जितने भी घरों में इन्वर्टर बैटरी होता है उनमें से लगभग 55 से 60 फीसदी लोग ऐसे होते है, जिनको इन्वर्टर बैटरी गर्म होने की समस्या आती है. लेकिन उन्हें इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का सही कारण पता नही चल पाता है. इसलिए, इस समस्या को हमने बारीकी से समझ कर आपके लिए यह लेख तैयार किया गया है ताकि आपको इस समस्या का हल मिल सके.
आपने कई बार देखा होगा की जिस इन्वर्टर बैटरी का आप उपयोग करते है. वह कम समय में ही अधिक गर्म हो जाती है और कई बार तो उस इन्वर्टर बैटरी में से जलने की बदबू भी आने लग जाती है. परंतु इन्वर्टर बैटरी गर्म होना या फिर इन्वर्टर बैटरी में से जलने की बदबू आना सही नही है बल्कि यह किसी खतरे से कम नही है. अगर आपकी इन्वर्टर बैटरी थोड़ी हल्की सी गर्म होती है तो ठीक है परंतु ज्यादा गर्म नही होना चाहिए. आइए इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण जानते है:
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने का कारण जाने
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने के कई कारण हो सकती परंतु हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण कारणों की जानकारी विस्तार से दी है. जो की कुछ इस प्रकार से है.
- Overcharging: इन्वर्टर बैटरी को ज्यादा समय तक चार्ज पर लगाने के कारण से इन्वर्टर बैटरी गर्म होती है परंतु इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नई इन्वर्टर बैटरी ब्रांड में यह Auto Cut System होता है.
- Maintain Distilled Water: आपको समय-समय पर बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर डालना होगा क्योंकि समय पर पानी नही डालने पर भी इन्वर्टर बैटरी गर्म हो जाती है.
- सही चार्ज का उपयोग: इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करते समय आपको इसके ही चार्जर से चार्ज करना है. इसके चलते यदि आप किसी अन्य चार्जर से इन्वर्टर बैटरी चार्ज करते है तो इससे चार्ज होने में समय लगेगा और बैटरी भी गर्म होगी.
- उचित तापमान स्थान पर बैटरी रखे : जिस स्थान आप इन्वर्टर बैटरी रख रहे है वहा का तापमान लगभग 25 डिग्री तक होना चाहिए.
- इन्वर्टर के पीछे लगा चार्जिंग, अगर बैटरी की क्षमता के अनुसार न हो, तो भी बैटरी गर्म हो सकती है.
- इन्वर्टर बैटरी पर आवश्यकता से अधिक लोड होने से भी बैटरी गर्म हो सकती है.
इनवर्टर बैटरी गर्म होने के लक्षण
किसी प्रकार के बैटरी गर्म होने के कुछ लक्षण होते है, जिसे पहचान कर उसकी सुरक्षा या बचाव कर सकते है.
- बैटरी का तापमान बढ़ जाना
- बैटरी से गर्म हवा निकालना
- बैटरी से गंध आना
यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देताहैं, तो बैटरी का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें और इसे तकनीशियन को दिखाएं या बैटरी को बदले.
इन्वर्टर बैटरी गर्म क्यो हो रही है?
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने के कई कारण हो सकते है, पहले यह सुनिश्चित करे कि इन्वर्टर का वोल्टेज सही हो और उसका उपयोग सही तरीके से हो रहा हो. इसके चलते यदि बैटरी ज्यादा लोड को सही ढंग से नही बना रही है तो यह गर्म हो सकती है. अगर आप चाहते है की आपकी इन्वर्टर बैटरी गर्म न हो तो फिर आपको नियमित रूप से उसकी देख-भाल करना होगा.
इसके अलावा यदि आपका इन्वर्टर बैटरी लंबे समय तक चलता है और बैटरी गर्म रहती है तो फिर इससे बैटरी की कमी या फिर बैटरी खराब हो सकती है तथा उसे बदलना आवश्यक हो जाता है.
यदि आपको फिर भी इस समस्या का समाधान नही मिलता तो फिर आपको किसी तकनीशियन से सलाह लेना चाहिए.
क्या इन्वर्टर बैटरी का गर्म होना नॉर्मल है?
यदि आप लंबे समय तक इन्वर्टर बैटरी का उपयोग कर रहे है तो फिर थोड़ा बहुत बैटरी गर्म होना एक नॉर्मल बात है परंतु यदि बैटरी ज्यादा गर्म हो रही हो तो फिर आपके लिए यह एक खतरे से कम नही है.
इस स्थिति में आपको इस इन्वर्टर बैटरी को जांचने के लिए किसी तकनीक विशेषज्ञ से जरूर संपर्क कर लेना है यही आपके लिए सुनक्षित होगा.
कई बार इन्वर्टर बैटरी ज्यादा गर्म इस लिए भी होती है क्योंकि हम इसमें समय पर पानी नही डाल पाते है. इन्वर्टर बैटरी को समय पर पानी देना जरूरी है अन्यथा यह कम उपयोग में ही अधिक गर्म हो जाती है और इससे इन्वर्टर बैटरी की लाइफ पर भी प्रभाव पड़ता है.
इन्वर्टर बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए तो क्या करे
यदि आपका इन्वर्टर बैटरी ज्यादा गर्म हो जाता है तो फिर आपको इन सभी पॉइंट्स को ध्यान में रखना चाहिए और इनको फॉलो करना चाहिए.
- आपका इन्वर्टर बैटरी बहुत गर्म हो गया है तो फिर आपको इसे सबसे पहले बंद कर देना है और किसी ठंडे स्थान पर रख देना है, जिससे की यह जल्दी ठंडा हो सके.
- इसके अलावा आप चार्जिंग की स्थिति की जांच करे और यदि यह अधिक Power Supply कर रहा है तो इसे कम करवाए.
इन्वर्टर बैटरी गर्म होने से नुकसान क्या है?
बता दे, इन्वर्टर बैटरी के अधिक गर्म होने के कई नुकसान हो सकते है, जिसकी विस्तार जानकारी नीचे दी गई है. जो की कुछ इस प्रकार से है.
- यदि इन्वर्टर बैटरी अधिक गर्म होता है तो इससे उस इन्वर्टर बैटरी की लाइफ कम हो सकती है.
- अधिक गर्म होने से इन्वर्टर बैटरी में परफॉमेंस की कमी आ सकती है अर्थात यह कम समय में ही डिस्चार्ज होने लगेगी.
- इसके अलावा भी इन्वर्टर बैटरी गर्म होने के कई नुकसान हो सकते है.
इन्वर्टर बैटरी को गर्म होने से कैसे बचाएं
यदि आप इन्वर्टर बैटरी को गर्म होने से बचाना चाहते है तो फिर आपको इन्वर्टर बैटरी किसी ठंडे स्थान पर रखनी चाहिए, बैटरी के आस-पास वेलटिलेशन रखे जिससे बहार की हवा अंदर आ सके और बैटरी का तापमान सामान्य रहे.
इसके अलावा आपको इन्वर्टर बैटरी को अधिक लोड के साथ उपयोग करने से बचाना है. क्योंकि ज्यादा यदि इन्वर्टर बैटरी से उपकरण चलाएंगे तो फिर इससे इन्वर्टर बैटरी गर्म होगी.
इनवर्टर बैटरी गर्म होने से बचने के उपाय:
- बैटरी को उतनी ही देर चार्ज करें, जितनी देर तक चार्ज करने की आवश्यकता हो.
- बैटरी से केवल उतना ही करंट लें, जितनी की आवश्यकता हो.
- ओवरचार्जिंग न करे.
- बैटरी को धूप में न रखें और समय-समय पर डिस्टिल्ड पानी डाले.
- बिजली कटने के बाद इन्वर्टर से आवश्यकता के अनुसार बिजली का उपयोग करे. जितना अधिक उपकार इन्वर्टर से जोड़ेंगे उतना ही बैटरी गर्म होगा.
इन्वर्टर बैटरी खराब होने के लक्षण | बैटरी चार्ज करने की प्रक्रिया |
सबसे ज्यादा बिकने वाली बैटरी | इन्वर्टर बैटरी की कीमत |
सामान्य प्रश्न FAQ
यदि आपकी इन्वर्टर बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है तो, फिर आप कूलिंग का उपयोग कर सकते है परंतु आप कूलिंग के बिना भी इन्वर्टर बैटरी ठंडी कर सकते है.
यदि आप इन्वर्टर बैटरी का तापमान कम करना है तो फिर आपको इन्वर्टर बैटरी को तुरंत ही बंद कर देना है और हो सके तो इससे 3 से 4 घंटे तक उपयोग न करे.
यदि आप अच्छी ब्रांड वाले इन्वर्टर बैटरी का चयन करते है तो यह इन्वर्टर बैटरी लगभग 6 से 7 वर्ष तक आसानी से चल जाएगी और इसके चलते यदि आप इसे मेंटेन कर के रखते है तो इससे अधिक भी चल सकता है.
यदि बैटरी गर्म हो रहा है, तो इसका मतलब बहुत सारे हो सकते है. जैसे, बैटरी का पानी खत्म होना, ओवरचार्ज होना, बैटरी का प्लेट डैमेज होना, अधिक लोड बढ़ना, आदि.
इन्वर्टर बैटरी जब ज्यादा गर्म हो जाए, तो पहले उससे दिए गए सभी कनेक्शन को बंद करे. फिर उसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दे. उसके बाद बैटरी की पानी चेक करे. यदि कम है, तो उसे फुल करे और निर्धारित समय के अनुसार चार्ज करे. यदि प्रॉब्लम ठीक होता है, तो अच्छा है अन्यथा किसी दुकानदार से दिखाए.