.

चार्जर की विशेषता

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर में कई तरह की विशेषताएं होती है. इसलिए, आपको भी निम्न विशेषता के बारे में पता होना चाहिए, जो आपके बैटरी को सुरक्षा प्रदान करती है.

  • ऑटो कट ऑफ: यह सुविधा बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने के बाद चार्जिंग को बंद ओवर charged होने से बचाता है।
  • ओवरचार्ज सुरक्षा: यह सुविधा बैटरी को ओवरचार्ज होने से बचाती है।
  • डिस्चार्ज सुरक्षा: यह सुविधा बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचाती है।

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर ब्रांड – कंपनी

भारत के कई ऐसे कंपनिया है, जो बैटरी चार्जर बनाती है, जिसका चार्जर दुसरे के मुकाबले अच्छा माना जाता है, वैसे ब्रांड निम्न प्रकार है.

  • लक्स
  • ड्यूराब्लैक
  • वोल्टेज
  • आर्टिक
  • एम्पियर, आदि.

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की कीमत क्या हो सकती है?

सामान्य तौर पर 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर की शुरुआत 300 रूपये से हो जाती है। अगर आप अच्छी कंपनी का 12 वोल्ट की बैटरी का चार्जर लेंगे, तो आपको 1500 या 2000 रुपए से ज्यादा का भी चार्ज पड़ सकता है।

अगर आप को जानकारी नहीं है कि किस कंपनी का चार्ज लेना बेहतर होगा। तो आप ऑनलाइन 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर को सर्च कर सकते हैं।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर के लिए काफी सारे ऑप्शन नजर आएंगे।

आप अपने बजट के अकॉर्डिंग और अपनी जरूरत के अकॉर्डिंग 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर को खरीद सकते हैं।

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर कहां से खरीद सकते हैं?

  • 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों में से किसी भी जगह से खरीद सकते हैं।
  • अगर आप ऑनलाइन 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर खरीदते हैं, तो आपको ऑनलाइन कुछ डिस्काउंट या अन्य ऑफर भी मिल सकता है। जो कि ऑफलाइन आपको नहीं मिलेगा।
  • इसलिए आप ऑनलाइन 12 वोल्ट की बैटरी चार्ज अमेजॉन, फ्लिपकार्ट व अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं।

Note: चार्जर की विशेषता, क्षमता, सिक्यूरिटी, कीमत आदि का आकलन करने के बाद ही चुने या खरीदे.

12 वोल्ट की बैटरी की कीमतबैटरी खराब होने के कारण
12 वोल्ट की बैटरी चार्ज करने की तरीकासबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी

सामान्य प्रश्न FAQs

Q. 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर किस काम आता है?

12 वोल्ट की बैटरी चार्जर का इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है. बेहतर चार्जर के उपयोग से अपने बैटरी का लाइफ बढ़ा सकते है.

Q. 12 वोल्ट बैटरी चार्जर प्राइस कितना है?

किसी भी 12 वोल्ट बैटरी चार्जर प्राइस 500 रूपये से 5000 रूपये तक हो सकता है. ध्यान दे, चार्जर की क्षमता जितना अधिक होगा, कीमत भी अधिक हो सकता है. इसलिए, अपने जरुरत के अनुसार चार्जर को सेलेक्ट करे.

Q. बैटरी चार्जर लेने से पहले क्या देखना चाहिए?

बैटरी चार्जर लेने से पहले उसका ब्रांड और रिव्यु देखना चाहिए. उसके बाद चार्जर की क्वालिटी, Capacity, Manufacture आदि की डिटेल्स पता कर ही लेना चाहिए, ताकि वो आपके बैटरी के लिए अच्छा हो.

Q. 12 वोल्ट का चार्जर कितने रुपए का आता है?

12 वोल्ट बैटरी का चार्जर 500 से 5,000 रूपये के बिच आता है. यदि आप किसी अच्छे ब्रांड की चार्जर लेते है, तो उसके वारंटी के अनुसार कीमत अधिक भी हो सकता है.

Leave a Comment